Apple इस साल सितम्बर में अपने शानदार सीरीज iPhone 17 को लॉन्च कर सकती है। वहीं इसे लेकर यह भी उम्मीद लगाई जा रही है कि, कंपनी इस साल iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के साथ iPhone 17 Air नाम के नए मॉडल को लॉन्च कर सकती है।
देखा जो तो लोगों की बेसब्री बढ़ती ही जा रही है। इतना ही नहीं iPhone 17 सीरीज को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर iPhone 17 को लेकर लीक अपडेट आया है। जिसमें इस फोन का डिजाइन और मॉडल एक दम अलग रहा है।
iPhone 17 Series में मिलेगा नया कैमरा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जिस मॉडल को लीक में देखा गया है वह iPhone 17 Pro मॉडल हैं। फोन पर सभी लोगों का ध्यान इसके कैमरे पर जा रहा हैं क्योंकि वह रीइमेजिन कैमरा लेआउट है। आपको बता दें कि, आईफोन 16 प्रो में चौकोर कैमरा देखने को मिलता है लेकिन इस बार नए रेंडर में एक लंबा कैमरा बार दिखाया गया है जो हेडसेट की चौड़ाई में फैला हुआ है। इस बार नहीं सीरीज में तीन अलग-अलग लेआउट के साथ लेंस भी हो सकते हैं।
लोगो मे होगा बदलाव ?
सबसे बड़ी जानकारी यह है कि 17 सीरीज में आपको लोगो नई जगह पर देखने को मिल सकता है। जैसे कि आपने देखा होगा आईफोन 12 सीरीज से लेकर 16 सीरीज तक सभी मॉडल में कंपनी का लोगो हेडसेट के बीचों-बीच मौजूद था। लेकिन लीक हुई तस्वीर से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आईफोन 17 में एप्पल का लोगो सेंटर में थोड़ा नीचे रखा जा सकता है।

यह बदलाव MagSafe सिस्टम के अपडेट के साथ कहीं ना कहीं मेल खाता हुआ नजर आ रहा है। सिग्नेचर मैग्नेटिक रिंग जो आमतौर पर यह पूरा सर्कल बनती है अब लोगों को नई जगह को संयोजित करने के लिए एक गैप के साथ नजर भी आ सकती है जो इंटरनल MagSafe चार्जिंग आर्किटेक्चर के संभावित की डिजाइन का संकेत देता है।
iPhone 17 सीरीज में मिलेगा नया चीप
इतना ही नहीं आईफोन 17 सीरीज में आपको बहुत कुछ बदला बदला देखने को मिलेगा आपको बता दे की डिवाइस के अच्छे से अपग्रेड किया जा रहा है जी हां रेंडर के मुताबिक आईफोन 17 प्रो मॉडल में कैमरा पंप के नीचे एक कट आउट क्षेत्र के साथ एक अल्युमिनियम फ्रेम भी मिल सकता है जो वायरलेस चार्जिंग के लिए सुविधा दे सकता है।
इसके साथ ऐसे भी कई बातें कही जा रही है कि iPhone 17 Pro और आईफोन iPhone 17 Pro Max में एप्पल की अगली पीढ़ी के A19 Pro कि चिप देखने को मिल सकती है। जिसे 12GB रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कंपनी ने नई सीरीज को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी हैं यह सभी जानकारियां सिर्फ लीक्स के अनुमान पर बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:Android पर बिना अलर्ट के कॉल रिकॉर्ड कैसे करें? जानिए आसान तरीका