---Advertisement---

Apple का सरप्राइज! iPhone 17 Pro में धमाकेदार अपग्रेड, कीमत में आया बड़ा ट्विस्ट

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
iphone 17 pro double base storage

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Apple का अगला फ्लैगशिप iPhone 17 Pro सितंबर में लॉन्च होने वाला है और लॉन्च से पहले ही फ़ोन से संबंधित बहुत से कयास लगाए जा रहे हैं। अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। ताज़ा लीक के मुताबिक, इस बार कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, लेकिन साथ ही Apple फैंस को डबल बेस स्टोरेज का तोहफ़ा भी मिलेगा।

क़ीमत में देखने को मिलेगी बढ़ोतरी?

iPhone 17 Pro की कीमत को लेकर लीक में जो जानकारी आई है, उसके आधार पर Apple इस बार अपने Pro मॉडल को पिछले साल की तुलना में करीब $50 यानी लगभग ₹4,400 महंगा कर सकता है। अगर ऐसा हुआ, तो अमेरिका में इसकी शुरुआती कीमत लगभग $1,049 (₹91,700) होगी।

भारत में भी इसी के अनुसार प्राइस एडजस्ट हो सकता है, यानी जहां iPhone 16 Pro का बेस वेरिएंट ₹1,19,900 से शुरू होता है, वहीं अब iPhone 17 Pro का शुरुआती दाम करीब ₹1,24,900 हो सकता है।

इसका मतलब यह हुआ कि कीमत थोड़ी बढ़ेगी लेकिन साथ ही आपको बेस स्टोरेज दोगुनी यानी 128GB से 256GB मिल जाएगी।

iphone 17 pro

स्टोरेज अपग्रेड

स्टोरेज अपग्रेड से जुड़ी सामने आई जानकारी के अनुसार, iPhone 17 Pro में इस बार बेस स्टोरेज 128GB से बढ़ाकर 256GB कर दी जाएगी, यानी अब आपको स्टोरेज के लिए एक्स्ट्रा पैसा देने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बिना एक्स्ट्रा पैसे दिए आपको दोगुना स्पेस मिलेगा।

ये बदलाव पहले 2023 में लॉन्च  हुए iPhone 15 Pro Max और iPhone 16 Pro Max में देखा गया था, लेकिन अब पहली बार Pro मॉडल में भी मिलेगा।

256GB स्टोरेज का मतलब है कि आप हाई-रेज़ोल्यूशन वीडियो, 4K रिकॉर्डिंग, बड़े गेम्स और भारी ऐप्स को आसानी से बिना स्टोरेज फुल होने की कोई चिंता किए स्टोर कर पाएंगे।

ध्यान देने वाली बातें

रिपोर्ट्स कि मानें तो, इस साल सिर्फ iPhone 17 Pro ही नहीं बल्कि iPhone 17 सीरीज़ के सभी मॉडल्स की कीमत करीब $50 (लगभग ₹4,400) तक बढ़ सकती है।

इस बढ़ोतरी के पीछे दो बड़े कारण बताए जा रहे हैं, पहला US और China के बीच चल रहा टैरिफ वॉर, जिससे आयात शुल्क बढ़ रहा है। दूसरा कारण स्मार्टफोन के कंपोनेंट्स और मटेरियल की लागत में हुआ इज़ाफा बताया जा रहा है।

अगर ये दावे सही निकलते हैं, तो iPhone 17 Pro और Pro Max की कीमत का अंतर, जो अभी करीब $200 (₹17,500) है, वो इस बार घट सकता है, क्योंकि Pro मॉडल में भी 256GB बेस स्टोरेज आ जाएगी।

कुल मिलाकर iPhone 17 Pro इस साल महंगा जरूर होगा, लेकिन 256GB बेस स्टोरेज के साथ आएगा जो हाई-एंड यूज़र्स के लिए एक बड़ा अपग्रेड है। ये सीरीज लॉन्च से बस एक महीने और दूर है और सबकी नज़रें इस पर हैं कि Apple कीमतों को लेकर क्या फैसला सुनाता है।

यह भी पढ़ें : दिमाग की जंग तेज! Elon Musk के दुश्मन का 7,434 करोड़ का बड़ा दांव

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment