भारत में इस हफ्ते एक नहीं कई स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे अगर आप भी नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो थोड़ा सा इंतजार और कर लीजिए क्योंकि आपको बहुत ही जल्दी कुछ नए और ऑप्शन मिल जाएंगे Lava भारत में 25 जुलाई को Lava Blaze Dragon को लॉन्च करने जा रहा है।
वही iQOO Z10R भारत में 24 जुलाई को लांच किया जाएगा। इसके अलावा Realme भी अपनी Realme 15 सीरीज को 24 जुलाई को लॉन्च करेंगे जिसमें आपको Realme 15 Pro 5G और Realme 15 5G देखने को मिलेंगे। तो चलिए जानते हैं स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से…
Lava Blaze Dragon
Lava Blaze Dragon एक शानदार फोन होने वाला है जिसे भारत में 25 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च किया जाएगा इसे आप कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर भी खरीद सकते हैं क्योंकि Amazon पर इसकी माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। Lava Blaze Dragon फोन की खास बात यह है कि इसे गोल्ड कलर में लॉन्च किया जाएगा।
इसमें एक रैक्टेंगुलर ड्यूल रियर कैमरा यूनिट भी देखने को मिलेगा Lava Blaze Dragon में 50 मेगापिक्सल का AI सपोर्ट वाला प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा जिससे कि आप अपने शानदार फोटो ले सकेंगे। कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इसमें शानदार प्रोसेसर का भी इस्तेमाल किया गया है जो की Snapdragon 4 Gen 2 है।
इसी के साथ इसमें आपको 128GB का स्टोरेज भी मिल जाएगा। यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है। लीक्स के मुताबिक, इसमें आपको 4GB रैम प्लस 128GB स्टोरेज और 6GB रैम प्लस 128GB का स्टोरेज मिल जाएगा। इतना ही नहीं Lava Blaze Dragon में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जा रहा है। Lava Blaze Dragon फोन की सबसे दमदार बात यह है कि इसमें आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है। जो 18 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
iQOO Z10R
iQOO Z10R भारत के बाजार में 24 जुलाई को पेश किया जाएगा। इस फोन में आपको दो कलर ऑप्शन मिल जाएंगे जो की एक्वामरीन और मूनस्टोन कलर है। इसके बारे में कंपनी ने खुद एक पर पोस्ट करके बताया है वहीं दूसरी तरफ अमेजन कि साइट पर इसका माइक्रो साइड लाइव कर दी गई है।

और इससे इस बात का भी पता चला है कि भारत में इस फोन की कीमत लगभग ₹20000 से भी कम होने वाली है। इस फोन का परफॉर्मेंस काफी शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन ने AnTuTu स्कोर 7,50,000 से अधिक किया है।
इस फोन में आपको 8GB रैम प्लस 256 GB का स्टोरेज मिल जाएगा। यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है। जो FuntouchOS 15 पर काम करता है। इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा।
Realme 15 Pro 5G, 15 5G
Realme के फोन Realme 15 Pro 5G और Realme 15 5G को भारत में 24 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। लीक के मुताबिक, 15 5G में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300+ प्रोसेसर देखने को मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ 15 Pro 5G में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिपसेट दिया गया है।
खास बात यह है कि इस फोन को तीन कलर्स ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। Realme 15 5G सीरीज में आपको 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। जो 80W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसी के साथ दोनों फोन में 6.8 इंच का डिस्प्ले मिल जाएगा।
15 5G में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मिल जाएगा। वहीं बात की जाए 15 Pro 5G में 50 मेगापिक्सल Soni IMX896 सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air का बेंड टेस्ट वायरल: Apple का सबसे पतला iPhone भी नहीं टूटा!