---Advertisement---

Moto G06 Power भारत में लॉन्च, 7,000mAh बैटरी के साथ सस्ता स्मार्टफोन

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Moto G06 Power

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Moto G06 Power: Motorola ने पिछले महीने यूरोप में Moto G06 सीरीज को लॉन्च किया था। लेकिन, अब कंपनी भारत में Moto G06 लाइनअप को लॉन्च करने की योजना बना रही है। वहीं, अपकमिंग लॉन्च को मोटोरोला ने टीज कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल अपने अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी का यह अपकमिंग फोन Moto G06 Power हो सकता है।

Moto G06 Power जल्द होगा लॉन्च

खास बात यह है कि, मोटोरोला ने अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन को टीज करते हुए “Power” शब्द लिखा है। जो कि, चर्चा का विषय बना हुआ है।

वहीं, इससे यह भी हिंट मिलता है कि कंपनी भारत में Moto G06 Power को लॉन्च करने की योजना बना रही है। संभावना यह भी है कि, आने वाले दिनों में कंपनी इस फोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठा सकती है।

Moto G06 Power की स्पेसिफिकेशन्स

बता दें, Moto G06 Power स्मार्टफोन को यूरोप में सबसे पहले ही लॉन्च कर दिया गया है। बात करें स्पेसिफिकेशन की तो, Moto G06 स्मार्टफोन में 6.88-इंच का LCD पैनल देखने को मिल जाएगा। इस फोन के डिस्प्ले का रेज्योल्यूशन HD+ और रिफ्रेश रेट 120Hz है। ड्यूरेबिलिटी की बात करें तो यह फोन IP64 रेटिंग के साथ पेश किया जाएगा।

फीचरडिटेल्स
स्मार्टफोनMoto G06 Power
लॉन्चसबसे पहले यूरोप में लॉन्च
डिस्प्ले6.88-इंच LCD पैनल, HD+ रेज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट
ड्यूरेबिलिटीIP64 रेटिंग
प्रोसेसरMediaTek Helio G81 Ultra
रैम ऑप्शन4GB / 8GB
स्टोरेज ऑप्शन64GB / 128GB / 256GB (microSD सपोर्ट)
बैटरी7000mAh, 18W फास्ट चार्जिंग
रियर कैमरा50MP प्राइमरी कैमरा + LED फ्लैश
फ्रंट कैमरा8MP
ऑडियोडुअल स्पीकर, 3.5mm ऑडियो जैक
सिक्योरिटीसाइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर
ओएसAndroid 15

बात करें चिपसेट और रैम ऑप्शन की तो Moto G06 स्मार्टफोन में MediaTek Helio G81 Ultra प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, यह फोन 4GB / 8GB रैम और 64GB / 128GB / 256GB स्टोरेज के ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, भारतीय बाजारों में इस फोन को किस वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इस बारे में कोई भी जानकारी उपभलब्ध नहीं है।

Moto G06 Power

Moto G06 Power स्मार्टफोन में आपको 7000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगा। उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि, मोटोरोला के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसके साथ ही फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इतना ही नहीं, इसके साथ आपको रियल पैनल में LED फ्लैश भी देखने को मिल जाएगा।

बता दें कि, मोटोरोला के G06 Power स्मार्टफोन को यूरोप में एंड्रॉयड 15, डुअल स्पीकर, माइक्रोएसडी कार्ड, 3.5mm ऑडियो जैक और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च कर दिया गया है।

लेखक की राय

Moto G06 Power का यूरोप में लॉन्च काफी सफल माना जा रहा है। फोन की खास बात यह है कि, इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी और 120Hz डिस्प्ले मिल रहा है।

जो इसे पावर-यूजर्स के बीच काफी पसंद आ रहा है। किफायती प्राइस रेंज में दमदार फीचर्स देने से ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली। कुल मिलाकर यूरोप में इसका रिस्पॉन्स सकारात्मक और उम्मीद से बेहतर रहा है।

यह भी पढ़ें: Realme GT 8 और OnePlus Ace 6 दमदार बैटरी संग लॉन्च के लिए तैयार!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment