---Advertisement---

iQOO Z10 Turbo Plus जल्द लॉन्च, MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट के साथ दमदार स्मार्टफोन

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
iQOO Z10 Turbo+ 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

iQOO दर्शकों के बीच काफी पसंद की जा रही है। वहीं मार्केट में टक्कर देने के लिए iQOO Z10 Turbo Plus को लॉन्च करने जा रही है। वहीं इस सीरीज में iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro को भी लॉन्च किया जाएगा।

बता दें कि, iQOO Z10 Turbo में आपको MediaTek Dimensity 8400 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा। दूसरी तरफ Z10 Turbo Pro में Snapdragon 8s Gen 4 का उपयोग किया गया है। तो चलिए जानते हैं iQOO Z10 Turbo+ के बारे में…

iQOO Z10 Turbo Plus कब किया जाएगा लॉन्च?

इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी ने Weibo प्लेटफार्म पर पोस्ट के जरिए एक जानकारी दी कि, बहुत जल्द मार्केट में iQOO Z10 Turbo Plus को लॉन्च किया जाएगा। इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में शानदार परफॉमेंस देखने को मिलेगा।

क्योंकि इसमें MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं कंपनी ने बैटरी को भी लेकर दावा किया है कि, इसमें 8,000 mAh की दमदार बैटरी मिलेगी।

फीचर / स्पेसिफिकेशनविवरण
मॉडलiQOO Z10 Turbo Plus
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9400+
RAM16 GB तक
बैटरी8,000 mAh
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 आधारित
लॉन्च डेटअभी तक घोषित नहीं
कोड नेमVivo V2507A
सिंगल कोर टेस्ट स्कोर2,196 प्वाइंट
मल्टी-कोर टेस्ट स्कोर8,907 प्वाइंट

कंपनी ने स्मार्टफोन के लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। वही इस आगमी स्मार्टफोन iQOO Z10 Turbo Plus को Vivo V2507A के साथ देखा गया था। इतना ही नहीं इसमें आपको 16 GB तक का रैम मिल जाएगा।

iQOO Z10 Turbo Plus

यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है। जो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यही नहीं इस दमदार फोन को सिंगल कोर टेस्ट में 2,196 प्वाइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 8,907 प्वाइंट का स्कोर मिला है।

iQOO Z10 Turbo Plus Feature

लीक के अनुसार, iQOO Z10 Turbo Plus में 6.78 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz दिया जा रहा है। इस फोन में आपको 4,400 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिल सकता है। हालांकि, अप्रैल में ही इस स्मार्टफोन iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro को चीन में लॉन्च कर दिया गया था।

फीचर / स्पेसिफिकेशनविवरण
डिस्प्ले6.78 इंच 1.5K AMOLED
रिफ्रेश रेट144Hz
पीक ब्राइटनेस4,400 निट्स
प्राइमरी कैमरा50 मेगापिक्सल
अल्ट्रा वाइड कैमरा8 मेगापिक्सल
फ्रंट / सेल्फी कैमरा16 मेगापिक्सल
बैटरी कैपेसिटी8,000 mAh (सबसे अधिक इस सीरीज में)
लॉन्च स्थानअप्रैल में चीन में Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro लॉन्च

बताते चलें कि,iQOO Z10 Turbo Pro Plus में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा। वहीं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड दिया जा सकता है। बात की जाए फ्रंट और सेल्फी कैमरे कि तो 16 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा मिलेगा। खास बात यह हैं कि, iQOO की इस सीरीज में यह सबसे अधिक बैटरी कैपेसिटी वाला स्मार्टफोन हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Smart TV भी हो सकता है हैक, जानें कैसे करें पहचान और बचाव

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment