---Advertisement---

iQOO Neo 10 Pro+ लॉन्च से पहले फीचर्स कंफर्म, 6800mAh बैटरी के साथ धमाकेदार एंट्री

By Priti Yadav

Updated On:

Follow Us
iQOO Neo 10 Pro+
---Advertisement---

अगर आप किसी नए फोन के तलाश में है तो ये आपके लिए एक अच्छी खबर हो सकती है, क्योंकि iQOO Neo 10 Pro को भारत में बहुत जल्द पेश किया जाएगा। मतलब कि 26 मई को मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। जानकारी मिली है कि, यह अब तक की सबसे बेस्ट सीरीज है। वहीं दूसरी तरफ इस फोन के प्रीमियम मॉडल iQOO Neo 10 Pro+ के बारे में भी बताया गया है।

इस फोन को लेकर यह जानकारी सामने आई है कि iQOO Neo 10 Pro+ में आपको सभी शानदार फीचर देखने को मिलेंगे और वहीं इस iQOO Neo 10 Pro+ फोन की सबसे खास बात इसकी बैटरी है क्योंकि इसमें आपको 6800mAh कि बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। जो सिंगल चार्ज पर कई घंटे चलेगी।

इस फोन iQOO Neo 10 Pro+ को लेकर सबसे बड़ी जानकारी यह मिली है कि इस फोन को चीन के बाजारों में कल यानी कि 20 मई को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ कंपनी ग्राहकों को और भी कुछ देने वाली है क्योंकि ये कंपनी फोन के साथ iQOO Pad 5 सीरीज और iQOO Watch 5 भी लॉन्च करने वाली है।

iQOO Neo 10 Pro+ बैटरी ?

मिली जानकारी के मुताबिक, iQOO Neo 10 Pro+ में आपको 6,800mAh की शानदार बैटरी ओर साथ में 120 का चार्जर फीचर मिलने वाला है। आपको सुनकर हैरानी होगी कि ये मात्र 25 मिनट में 70% फोन चार्ज कर देगी। इसके साथ 10 घंटे का बैटरी बैकअप आपको गेमिंग में दिया जाएगा।

FeatureDetails
Display6.82 इंच 2K रेजोल्यूशन, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Elite, डेडिकेटेड Q2 इमेज चिप
RAM & Storage16GB LPDDR5X रैम, 512GB UFS 4.1 स्टोरेज
Battery6800mAh, 120W फास्ट चार्जिंग (25 मिनट में 70%)
Battery Backupगेमिंग में 10 घंटे, शॉर्ट्स में 18 घंटे लगातार
Charging Featuresबाइफीचर चार्जिंग, गर्म नहीं होगा चार्जिंग के दौरान
Camera Setupट्रिपल 50MP कैमरा (वाइड, अल्ट्रा वाइड, टेलीफोटो), 32MP सेल्फी कैमरा
Fingerprint Sensorअल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर
Color Optionsब्लैक, व्हाइट और सुपर पिक्सल रंग
Benchmark ScoreAnTuTu पर 33,11,557 स्कोर

आप शॉर्ट्स के दीवाने हैं तो आप फुल चार्ज कर लगातार 18 घंटे तक देख सकते हैं। इसमें सबसे अच्छा फीचर यह है कि इसमें आपको बाइफीचर चार्जिंग भी मिलेगा।जिससे आपका फोन चार्ज होते समय गर्म नहीं होगा। तो है न शानदार फीचर

iQOO Neo 10 Pro+ के क्या होने वाले है फीचर्स (संभावित)

iQOO के इस शानदार फोन में आपको 6.82 इंच की बड़ी स्क्रीन देखने को मिलेगी। जिससे आपका फोन चलाने का मजा दो गुना हो जाएगा।ये बड़ी स्क्रीन 2k रेजलूशन को सपोर्ट करेगा। और बात किजिए पीक ब्राइटनेस की तो आपको इसमें 4500 निट्स तक मिल जाएगी। iQOO Neo 10 Pro+ फोन में आपको फ्लैगशिप Qualcomm Snapdragon 8 Elite देखने को मिल सकता है। साथ ही इसमें इमेज के लिए आपको डेडिकेटेड Q2 चिप भी मिल सकता है।

बात की जाए तो स्टोरेज की तो इसमें आपको 16 तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज का सपोर्ट आसानी से मिल सकता है। इसमें आप अल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल कर सकते हैं।इस फोन में आपको कई कलर के ऑप्शन मिल जाएंगे। जैसे – ब्लैक, व्हाइट और कई सुपर पिक्सल रंग। फिलहाल इसे AnTuTu के बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया है, जहां इसे 33,11,557 स्कोर मिला हुआ है।

iQOO Neo 10 Pro+

iQOO Neo 10 Pro+ कैमरा क्वालिटी

बात करें इस शानदार फोन के बेहतरीन कैमरे की तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप आसानी से मिल जाएगा। सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको 50mp के तीन कैमरे देखने को मिल जाएंगे।

जिसमें वाइड,अल्ट्रा वाइड एंगल और साथ ही इसमें टेलीफोटो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 32 MP का कैमरा मिलता है। जो आपके पल को शानदार बना देगी। देखा जाए तो यह फोन आपके लिए काफी शानदार होने वाला है।

जिसमें आपको सब कुछ मिलेगा साथ ही इसमें अब तक का सबसे बेहतरीन बैटरी मिलने वाली है। तो हो जाए तैयार इस शानदार फोन के लिए जो मोबाइल चलाने के मज़ा को दो गुना कर देगा ।

यह भी पढ़े: Chrome यूजर्स सावधान! सरकार ने दी चेतावनी, तुरंत करें ब्राउजर अपडेट वरना डेटा हो सकता है हैक

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment