HMD Global ने बिना किसी बड़े इवेंट या फिर बिना किसी प्रेस रिलीज के नया स्मार्टफोन मार्केट में पेश कर दिया है, लेकिन खास बात यह है कि, ये फोन HMD ब्रांड के नाम से नहीं बल्कि M-Kopa X30 के नाम से देखने को मिल रहा है।
वहीं, इस डिवाइस HMD Global और केन्या की फिनटेक कंपनी M-Kopa के कोलैबोरेशन का नतीजा है, जो अफ्रीकी मार्केट में यूजर्स को आसान EMI या “pay-as-you-go” मॉडल पर स्मार्टफोन मौजूद कराने की नई पहल का हिस्सा है।
बता दें कि, फोन में Unisoc T615 प्रोसेसर, 6GB RAM, 256GB स्टोरेज, Android 15 और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएगा। इसमें 6.72-इंच का Full HD+ डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी और 20W चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।
M-Kopa X30 क्या है खास ?
HMD और M-Kopa मिलकर अफ्रीका में सस्ते स्मार्टफोन्स की पहुंच बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं। इतना ही नहीं, इसमें HMD हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर देखने को मिलता है। जबकि M-Kopa यूजर्स को फाइनेंसिंग और डिस्ट्रिब्यूशन का सपोर्ट देखने को मिलता है। इस मॉडल की मदद से यूजर्स बिना पूरी पेमेंट दिए नया फोन का इस्तेमाल आसानी से कर सकता हैं और धीरे-धीरे पेमेंट पूरी कर सकते हैं।
M-Kopa X30 डिसप्ले
M-Kopa X30 स्मार्टफोन में आपको 6.72-इंच का Full HD+ डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा। जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। वहीं, स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60Hz मिलेगा। देखा जाए तो, फोन के परफॉर्मेंस को शानदार बनाने के लिए इसमें Unisoc T615 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जो 6GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ देखने को मिलता है। कंपनी के अनुसार, यह फोन Android 15 पर काम करेगा। इसमें HMD के AI फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

M-Kopa X30 कैमरा
बात करें फोटोग्राफी की तो, M-Kopa X30 में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलेगा। वहीं, इसके साथ आपको 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरा ऐप में AI Remix Shots जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिल जाएगा। जो ग्रुप फोटोज में बेस्ट एक्सप्रेशन चुनते हैं, वहीं Gesture Selfie फीचर से आप सिर्फ पलक झपकाकर या हैंड साइन देकर अपनी फोटो आसानी से क्लिक कर सकते हैं।
M-Kopa X30 बैटरी
इस फोन में आपको 5,000mAh की बैटरी देखने को मिल जाएगी। जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। लेकिन, बॉक्स में सिर्फ आपको 10W चार्जर देखने को मिलेगा। बाकी फीचर्स में USB Type-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और IP52 रेटिंग शामिल है जो स्प्लैश और डस्ट से बेसिक प्रोटेक्शन देती है।
लेखक की राय
M-Kopa X30 अफ्रीकी बाजार में टेक्नोलॉजी को सुलभ बनाने की दिशा में एक शानदार कदम है। “Pay-as-you-go” मॉडल उन यूज़र्स के लिए राहत लेकर आएगा जो एकमुश्त भुगतान नहीं कर सकते। HMD का हार्डवेयर और M-Kopa की फाइनेंसिंग का यह मेल इसे खास बनाता है। कुल मिलाकर, यह स्मार्टफोन किफ़ायती दाम में बेहतरीन फीचर्स देने वाला एक व्यावहारिक विकल्प साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: ChatGPT Go अब भारत में एक साल के लिए मुफ़्त – OpenAI का बड़ा ऐलान!













