भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Lava अपने नए हैंडसेट Lava Agni 4 5G को लेकर एक बार फिर चर्चा में है। वहीं, इस बार कंपनी ने यह कंफर्म कर दिया है कि फोन 20 नवंबर को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। वहीं, BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स) वेबसाइट पर इस डिवाइस की लिस्टिंग भी देखी गई है, जो इसके लॉन्च को और भी सटीक बताती है।
बात करें फोन के मॉडल नंबर की तो, वह LXX525 है और इसे 15 सितंबर को BIS डेटाबेस में शामिल किया गया था। लेकिन कंपनी ने ये जरूर बता दिया है कि,अगला महीना Lava Agni 4 का होगा। हालिया लीक्स में कहा गया है कि इसकी कीमत करीब 25,000 रुपये रखी जा सकती है।
20 नवंबर को लॉन्च होगा Lava Agni 4
Lava मोबाइल्स के ऑफिशियल हैंडल ने X पर एक पोस्ट शेयर करके यह जानकारी दी है कि, अग्नि सीरीज का अगला वर्जन 20 नवंबर को मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है। लॉन्च डेट की अनाउंसमेंट के साथ डिवाइस को पावर देने वाले प्रोसेसर का टीजर भी शेयर किया गया।
मीडियाटेक 8350 चिपसेट
जानकारी के लिए बता दें कि, Lava Agni 4 चिपसेट के बारे में अभी तक सटीक जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, कंपनी ने एक डाइमेंसिटी लोगो शेयर किया है। कुछ रिपोर्ट्स से यह भी पता चला है कि आने वाला स्मार्टफोन में UFS 4.0 स्टोरेज देखने को मिलेगा। जिसके साथ मीडियाटेक 8350 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया होगा।
नया कैमरा मॉड्यूल

इससे पहले इस महीने की शुरुआत में 1 नवंबर को कंपनी ने X पोस्ट में लावा अग्नि 4 के रियर कैमरा सेटअप को भी टीज शेयर किया था। वहीं, कंपनी ने हैंडसेट की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें हॉरिजॉन्टल पिल-शेप का डुअल कैमरा मॉड्यूल दिखाई दे रहा है, जो इसके पिछले मॉडल के ट्रिपल कैमरा लेआउट से बिल्कुल अलग दिख रहा है।
7,000mAh की बड़ी बैटरी
वहीं, लिस्टिंग में शेयर की गई जानकारियों से यह पता चलता है कि डिवाइस में आपको 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। जिसमें लिथियम पॉलीमर बैटरी देखने को मिलेगी। अगर यह लिस्टिंग वाकई आने वाले हैंडसेट की है, तो यह अग्नि 3 की 5,000mAh बैटरी से एक बड़ा अपग्रेड होने वाला है।
लेखक की राय
Lava Agni 4 5G भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक मजबूत वापसी का संकेत देता है, खासकर इसकी 7,000mAh बैटरी और संभावित Dimensity चिपसेट के साथ। UFS 4.0 स्टोरेज और नया कैमरा डिजाइन इसे प्रीमियम टच देता है, जो इसे पिछले मॉडल से काफी अलग बनाता है। यदि कीमत 25,000 रुपये के आसपास रहती है, तो यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में एक दिलचस्प विकल्प साबित हो सकता है। हालांकि, आधिकारिक स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा परफॉर्मेंस ही तय करेंगे कि यह स्मार्टफोन सच में गेम चेंजर होगा या नहीं।
यह भी पढ़ें: अब Gemini बना देगा पूरी Google Slides प्रेजेंटेशन, बस दीजिए एक लाइन का प्रॉम्प्ट!











