---Advertisement---

iPhone Air हुआ सस्ता! Amazon पर मिल रही बड़ी डील, कम कीमत में खरीदने का मौका

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Apple iPhone Air

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

क्या आप भी सबसे पतला iPhone Air खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन प्राइस ज्यादा होने के कारण आप नहीं खरीद पा रहे हैं तो आप सही जगह आए हैं।

जी हां, क्योंकि इस समय Amazon पर धमाकेदार डिस्काउंट चल रहा है। जिससे आप अपना 11,000 रुपये तक का पैसा बचा सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने इस डिवाइस को iPhone 17 लाइनअप के साथ 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर मार्केट में पेश किया था।

हालांकि अभी आप डिवाइस को ऑफर्स के साथ सिर्फ 1,08,900 रुपये में अपना बना सकते हैं। देखा जाए तो, लेटेस्ट डिवाइस पर ऐसी डील्स कम ही देखने को मिलती हैं, इसलिए आपको ये शानदार मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। तो चलिए जानते हैं इस डील के बारे में विस्तार से…

Apple iPhone Air पर डिस्काउंट ऑफर

बात करें डिस्काउंट ऑफर की तो iPhone Air इस वक्त Amazon पर सिर्फ 1,12,900 रुपये में मिल रहा है। इसका मतलब यह है कि, इस फोन पर 7,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं इस डिवाइस पर जबरदस्त बैंक ऑफर भी दिया जा रहा हैं। जहां से आप ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड, SBI बैंक क्रेडिट कार्ड और IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांज़ैक्शन के जरिए 4,000 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी ले सकते हैं।

विवरणजानकारी
प्लेटफॉर्मAmazon
वर्तमान कीमत₹1,12,900
कुल इंस्टेंट डिस्काउंट₹7,000 तक
बैंक ऑफर₹4,000 तक अतिरिक्त डिस्काउंट
योग्य बैंक कार्डICICI Credit Card, SBI Credit Card, IDFC First Bank Credit Card
ऑफर टाइपEMI ट्रांजैक्शन पर
एक्सचेंज ऑफर₹44,250 तक की बचत
एक्सचेंज बेनिफिट निर्भरपुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर
EMI ऑप्शननो-कॉस्ट EMI उपलब्ध

इसके अलावा आप ज्यादा पैसे बचाने के लिए अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कर सकते हैं और डिवाइस की कंडीशन और मॉडल के बेस पर 44,250 रुपये तक की डिस्काउंट ले सकते हैं। आप चाहें तो फोन को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।

Apple iPhone Air के स्पेसिफिकेशन्स

iPhone Air के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डिवाइस में आपको 6.5-इंच का OLED डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 3000 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस दिया गया है। इसी के साथ ही फोन में ProMotion टेक्नोलॉजी भी है। खास बात यह है कि इस डिवाइस में कंपनी ने A19 Pro चिपसेट को दिया है। साथ ही डिवाइस में एक्शन बटन, कैमरा कंट्रोल बटन और USB-C चार्जिंग पोर्ट भी है।

Apple iPhone Air

कैमरा की बात करें तो iPhone Air में 48MP का फ्यूजन प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 18MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। खास बात यह है कि, ये डिवाइस सिर्फ 5.6mm मोटा है जो इसे अब तक का सबसे पतला आईफोन बनाता है। ऐसे में अगर आपको स्लिम फोन पसंद हैं तो आपके लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

लेखक की राय

अगर आप एक अल्ट्रा-स्लिम, प्रीमियम और पावरफुल iPhone लेने की सोच रहे हैं, तो iPhone Air पर चल रही यह डील काफी आकर्षक है। A19 Pro चिपसेट, 120Hz OLED डिस्प्ले और 5.6mm का स्लिम डिजाइन इसे खास बनाता है। बैंक ऑफर और एक्सचेंज के साथ इसकी कीमत काफी हद तक किफायती हो जाती है, जिससे यह डील प्रीमियम यूजर्स के लिए वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Top 5 Antivirus Apps: Quick Fabulous जो आपके फ़ोन को virus से बचाएं, वह भी फ्री अभी करे इनस्टॉल

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment