---Advertisement---

Moto G36 Specs Leak: 6,790mAh बैटरी और 16GB तक रैम के साथ जल्द लॉन्च होगा Motorola का नया स्मार्टफोन

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Moto G36

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Motorola एक ऐसा ब्रांड बन गया है। जिसका स्मार्टफोन हर 10 में से 5 व्यक्तियों के पास जरूर देखने को मिलता है। वहीं अपने यूजर्स को खुश करने के लिए एक बार फिर अपना अगला बजट स्मार्टफोन, Moto G36 को बहुत जल्द ही चीन में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन Moto G35 का सक्सेसर होगा और हाल ही में चीन की TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर इसे स्पॉट किया गया है।

Moto G36 लीक हुआ डिटेल्स

बता दें कि, इस लिस्टिंग में फोन की कई अहम डिटेल्स और फीचर्स सामने आई हैं। इन सभी डिटेल्स को देखकर यह साफ है कि, कंपनी एंट्री-लेवल सेगमेंट में बड़ा बैटरी पैक और अपग्रेडेड कैमरा सेटअप पेश करने जा रही है। वहीं देखा जाए तो, कंपनी अपने पोर्टफोलियो में लगातार प्रोग्रेस कर रहा है। जबकि, Motorola ने हाल ही में Edge 60 Neo को लॉन्च किया था और हालिया लीक्स में G06 के डेवलपमेंट की ओर इशारा भी मिला था।

फीचरडिटेल्स
मॉडल नंबरXT2533-4
डिस्प्ले6.72-इंच TFT
रिज़ॉल्यूशनFHD+
प्रोसेसरऑक्टा-कोर 5G चिपसेट (2.4GHz क्लॉक स्पीड)
बैटरीजानकारी उपलब्ध नहीं
कैमराजानकारी उपलब्ध नहीं
ऑपरेटिंग सिस्टमजानकारी उपलब्ध नहीं
अन्यएंट्री-लेवल सेगमेंट के लिए बड़ा बैटरी पैक और अपग्रेडेड कैमरा सेटअप (लीक्स के अनुसार)

TENAA डेटाबेस (via Gizmochina) के अनुसार, Moto G36 का मॉडल नंबर XT2533-4 है। इसमें यूजर्स को 6.72-इंच का TFT डिस्प्ले मिल जाएगी। जो FHD+ रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगा। लेकिन, कंपनी ने अभी तक प्रोसेसर के बारे में कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है।लेकिन लिस्टिंग के अनुसार यह 2.4GHz क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर 5G चिपसेट पर चलेगा।

Moto G36 स्टोरेज

फोन कई स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जिसमें 4GB, 8GB, 12GB और 16GB RAM ऑप्शन देखने को मिलेंगे। लेकिन, 8GB से ऊपर के वेरिएंट्स का मार्केट में आना थोड़ा मुश्किल माना जा रहा है। स्टोरेज के लिए 64GB, 128GB, 256GB और 512GB वेरिएंट्स सर्टिफाई हुए हैं। बात करें, बैटरी की तो इसमें 6,792mAh का बड़ा बैटरी पैक होगा, जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

  • फोन कई स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ लॉन्च हो सकता है।
  • RAM ऑप्शन: 4GB, 8GB, 12GB और 16GB।
  • मार्केट में 8GB से ऊपर वाले वेरिएंट्स का आना मुश्किल माना जा रहा है।
  • स्टोरेज वेरिएंट्स: 64GB, 128GB, 256GB और 512GB (सर्टिफाई)।
  • बैटरी: 6,792mAh का बड़ा बैटरी पैक।
  • चार्जिंग: 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट।

Moto G36 कैमरा

Moto G36

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ आपको डबल लेंस मिल जाएगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर होने की उम्मीद जताई जा रही है। जबकि फ्रंट कैमरे में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। वहीं सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस रिकग्निशन दोनों फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Moto G36 वजन

बात करें डिजाइन की तो TENAA लिस्टिंग ने इसका पहला लुक भी सामने आ गया है। इस लिस्टिंग में फोन को मैट पर्पल फिनिश के साथ दिखाया गया है। वहीं रियर पैनल पर वीगन लेदर का प्रयोग किया गया है, जैसा Motorola के कई मॉडल में इसका प्रयोग होता रहता है। इसकी मोटाई 8.7mm और वजन 210 ग्राम बताया जा रहा है।

फिलहाल मोटोरोला ने आधिकारिक तौर पर Moto G36 के बारे में जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन TENAA लिस्टिंग से साफ पता चल रहा है कि, इस फोन को बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा।

Moto G36 कब लॉन्च होगा?

Moto G36 स्मार्टफोन को जल्द ही चीन में लॉन्च किया जाएगा।

Moto G36 की डिस्प्ले साइज कितनी है?

इसमें आपको 6.72-इंच का FHD+ TFT डिस्प्ले मिल जाएगा।

इसमें कौन सा प्रोसेसर मिलेगा?

TENAA के अनुसार यह 2.4GHz ऑक्टा-कोर 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

बैटरी कैपेसिटी कितनी है?

Moto G36 में 6,792mAh की बैटरी दी जाएगी।

कैमरा सेटअप कैसा है?

फोन में आपको बैक साइड 50MP + 8MP का डुअल कैमरा और फ्रंट साइड 20MP का कैमरा मिल जाएगा।

फोन का डिज़ाइन कैसा होगा?

Moto G36 पर्पल मैट फिनिश और वेगन लेदर बैक पैनल के साथ आएगा।

RAM और स्टोरेज ऑप्शन क्या होंगे?

फोन में आपको 4GB से 16GB तक RAM और 64GB से 512GB तक स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :Realme GT 8 और OnePlus Ace 6 दमदार बैटरी संग लॉन्च के लिए तैयार!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment