---Advertisement---

Tandem OLED से बनेगा iPhone डिस्प्ले सबसे पावरफुल और ब्राइट, LG का बड़ा कदम!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
tandem OLED IN IPhones

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Apple ने हाल ही में लॉन्च किए गए अपने iPad Pro मॉडल्स में पहली बार Tandem OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है, जिसे मुख्य रूप से LG Display ने सप्लाई किया है। खबर है कि अब LG, Apple को लगातार यह समझाने की कोशिश कर रही है कि यही डिस्प्ले टेक्नोलॉजी वह अपने आने वाले iPhone मॉडल्स में भी लाए।

अभी तक Apple ने कोई पक्का फ़ैसला नहीं लिया है, लेकिन नई रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 2028 में आने वाले iPhone 20 सीरीज़ या iPhone XX में इस डिस्प्ले टेक्नोलॉजी को अपनाने पर विचार कर सकती है।

LG और Apple की डील

Apple पहले से ही अपने नए iPad Pro मॉडल्स में LG द्वारा बनाए गए Tandem OLED पैनल्स का इस्तेमाल कर रहा है। यही वजह है कि LG अब चाहती है कि Apple इस टेक्नोलॉजी को आने वाले iPhones में भी अपनाए।

अगर ऐसा होता है, तो LG को डिस्प्ले मार्केट में Samsung Display पर बड़ी बढ़त मिल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक LG के पास अमेरिका में 348 Tandem OLED पेटेंट्स दर्ज हैं, जिससे उसकी टेक्नोलॉजी पोज़िशन और भी मज़बूत हो जाती है।

oled in apple

Tandem OLED टेक्नोलॉजी क्या है?

Tandem OLED टेक्नोलॉजी में दो OLED लेयर्स को एक-दूसरे पर स्टैक किया जाता है। इस स्ट्रक्चर से डिस्प्ले की ब्राइटनेस काफी हद तक बढ़ जाती है। जिससे यूज़र को और ज्यादा शार्प और विज़ुअली बेहतर स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलता है।

इसके अलावा, इस तकनीक से डिस्प्ले की लाइफस्पैन भी लंबी हो जाती है यानी स्क्रीन लंबे समय तक टिकती है। दिलचस्प बात यह है कि डबल लेयर होने के बावजूद यह तकनीक कम पावर खपत करती है, जिससे बैटरी एफिशिएंसी में भी सुधार होता है।

Apple की Simplified Tandem Plan

हालांकि Apple पूरे iPhone डिस्प्ले में डबल लेयर लगाने के इरादे में नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी केवल ब्लू सबपिक्सल्स में ही डबल लेयर लगाने का विचार कर रही है, जबकि रेड और ग्रीन सबपिक्सल्स एक ही लेयर पर रहेंगे। इंडस्ट्री में इस टेक्नोलॉजी को ‘Simplified Tandem’ कहा जाता है। यह तरीका ज्यादा किफायती होने के साथ ब्लू सबपिक्सल डिग्रेडेशन की समस्या को भी काफी हद तक हल कर सकता है।

LG का लक्ष्य फिलहाल साफ है कि वह Apple के साथ अपने बिज़नेस को और मजबूत करना चाहती है और Samsung Display के मुकाबले अपनी पकड़ बढ़ाना चाहती है।

वहीं, Apple के लिए Tandem OLED टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल iPhones में करने से डिस्प्ले की क्वालिटी और लाइफस्पैन में बड़ा सुधार होगा। फिलहाल कंपनी ने कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है और इसका इंतजार 2028 तक करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : Vivo V60 Lite जल्द होगा लॉन्च, Geekbench पर हुई लिस्टिंग से फीचर्स का खुलासा

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment