Lava Agni 4 : Lava एक देशी स्मार्टफोन कंपनी है। वहीं इसे भारत में लोगों द्वारा पहले की अपेक्षा अब ज्यादा पसन्द किया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, कंपनी इसे लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बना रही है। वहीं बहुत जल्द भारत में Lava Agni 4 स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है।
बता दें कि, कंपनी ने अपनी वेबसाइट के जरिए आगामी Agni सीरीज स्मार्टफोन का पहला ऑफिशियल टीजर लॉन्च कर दिया है। वहीं, इस टीजर में स्मार्टफोन काले रंग के साथ नजर आ रहा है। इसमें एक हॉरिजॉन्टल कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है। Agni 4 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
उम्मीद यह भी है कि, कंपनी इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी और 6.78 इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकती है। तो चलिए जानते हैं Lava Agni 4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से …
Lava Agni 4 कब होगा पेश ?
Lava ने अपनी ऑफिशियल भारतीय वेबसाइट पर यह कंफर्म कर दिया है कि, Lava Agni 4 स्मार्टफोन को नवंबर महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन अभी तक लॉन्च डेट के बारे में सटीक जानकारी नहीं मिली है। टीजर पोस्टर में स्मार्टफोन के रियर हिस्से के डिजाइन की एक झलक मिली है, जो पहले लीक हुई फोटो से मिलती जुलती नजर आ रही है।
आपको बता दें कि, इस टीजर में Agni 4 स्मार्टफोन में एक हॉरिजॉन्टल कैमरा मॉड्यूल देखने को मिला है। वहीं, ऊपर एक स्पीकर ग्रिल भी नजर आ रहा है। पोस्टर से कंफर्म होता है कि स्मार्टफोन काले रंग में नजर आ रहा है, लेकिन यह सफेद रंग में भी आने की उम्मीद है।

Lava Agni 4 Specifications (Expected)
Lava Agni 4 स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन और रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। बात करें सिक्योरिटी की तो, इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर का मिलने की उम्मीद है। वहीं, कंपनी Agni 4 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है।
सुनने में ऐसा आया है कि, कंपनी इसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी दे रही है। लेकिन यह बात कितनी सच है अभी तक नहीं पता चला है। इसके अलावा इस फोन में फ्लैगशिप-ग्रेड UFS 4.0 स्टोरेज भी आ सकती है। बात करें सेटअप की तो Agni 4 के रियर में ड्यूल 50 मेगापिक्सल कैमरा कैमरा दिया जा सकता है।
लेखक की राय
Lava Agni 4 का टीज़र यह साफ दिखाई दे रहा है कि कंपनी भारतीय बाजार में मजबूती से वापसी करने की तैयारी कर रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि, दमदार बैटरी, प्रीमियम डिज़ाइन और फ्लैगशिप-लेवल फीचर्स इसे मिड-रेंज सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बना सकता है। खासकर, मेड-इन-इंडिया ब्रांड होने के कारण यह युवा ग्राहकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो सकता है। कुल मिलाकर, नवंबर का लॉन्च काफी रोमांचक रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: Google Pixel Watch 4 के रेंडर्स हुए लीक, मिलेंगे नए कलर ऑप्शन