---Advertisement---

iPhone 20 में Apple करने जा रहा बड़ा बदलाव, नए डिजाइन और एडवांस फीचर्स की तैयारी

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
iPhone 20

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Apple अगले साल अपनी iPhone 18 सीरीज को लॉन्च करने की योजना बना रही है। ऐसे में iPhone 18, 18 Pro और 18 Pro Max के साथ-साथ एक फोल्डेबल iPhone भी मार्केट में केश किया जा सकता है। लेकिन ये डिवाइस अभी लॉन्च होने में कुछ समय बाकी है। लेकिन टेक वर्ल्ड में iPhone 20 के बारे में अभी से चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इंटरनेट पर सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 20 में iPhone के इतिहास का सबसे बड़ा डिजाइन चेंज देखने को मिल सकता है।

iPhone 20 में कर्व्ड डिस्प्ले डिजाइन

जानकारी के लिए बता दें कि, अभी तक इसे लेकर कोई भी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन इन रिपोर्ट्स के बारे में जानने के बाद Apple के फैंस काफी उत्साहित लग रहे हैं। क्योंकि, Apple मौजूदा फ्लैट डिस्प्ले डिजाइन को छोड़कर iPhone 20 में कर्व्ड डिस्प्ले डिजाइन के साथ मार्केट में लॉन्च कर सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि ये स्क्रीन चारों तरफ से कर्व्ड होने वाली है, जिससे iPhone में अब तक का सबसे बड़ा डिजाइन बदलाव देखने को मिलेगा। इससे फोन को और भी प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक लुक मिलेगा।

iPhone 19 को स्किप कर सकती है कंपनी

iPhone 20

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple शायद iPhone 19 को पूरी तरह से स्किप करने के बारे में सोच रहा है। इसका मतलब है कि, कंपनी अब सीधे तौर पर iPhone 20 को लॉन्च कर सकती है। ऐसा बताया जा रहा है कि इसका मुख्य कारण Apple की 20वीं सालगिरह है। हैरानी कोई बात नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि Apple ने पहले भी ऐसे कई कारनामे कर चुका है। जब कंपनी ने iPhone 9 को स्किप करके सीधे iPhone X लॉन्च किया था।

प्रेशर-सेंसिटिव कंट्रोल और अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा

सिर्फ डिजाइन के मामले में ही नहीं बल्कि एप्पल iPhone 20 से फिजिकल बटन हटाने की भी योजना बनाई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी पावर और वॉल्यूम बटन को टच और प्रेशर-सेंसिटिव कंट्रोल से बदला जा सकता है, ऐसा करने से फोन में फिजिकल बटन पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। फोन के फ्रंट डिजाइन में भी एक बड़ा बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है, जहां कंपनी अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा लॉन्च कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो स्क्रीन से किसी भी तरह का नॉच या कटआउट पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।

लेखक की राय

iPhone 20 को लेकर सामने आ रही रिपोर्ट्स अगर सच होती हैं, तो यह iPhone के इतिहास का सबसे बड़ा बदलाव साबित हो सकता है। कर्व्ड डिस्प्ले, बिना बटन का डिजाइन और अंडर-डिस्प्ले कैमरा Apple को एक बार फिर भविष्य की ओर ले जाते दिखते हैं। iPhone 19 को स्किप करना ब्रांड की सालगिरह रणनीति के लिहाज़ से चौंकाने वाला लेकिन समझदारी भरा कदम हो सकता है। हालांकि, जब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं होती, तब तक यह उत्साह उम्मीद और अटकलों के बीच ही रहेगा।

यह भी पढ़ें: Google ने लॉन्च किया Gemini 3 Flash, जानिए क्यों खास है यह नया AI मॉडल

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment