iQOO 15 के प्री-ऑर्डर भारत के लिए स्टार्ट कर दिया गया है। वहीं,इस फोन को कंपनी भारत में 26 नवंबर को पेश करने के बारे में सोच रही है। खास बात यह है कि, जितने भी इच्छुक ग्राहक इस फोन को खरीदना चाहते हैं वे इस फोन का प्री बुकिंग कर सकते हैं। इतना ही नहीं, कंपनी कई सारे शानदार ऑफर्स भी दे रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि, प्री-बुकिंग करवाने वालों को फ्री ,पास, ईयरबड्स और वारंटी बेनिफिट दिया जा रहा है।
मज़ेदार बात यह है कि, iQOO 15 स्मार्टफोन में पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। तो चलिए जानते लॉन्च से पहले फोन के बारे में सभी खास बातें…
iQOO 15 कब होगा लॉन्च?
जैसे कि मैने ऊपर बताया कि, iQOO 15 स्मार्टफोन को बहुत जल्द यानी कि, 26 नवंबर को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इसके लिए प्री-बुकिंग भी खुल गई है जिसका लाभ सीधे इच्छुक कस्टमर उठा सकते हैं। हालांकि, iQOO 15 के लिए प्री-बुकिंग 20 नवंबर से शुरू हो चुकी है।
Amazon India वेबसाइट, और iQOO India ऑनलाइन स्टोर पर जाकर ग्राहक प्राथमिकता आसानी से पास (Priority Pass) पा सकते हैं। 1000 रुपये का भुगतान करके यह पास हासिल किया जा सकता है। यह राशि फोन पर्चेज के समय इतनी ही कीमत के कूपन में बदल दी जाएगी। यानी एक तरह से फ्री में आप प्री-बुकिंग करवा सकते हैं।
iQOO 15 Priority Pass वाले यूजर्स के लिए कंपनी 27 नवंबर को एक खास पर्चेज विंडो भी खोलेगी। जिसके अनुसार, 27 नवंबर दोपहर 12 बजे से लेकर 28 नवंबर तक यूजर्स फोन को आसानी से खरीद पाएंगे। प्राथमिकता पास के माध्यम से फोन खरीदने वाले यूजर्स को कंपनी पहले आओ पहले पाओ ऑफर के तहत ढेर सारे लाभ दे रही है।
iQOO 15 पर्चेज के साथ कंपनी iQOO TWS 1e फ्री देने का वादा भी की है। इसके साथ ही यूजर्स को 12 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी भी दी जाएगी। जिसके बाद फोन के साथ कुल 2 साल की वारंटी का लाभ सीधे यूजर को मिलेगा। इसके साथ ही फोन की प्राथमिक डिलीवरी के लिए भी कस्टमर योग्य हो जाता है। अगर यूजर फोन नहीं भी खरीदता है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। कूपन अपने आप ही एक्सपायर हो जाएगा और यूजर के अकाउंट में 1000 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे।
iQOO 15 Price in India

iQOO 15 स्मार्टफोन बेहद शानदार है। लेकिन, भारत में इसकी कीमत को लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन जाने माने टिप्स्टर अभिषेक यादव ने फोन की प्राइसिंग को लेकर बड़ा अपडेट सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से साझा किया है। टिप्स्टर के मुताबिक, फोन के 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 72,999 रुपये हो सकती है। जबकि फोन का 16 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज मॉडल 79,999 रुपये में आ सकता है।
iQOO 15 Specifications
iQOO 15 के फुल स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कंपनी ने भारत के लिए अभी नहीं किया है। हालांकि इतना कहा जा रहा है कि इस फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं, यह अभी तक का सबसे अफॉर्डेबल फोन होगा। फोन में 16 जीबी की रैम, 512 जीबी स्टोरेज देखने को मिल सकती है। इसमें 2K रिजॉल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले आने की बात कही गई है।
फोन 7000mAh बैटरी भी मिलेगी। खास बात यह है कि, इसके रियर में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिल जाएगा। जबकि, इस कंपनी ने फोन के साथ 5 साल तक OS अपडेट्स और सात साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा की है।
लेखक की राय
iQOO 15 अपने दमदार Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, 2K OLED डिस्प्ले और 7000mAh बैटरी के साथ एक पावरफुल फ्लैगशिप विकल्प बन सकता है। प्री-बुकिंग ऑफर्स भी काफी आकर्षक हैं। अगर कीमत टिप्स्टर के अनुसार रहती है, तो यह परफॉर्मेंस चाहता प्रो यूजर आसानी से चुन सकता है।
यह भी पढ़ें: OpenAI ने किया Sora ऐप का बड़ा अपडेट – एडिटिंग, कैमियोज़ और अब Android यूज़र्स के लिए भी!













