Apple हर साल अपने शानदार फोन को लॉन्च करता रहता है। लेकिन इस बार अपने iPhone 17 को लेकर मार्केट में चर्चा का विषय बन गया है। वहीं आईफोन 17 को लेकर कई लीक सामने आए हैं। जिससे फोन के कलर और डिजाइन के बारे में जानकारी मिली है।
उम्मीद लगाए जा रहा है कि इस साल एप्पल के चार नए मॉडल को लांच किया जा सकता है जिसमें iPhone 17, आईफोन 17 Air, आईफोन 17 Pro और आईफोन 17 Pro Max शामिल हैं।
iPhone 17 के कलर ऑप्शन?
आईफोन 17 series को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत फोटोज वायरल हो रहे हैं। इन फोटो को देखकर यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार आईफोन के फोन पहले की अपेक्षा ज्यादा हल्के और नए कलर्स वाले होंगे।
वहीं दूसरी तरफ इस बार बेस मॉडल iPhone 17 में 6 नए कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। जो कि, ब्लैक, ग्रे, सिल्वर, लाइट ब्लू, लाइट ग्रीन और लाइट पर्पल है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आईफोन 17 Air नए नाम के रूप में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन इसका काम भी बाकी सीरीज से काफी नया और अलग देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं इस मॉडल को भी 4 नए रंगों के साथ लॉन्च किया जाएगा। जो कि ब्लैक, सिल्वर, लाइट गोल्ड और लाइट ब्लू कलर है।
बता दें ,Pro और Pro Max में कुछ अलग रंग देखने को मिल जाएंगे। जैसे कि ब्लैक, ग्रे, सिल्वर, डार्क ब्लू और ऑरेंज है। आपको जानकार हैरानी होगी कि, यह नया ऑरेंज कलर एप्पल के लिए नया बोल्ड चॉइस माना जा रहा है। जो कि फोन को एक बेहतरीन लुक देने वाला है।
iPhone 17 में दिखेगा नया
वहीं जानकारी के अनुसार, Pro मॉडल्स के बैक रियर में Apple का लोगो पहले के मुकाबले थोड़ा नीचे दिख सकता है। वहीं कैमरा मॉड्यूल को पहले से रीडिजाइन किया गया है। इतना ही नहीं अब आपको तीन कैमरा सेंसर सर्कल शेप में देखने को मिल सकता है। और राइट साइड LED फ्लैश और LiDAR सेंसर देखने को मिल सकते हैं।
कंपनी ने फीचर्स को लेकर नहीं दी है कोई जानकारी
लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि, Apple ने अभी तक किसी भी फीचर्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। ऊपर जो भी जानकारी दी गई है। वह सभी सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक है। iPhone 17 सीरीज यूज़र्स के लिए सिर्फ एक नया फोन नहीं है बल्कि एक नया विजुअल और डिजाइन एक्सपीरियंस है।
यह भी पढ़ें: Samsung Tri-Fold Phone की पहली झलक आई सामने, लॉन्च डेट भी हुई लीक