---Advertisement---

Lava Shark Pro 5G: नया 5G फोन जल्द हो सकता है लॉन्च, IMEI लिस्टिंग में आया नजर

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Lava Play Max 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Lava Shark Pro 5G: जैसे कि आप सभी को पता है कि, पिछले महीने भारत में Lava Shark 2 4G स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था, जो कंपनी के Shark स्मार्टफोन लाइनअप का लेटेस्ट वर्जन है। अब, नोएडा की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी कथित तौर पर 5G कनेक्टिविटी वाला एक और हैंडसेट लॉन्च करने की योजना बन रहा है।

उम्मीद है कि, इसे Lava Shark Pro 5G के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि, ये फोन अब IMEI डेटाबेस पर लिस्टेड है, जो इस बात का संकेत देता है कि इसे जल्द ही मार्केट में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। कथित Shark Pro 5G के बारे में और जानकारी आने वाले दिनों या हफ्तों में ऑनलाइन सामने आ सकती है।

हैंडसेट को IMEI वेबसाइट पर कंपनी के Lava Agni 4 को डुअल रियर कैमरा यूनिट और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च करने के एक दिन बाद देखा गया था।

Lava Shark Pro 5G मॉडल नंबर

टेक ब्लॉगर पारस गुगलानी (@passionategeekz) ने यह दावा किया है कि Lava Shark Pro 5G जल्द ही Shark सीरीज के लेटेस्ट मॉडल के तौर पर भारत में पेश किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि, खबर यह भी है कि फोन को IMEI डेटाबेस पर मॉडल नंबर LXX527 के साथ देखा गया है।

लेकिन, Lava Shark Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, लॉन्च की सही तारीख और कीमत के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिली है। चूंकि, टेक फर्म ने अभी तक हैंडसेट के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है, इसलिए इस जानकारी पर फिलहाल के लिए पूरी तरह विश्वाश नहीं किया जा सकता है।

Lava Shark 2 फीचर्स

देखा जाए तो, ये स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी की शार्क सीरीज का चौथा फोन होगा। क्योंकि, इससे पहले Lava Shark 2, Shark 5G और Lava Shark मार्केट में आ चुके हैं। ये कंपनी के भारत में Lava Agni 4 लॉन्च करने के तुरंत बाद आया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी है।

 Lava Shark Pro 5G

अक्टूबर में, भारतीय कंपनी ने Lava Shark 2 को 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर इस फोन को लॉन्च किया था, जो इसके सिंगल 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए था। बता दें कि Shark 2 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.75-इंच HD+ डिस्प्ले मिल जाएगा। इसी के साथ ही फोन में ऑक्टा कोर Unisoc T7250 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 4GB RAM और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर गया है।

फ़ीचरविवरण
सीरीज में पोज़िशनLava Shark Pro 5G शार्क सीरीज का चौथा फोन होगा
पहले आए मॉडलLava Shark, Lava Shark 5G, Lava Shark 2
Lava Agni 4 लॉन्च120Hz डिस्प्ले + 5000mAh बैटरी के साथ हाल ही में लॉन्च
Lava Shark 2 लॉन्च कीमत₹6,999 (4GB RAM + 64GB स्टोरेज)
Shark 2 डिस्प्ले6.75-इंच HD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट
Shark 2 प्रोसेसरऑक्टा-कोर Unisoc T7250
Shark 2 RAM/Storage4GB RAM + 64GB ROM
Shark 2 रियर कैमरा50-मेगापिक्सल सिंगल रियर कैमरा
Shark 2 फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
Shark 2 बैटरी5,000mAh बैटरी
Shark 2 चार्जिंग18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग
Shark 2 रेटिंगIP54 (डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट)

फोटोग्राफी के लिए, Lava Shark 2 में आपको सिंगल 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप मिल जाएगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है। इसमें 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

लेखक की राय

Lava Shark Pro 5G की IMEI लिस्टिंग यह संकेत देती है कि कंपनी एक बार फिर किफायती 5G मार्केट में धमाका करने की तैयारी में है। Lava लगातार लो-बजट सेगमेंट में फीचर-पैक स्मार्टफोन पेश कर रहा है। अगर Lava Shark Pro 5G भी मजबूत बैटरी, तेज रिफ्रेश रेट और बेहतर कैमरा सेटअप के साथ आता है, तो यह भारतीय ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है।

यह भी पढ़ें: Huawei Petal Maps ने लॉन्च किया ऑफलाइन मैप सपोर्ट, इंटरनेट बिना भी मिलेगा सही रास्ता!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment