---Advertisement---

iPhone 17, iPhone 16 और iPhone 16 Pro पर भारी छूट, जानें कहां मिल रही सबसे बड़ी डील

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
iPhone

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

क्या आप भी काफी लंबे समय से एक नया आईफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। क्योंकि, इस वक्त नए और पिछले साल के आईफोन मॉडल्स पर भारी छूट मिल रहा है। ऐसे में एप्पल फैंस के लिए iPhone खरीदने का ये शानदार समय है। क्योंकि कई प्लेटफॉर्म इस लाइनअप पर भारी डिस्काउंट दे रहे हैं। चाहे आप नया वाला iPhone 17 खरीद रहे हों या iPhone 16 Pro ढूंढ रहे हों, ज्यादातर मॉडल्स पर अभी शानदार डील्स उपलब्ध हैं। चलिए इन डील्स के बारे में विस्तार से जानते हैं…

iPhone 17

एप्पल ने सितंबर महीने में iPhone 17 को पेश किया गया था। जिसे 256GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि, Flipkart पर ये डिवाइस 82,900 रुपये की कीमत पर मिल रही है, जो इसकी ओरिजिनल कीमत है। इसके अलावा, यह प्लेटफॉर्म कई बैंक और क्रेडिट कार्ड पर 4000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रहा है जिससे आप इस डिवाइस को काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डिवाइस में दो 48MP सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में Apple A19 प्रोसेसर और सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है।

iPhone 16

खास बात यह है कि,पिछले साल का iPhone 16 भी इस समय काफी कम कीमत में मिल रहा है। बता दें कि, Flipkart पर डिवाइस का 128GB वेरिएंट इस समय केवल 62,999 रुपये में मिल रहा है, जो इसकी ओरिजिनल लॉन्च कीमत से 79,900 रुपये सस्ता है। डिवाइस पर Flipkart SBI क्रेडिट कार्ड से 5% तक का कैशबैक भी मिल रहा है। फोन में एप्पल का A18 प्रोसेसर है और इसमें सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। डिवाइस में 48MP प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है।

iPhone

iPhone 16 Pro

पिछले साल का ये प्रो मॉडल भी Flipkart पर इस समय केवल 1,14,999 रुपये में मिल रहा है। हालांकि, इस फोन का ओरिजिनल प्राइस 1,19,900 है। लेकिन, अगर आप फोन को बिगबास्केट से मांगते हैं इसकी कीमत मात्र 1,03,990 रुपये पड़ेगी। जो इसे एक बेस्ट डील में से एक बना देता है। हैंडसेट 128GB इंटरनल स्टोरेज और एप्पल के A18 Pro चिपसेट मिल जाएगा। वहीं इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 48MP प्राइमरी सेंसर, 48MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलता है।

लेखक की राय

अगर आप लंबे समय से iPhone खरीदने का प्लान बना रहे थे, तो यह समय सबसे सही माना जा सकता है। iPhone 17 जैसे नए मॉडल से लेकर iPhone 16 और 16 Pro तक, सभी पर मिल रही भारी छूट इन्हें पहले से कहीं ज्यादा किफायती बना देती है। दमदार प्रोसेसर, शानदार कैमरा और प्रीमियम डिस्प्ले के साथ ये डील्स एप्पल फैंस के लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: OpenAI एक नया कदम उठाने की तैयारी में। क्या ChatGPT अब म्यूज़िक भी बना सकेगा?

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment