---Advertisement---

iQOO Z10 Turbo+ में 50MP Sony कैमरा मिलने की चर्चाएं तेज, अगले महीने हो सकता है लॉन्च

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
iQOO Z10 Turbo+

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

iQOO कंपनी बहुत जल्द यानी कि अगले महीने iQOO Z10 Turbo+ स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। जिसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं यह फोन iQOO की Z10 Turbo सीरीज का भाग होगा। iQOO Z10 Turbo+ में आपको कूलिंग चैंबर भी मिल जाएगा। जिससे गेम खेलते वक्त फोन ज्यादा हिट नहीं होगा। तो चलिए जानते है इस फोन के बारे में …

iQOO Z10 Turbo+ कैमरा

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि स्मार्टफोन का प्री ऑर्डर चीन में शुरू हो चुका है हालांकि इसकी लॉन्च तिथि के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। सूत्रों के अनुसार, iQOO Z10 Turbo+ में आपको 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि, चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर iQOO ने Z10 Turbo+ का एक पोस्टर शेयर किया है।

iQOO Z10 Turbo+

जिससे इस बात का पता चला कि, इसमें आपको कर्व्ड ऐजेज के साथ स्क्वेयर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। इस कैमरा मॉड्यूल में डुअल रियर कैमरा और एक LED फ्लैश है। इसमें फ्लैट डिस्प्ले में फ्रंट कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट है।

iQOO Z10 Turbo+ फीचर्स

iQOO Z10 Turbo Plus में तगड़ा प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि MediaTek Dimensity 9400+ है। इस फोन में आपको 16GB का रैम भी मिल सकता है और यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है। इतना ही नहीं इसे सिंगल कोर टेस्ट में 2,196 प्वाइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 8,907 प्वाइंट का स्कोर मिला है। इस फोन में कॉलिंग फीचर भी मिलेगा।

फीचरविवरण
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9400+
रैम16GB
डिस्प्ले6.78 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट144Hz
पीक ब्राइटनेस4,400 निट्स
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 15
बेंचमार्क स्कोरसिंगल कोर – 2,196मल्टी-कोर – 8,907
रियर कैमरा50 मेगापिक्सल (प्राइमरी) + 8 मेगापिक्सल (अल्ट्रा वाइड)
फ्रंट कैमरा16 मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता8000mAh
चार्जिंग सपोर्टफास्ट चार्जिंग (सटीक स्पीड लीक में नहीं बताई गई)
कॉलिंग फीचरउपलब्ध
अन्य मॉडलचीन में Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro पहले से लॉन्च

लीक्स के मुताबिक, iQOO Z10 Turbo Plus स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसका रिफ्रेश रेट 144 Hz हैं। वहीं इस फोन में आपको 4,400 निट्स का पीक ब्राइटनेस फीचर मिल जाएगा। वहीं कंपनी ने चीन में iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro को लॉन्च किया हैं।

बता दें कि, iQOO Z10 Turbo Pro+ में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा। वहीं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। बात की जाए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरे की तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाएगा। वही 8000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो दमदार बैकअप देगा।

यह भी पढ़ें: Smart TV भी हो सकता है हैक, जानें कैसे करें पहचान और बचाव

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment