iPhone : Apple का फोन लेना हर व्यक्ति की चाह होती है और वहीँ दूसरी तरफ यह कंपनी एक बार फिर टेक्नोलॉजी की दुनिया में तहलका मचाने के लिए पूरे जोश और तैयारी में है। इस बात की जानकारी तो आप सभी को होगी की सभी कंपनियां फोल्डेबल फोन बनाने में लगी हुई हैं,साथ ही अपने डिमांड को बाज़ार में बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं।
लेकिन इस बार Apple उससे एक कदम आगे बढ़ने के बारे में सोच रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी एक ऐसा iPhone डिजाइन कर रही है जो चारों तरफ से सिर्फ स्क्रीन यानी डिस्प्ले से ढका होगा। क्या आप चौक गए ? तो मैं आपको बता दूं की, इस फोन में न तो कोई कैमरा कटआउट होगा और न ही कोई सेंसर दिखेगा, बस हर तरफ स्क्रीन ही स्क्रीन होने वाली है।
मिली जानकारी के अनुसार इस फ्यूचरिस्टिक iPhone को साल 2027 में लॉन्च किया जा सकता है। अभी इसको लांच होने में काफी समय है लेकिन इस फोन का इंतज़ार हर कोई कर रहा है क्योंकि इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है की इस फोन का डिस्प्ले 360 डिग्री में डिजाइन किया गया है, जो इसे अब तक के सभी स्मार्टफोन्स से अलग बनाएगा।
iPhone: क्या ऐसा फोन हो चूका है पहले लांच ?
शायद आप सोच रहे होंगे की इस फोन का डिज़ाइन कुछ अलग और हटके होगा लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि इस स्मार्टफोन का डिजाइन पूरी तरह नया नहीं है। इससे पहले Xiaomi ने 2019 में Mi Mix Alpha नाम का एक कॉन्सेप्ट फोन दिखाया था, जिसमें मोबाइल के चारों तरफ डिस्प्ले था। लेकिन अब Apple इस आइडिया को एक नए लेवल या फिर कह सकते हैं की इसे और ऊपर ले जाने की कोशिश की जा रही है।
iPhone: स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो क्या होगा ?

आपको यह भी बता दें की, इस फोन के डिजाइन के कारण iPhone का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो अब तक के किसी भी iPhone से ज्यादा हो सकता है। जैसे कि, iPhone 16 Pro का रेश्यो 90.1% है। आने वाले इस फ्यूचर फोन में यह रेश्यो लगभग पूरी बॉडी तक पहुंच सकता है।
iPhone : ये डिजाइन क्यों है चुनौतीपूर्ण ?
ऐसा सुनने में आ रहा है कि Apple काफी वक्त से इस कॉन्सेप्ट पर काम कर रहा है। सूत्रो के मुताबिक, 2019 में कंपनी का एक पेटेंट भी सामने आया था, जिससे बाद में यह पता चला था कि कंपनी इस तरह की टेक्नोलॉजी पर कुछ करने के लिए सोच रही है। apple के लिए इस तरह का फोन बनाना आसान नहीं है क्योंकि डिस्प्ले को हर कोने और किनारे पर बिना टूटे फिट करना बहुत ही मुश्किल काम है।
सबसे मजेदार बात यह है कि Apple की डिस्प्ले बनाने वाली कंपनियां Samsung और LG है जो अभी एक ऐसे फ्लेक्सिबल OLED पैनल्स पर काम कर रही हैं जो इस डिजाइन को पूरी तरह से संभाल सकें। इन्हें कर्व और बेंड करने में काफी टेक्निकल दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple इन चुनौतियों को जल्द ही पार कर सकता है।
iPhone: apple कई प्रोजेक्ट पर कर रहा है काम
आपको बता दें की कंपनी केवल फोन पर ही काम नहीं कर रही है। खोज के अनुसार Apple कई और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स पर भी काम कर रहा है। जैसे कि फोल्डेबल iPhone और कैमरे से लैस नए AirPods। ये सभी प्रोजेक्ट्स आने वाले समय में मोबाइल टेक्नोलॉजी को एक नया चेहरा दे सकते हैं।
ऐसा सुनने में आ रहा है कि इस प्रोजेक्ट पर काम फ़िलहाल चल रहा है देखा जाए कुल मिलकर कर तो काम अभी शुरुआती स्टेज में है, लेकिन अगर Apple वाकई इस डिस्प्ले में लिपटे iPhone को लॉन्च करता है, तो यह स्मार्टफोन की दुनिया में एक लम्बी छलांग मार लेगा। अब देखना ये होगा कि Apple इस फ्यूचर iPhone को कब और कैसे दुनिया के सामने पेश करता है।