Apple के iPhone 17 Pro Max सीरीज का इंतजार सभी को है। ऐसे में iPhone 17 Pro Max को सितंबर में लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। वहीं इस फोन की बैटरी iPhone 16 Pro Max से बड़ी होगी। यह 5,000mAh वाला Apple का पहला आईफोन हो सकता है।
iPhone 17 Pro Max में मिलेगा तगड़ा प्लेबैक
बात दें कि, टिप्सटर Instant Digital ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट शेयर करके बताया कि, iPhone 17 Pro Max की बैटरी काफी तगड़ी रहें वाली है जो कि 5,000mAh है। इसी के साथ इस फोन को सिंगल चार्ज करने पर 33 घंटे तक वीडियो और 105 घंटे तक ऑडियो प्लेबैक देगा।
अगर टिप्सटर का यह दावा सही होता है तो iPhone 17 Pro Max एक बड़ी बैटरी वाला फोन बन जाएगा। खास बात यह है कि यह iPhone के सारे मॉडल का रिकॉर्ड तोड़ देगा।
iPhone के किस मॉडल को किया जाएगा रिप्लेस?
इसी के साथ इससे पहले भी कुछ रिपोर्ट सामने आए थे जिसमें यह कहा गया था कि आईफोन 17 प्रो मॉडल में नया पेपर कूलिंग सिस्टम भी मिल सकता है जी हां और इसका कारण यह बताया गया कि ग्राफिक या AI इंटरफेस के ज्यादा इस्तेमाल करने से कम्पनी का A19 चीप गर्म हो जाएगा। इसलिए कूलिंग चेंबर भी दिया जा रहा है।

यही नहीं iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को क्रमशः 4,000 से अधिक और 10,000 से अधिक सिंगल और मल्टी-कोर स्कोर मिलने की जानकारी मिली है। एप्पल के आने वाले सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air शामिल है।
फिलहाल की रिपोर्ट में अभी बताया गया की कंपनी इस सीरीज में iPhone 17Plus को शायद हटा सकती है इसके स्थान पर iPhone 17 Air को लाया जा रहा है।
आईफोन 17 प्रो मैक्स में होगा कुछ अलग
आईफोन यूजर के लिए खास बात यह है कि आईफोन 17 प्रो को नए स्काई ब्लू कलर के साथ लांच किया जा सकता है लेकिन एप्पल ने इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है आईफोन 17 प्रो में टाइटेनियम फ्रेम के हटाकर अब आपको लाइटवेट एल्यूमीनियम फ्रेम मिल सकता है।
जी हां, क्योंकि एप्पल की आगामी आईफोन सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग में ताइवान की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Foxconn की बड़ी हिस्सेदारी है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि, एप्पल चीन में अपनी मैन्युफैक्चरिंग को कम करना चाह रहा है।
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air का बेंड टेस्ट वायरल: Apple का सबसे पतला iPhone भी नहीं टूटा!













