---Advertisement---

Lava AGNI 4 भारत लॉन्च: Dimensity 8350 और Vayu AI के साथ शानदार फीचर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Lava AGNI 4

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Lava AGNI 4 जो कि देशी स्मार्टफोन है। इस शानदार फोन को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट फोन को अग्नि सीरीज में पेश किया है। खास बात यह है कि, इस फोन में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिल जाएगा। Lava AGNI 4 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन है और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें कैमरा भी आपको शानदार मिल जाएगा। तो चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के कीमत और फीचर्स के बारे में…

Lava AGNI 4 price in India

Lava AGNI 4 की भारत में कीमत 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज के लिए 24999 रुपये (via) है। फोन को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट और Amazon से खरीदा जा सकेगा। फोन Phantom Black, और Lunar Mist कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है।

Lava AGNI 4 Specifications

Lava AGNI 4 फोन में आपको 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसका रिजॉल्यूशन 1.5K है और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। बात करें पीक ब्राइटनेस कि तो, वह 2400 निट्स है। Lava AGNI 4 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट का उपयोग किया गया है। यह फोन 16GB तक रैम के साथ आता है। इसमें 8GB वर्चुअल रैम भी शामिल है।

Lava Agni 4

खास बात यह है कि, फोन की हीटिंग को रोकने के लिए फोन में 4300mm² वेपर चैम्बर लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है। फोन में गेम बूस्टर मोड भी दिया गया है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 के साथ आता है।

फीचरडिटेल
Display6.67-inch AMOLED, 1.5K Resolution, 120Hz Refresh Rate, 2400 nits Peak Brightness
ProcessorMediaTek Dimensity 8350
RAM16GB तक (8GB Virtual RAM शामिल)
Cooling System4300mm² Vapor Chamber Liquid Cooling
SoftwareAndroid 15 (Out of the Box)
Rear Camera50MP Main Camera (OIS) + 8MP Ultra-wide
Front Camera50MP Selfie Camera
Special KeyAction Key (Multiple Shortcuts)
Battery5000mAh
Charging66W Super Charging (0–50% in 19 Minutes)
AI FeaturesVayu AI, Voice & Visual Intelligence, Circle to Search
Other FeaturesGame Booster Mode, AI Interface

Lava AGNI 4 में रियर साइड में आपको 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल जाएगा, जिसमें OIS का सपोर्ट भी मिल जाएगा। इसी के साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया गया है। जबकि, फोन में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

खास बात यह है कि, इस फोन में आपको एक एक्शन की (Action Key) भी देखने को मिल जाएगी। जिससे कि इसमें कई शॉर्टकट्स इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी। जो 66W सुपर चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी ने यह दावा किया है कि, यह फोन को 0 से 50 प्रतिशत तक केवल 19 मिनट में चार्ज कर देगा।

आप सभी को बता दें कि, Lava AGNI 4 में कंपनी ने Vayu AI को सबसे ज्यादा हाइलाइट किया है। Lava AGNI 4 में AI इंटरफेस यूजर को आसानी से होम स्क्रीन पर ही मिल जाएगी। खास बात यह है कि, इसमें आपको कई शानदा फीचर्स मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, यह वॉइस और विजुअल इंटेलिजेंस को सपोर्ट करता है। यूजर्स इसके AI से कई तरह के काम करवा सकता है। इसके अलावा सर्कल टू सर्च का ऑप्शन भी इसमें मिल जाता है।

लेखक की राय

Lava AGNI 4 देशी ब्रांड होने के बावजूद दमदार फीचर्स देता है। 1.5K AMOLED डिस्प्ले, OIS कैमरा, Vayu AI और 66W चार्जिंग इसे प्रीमियम फील देते हैं। कीमत के हिसाब से यह एक मजबूत ऑल-राउंडर फोन है।

यह भी पढ़ें: 99% iPhone यूज़र्स को नहीं पता ये ऐप डाउनलोडिंग हैक – आज़माएं अभी!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment