---Advertisement---

Moto G67 Power 5G कल भारत में होगा लॉन्च, 7,000mAh बैटरी और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आएगा नया फोन

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Moto G67 Power 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Moto G67 Power 5G कंपनी की G सीरीज का नया एंट्री मॉडल होगा। खास बात यह है कि, इसे भारत में बुधवार को लॉन्च कर दिया जाएगा। हाल ही में Flipkart पर इसकी माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई थी, जिसमें फोन के मेजर फीचर्स देखने को मिले थे।

अब Moto G67 Power 5G Motorola इंडिया वेबसाइट पर भी लिस्ट हो गया है, जिससे इसके स्टोरेज वेरिएंट, कलर ऑप्शन्स और हार्डवेयर डीटेल्स भी कन्फर्म हो गए हैं। बता दें कि, ये फोन Snapdragon 7 सीरीज चिपसेट और 7,000mAh बैटरी के साथ मार्केट में आएगा। इसमें दो स्टोरेज वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन्स मिलेंगे।

Moto G67 Power 5G के वेरिएंट्स

Moto G67 Power 5G अब Motorola इंडिया वेबसाइट पर लिस्टिंग हो चुकी है। लिस्टिंग के अनुसार, ये भारत में 8GB + 128GB और 8GB + 256GB कॉन्फिगरेशन में मिलेगा। इतना ही नहीं, कंपनी इसे तीन पैनटोन-क्यूरेटेड कलर्स में बेचेगी। जिसमें पैराशूट पर्पल, ब्लू कुराकाओ और सीलेंट्रो कलर शामिल है।

फीचरविवरण
मॉडल नामMoto G67 Power 5G
लिस्टिंग प्लेटफॉर्मMotorola इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट
RAM और स्टोरेज वेरिएंट8GB + 128GB और 8GB + 256GB
कलर ऑप्शन्सपैराशूट पर्पल, ब्लू कुराकाओ, और सीलेंट्रो
कलर थीमPantone-क्यूरेटेड कलर्स
उपलब्धता स्थितिभारत में आधिकारिक रूप से लिस्टेड

हाल ही में Flipkart माइक्रोसाइट ने यह कन्फर्म किया था कि फोन वहीं से सेल पर जाएगा। लेकिन, Motorola वेबसाइट लिस्टिंग से यह जानकारी मिली है कि, Motorola इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध इसे उपलब्ध कराया जाएगा।

Moto G67 Power 5G के स्पेसिफिकेशन्स

बता दें कि, Motorola इंडिया वेबसाइट के हिसाब से Moto G67 Power 5G Android 15 के साथ आएगा और डुअल SIM को भी सपोर्ट करेगा। इस फोन में आपको 6.7-इंच LCD फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले मिल जाएगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 391ppi पिक्सल डेंसिटी और 20:9 aspect रेश्यो मिलेगा। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करेगी और 85.97% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो होगा। फ्रंट पर कॉर्निंग गोरिल्ला 7i प्रोटेक्शन होगा। वहीं, फोन में MIL-810H ग्रेड ड्रॉप प्रोटेक्शन और IP64 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस भी होगा।

Moto G67 Power 5G में Adreno GPU, 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ Qualcomm का ऑक्टा-कोर 4nm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें RAM बूस्ट के जरिए 24GB तक RAM एक्सपैंशन मिलेगा। कंपनी एक OS अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी पैच देने का भी वादा की है।

फीचरविवरण
प्रोसेसर (Chipset)Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 (4nm) ऑक्टा-कोर चिपसेट
GPUAdreno GPU
RAM8GB (RAM बूस्ट के साथ 24GB तक एक्सपैंशन)
स्टोरेज256GB तक इंटरनल स्टोरेज
ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट1 OS अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा
रियर कैमरा सेटअपट्रिपल कैमरा: 50MP (f/1.8) Sony LYT-600 मेन + 8MP (f/2.2) अल्ट्रावाइड + टू-इन-वन फ्लिकर कैमरा
फ्रंट कैमरा32MP (f/2.2) सेल्फी कैमरा (होल-पंच डिस्प्ले में)
कैमरा फीचर्सडुअल कैप्चर, टाइमलैप्स, स्लो मोशन, ऑडियो जूम, फुल-HD वीडियो रिकॉर्डिंग @30fps
ऑडियोस्टीरियो स्पीकर्स, Dolby Atmos और Google Gemini AI वॉयस असिस्टेंस सपोर्ट
सेंसरफिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट, जायरोस्कोप, SAR सेंसर, ई-कम्पास
कनेक्टिविटी5G, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS, Beidou
बैटरी7,000mAh बैटरी, 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग
डायमेंशन166.23 × 76.5 × 8.6 mm
वजनलगभग 210 ग्राम

बात करें फोटोग्राफी की तो, Moto G67 Power 5G में आपको ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप मिलेगा। जिसमें 50-मेगापिक्सल (f/1.8) Sony LYT-600 मेन सेंसर, 8-मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रावाइड कैमरा और एक ‘टू-इन-वन फ्लिकर’ कैमरा शामिल होगा। इतना ही नहीं, इस फोन के फ्रंट में आपको होल-पंच के अंदर 32-मेगापिक्सल (f/2.2) सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, कैमरा डुअल कैप्चर, टाइमलैप्स, स्लो मोशन और ऑडियो जूम सपोर्ट करेगा। फोन फुल-HD वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकेगा।

Moto G67 Power 5G

ऑनबोर्ड सेंसर में फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, SAR सेंसर और ई-कम्पास शामिल होंगे। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स होंगे जो Dolby Atmos और Google के Gemini AI voice असिस्टेंस सपोर्ट करेंगे।

इस फोन में आपको कनेक्टिविटी के कई सारे ऑप्शन्स मिल जाएंगे। जो फ्लैगशिप फोन में देखने को मिलते हैं। जिसमें 5G, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS और Beidou शामिल है। वहीं, इस फोन में आपको 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जिसमें 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसका डायमेंशन 166.23×76.5×8.6mm होगा और वजन लगभग 210g होगा।

लेखक की राय

Moto G67 Power 5G अपनी 7,000mAh की बड़ी बैटरी और Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ एक पावरफुल और भरोसेमंद स्मार्टफोन के रूप में सामने आता है। इसका 120Hz डिस्प्ले, 32MP सेल्फी कैमरा और Sony LYT-600 सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप इस फोन को बैटरी और परफॉर्मेंस चाहने वाले यूजर्स के लिए आकर्षक विकल्प बनाता है। हालांकि 30W चार्जिंग थोड़ी धीमी महसूस हो सकती है, लेकिन मजबूत बिल्ड, Android 15 और Pantone कलर ऑप्शन्स इसे खास बनाते हैं। कुल मिलाकर, यह फोन लंबी बैटरी लाइफ और ऑलराउंड फीचर्स चाहने वालों के लिए एक अच्छा सौदा साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Apple के 2026 प्लान का खुलासा – आएंगे नए iPhone, MacBook और AI फीचर्स

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment