---Advertisement---

Moto G45 5G: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला फोन अब ₹10,000 से भी सस्ता

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Moto G45 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

आप किसी फोन के तलाश में है तो आपके लिए Moto G45 5G स्मार्टफोन अच्छा ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि, फिलहाल फ्लिपकार्ट इस फोन पर तड़गा ऑफर दे रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि, आपको यहां एक नहीं कई ऑफर मिलने वाले हैं।

इस फोन की खास बात यह है कि, कम दाम के साथ इसमें आपको बेहद शानदार फीचर मिलेंगे। चलिए जानते हैं Moto G45 5G पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में…

Moto G45 5G Price

अगर आप इस Moto G45 5G फोन के वेरिएंट 8GB/128GB स्टोरेज को फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो इस फोन की कीमत 9,999 रुपए पड़ेगी। जानकारी के लिए बता दें कि, इस फोन को बीते साल अगस्त में ही लॉन्च किया गया था।

विवरणजानकारी
लिस्टेड कीमत₹9,999 (Flipkart पर)
लॉन्च कीमत₹10,999 (अगस्त 2023 में)
बैंक ऑफरएक्सिस बैंक डेबिट कार्ड पर 5% कैशबैक (अधिकतम ₹750)
कैशबैक के बाद कीमत₹9,499
एक्सचेंज ऑफरअधिकतम ₹8,300 तक की छूट
एक्सचेंज शर्तेंफोन की कंडीशन और मॉडल पर आधारित
स्टोरेज वेरिएंट8GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज
बिक्री प्लेटफॉर्मFlipkart

तब इस फोन की कीमत 10,999 रुपए थी। इसी के साथ अगर आप इस फोन का भुगतान एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट डेबिट कार्ड से करते हैं तो आपको 5% का इंस्टैंड डिस्काउंट यानी कैशबैक मिलेगा। जिससे इस फोन की कीमत लगभग 9,499 रुपए हो जाएगी।

Moto G45 5G

वहीं दूसरी ओर अगर आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाते हैं तो आप अपना 8,300 रुपए बचा सकते हैं। लेकिन कीमत आपके फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी।

Moto G45 5G Specifications

Moto G45 5G स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिल जाएगी। बात की जाए रेजोल्यूशन की तो वह आपको 720×1600 पिक्सल मिल जाएगा और इसी के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाएगा। इस फोन में आपको तगड़ा प्रोसेसर मिलेगा। जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6एस जनरेशन 3 है।खास बात यह है कि यह फोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है।

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.5 इंच HD+ (720×1600 पिक्सल), 120Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 14
रैम8GB LPDDR4x (16GB तक वर्चुअल)
स्टोरेज128GB UFS 2.2 (ऑनबोर्ड)
बैटरी5000mAh, 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
रियर कैमरा50MP (प्राइमरी) + 2MP (मैक्रो)
फ्रंट कैमरा16MP
डाइमेंशनलंबाई: 162.7 मिमी, चौड़ाई: 74.64 मिमी, मोटाई: 8.0 मिमी
वजन183 ग्राम

इसमें आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल जाएगा। लेकिन अब इसे 16GB तक आसानी से बढ़ा सकते हैं। इस फोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो 20 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Moto G45 5G स्मार्टफोन में आपको शानदार कैमरा सेटअप भी मिल जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा और इसी के साथ 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। बात की जाए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरे की तो यह आपको 16 MP का मिल जाएगा।

फोन के डाइमेंशन की बात करें तो लंबाई 162.7 मिमी, चौड़ाई 74.64 मिमी, मोटाई 8.0 मिमी और वजन 183 ग्राम है।इस सभी दमदार फीचर को देखते हुए। कम कीमत में आपके लिए सबसे अच्छा फोन होने वाला है।

यह भी पढ़े: Mobile Phones Under 20000: अगर आपको भी चाहिए 20,000 में सबसे दमदार फोन, तो यहां जानें कौन है नंबर 1?

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment