---Advertisement---

Moto G96 5G की आज से शुरू होगी बिक्री – जानें प्राइस, ऑफर्स और फीचर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Moto G36

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Motorola आज के समय में बेहतरीन फोन ब्रांड बन चुका है। वहीं Moto G96 5G की बिक्री आज से शुरू हो रही है। इस फोन को कंपनी इसी सप्ताह में लॉन्च की है। Moto G96 5G में आपको ड्यूल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी मिल जाएगा इस स्मार्टफोन में तगड़ा प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि Snapdragon 7s Gen 2 है।

Moto G96 5G का प्राइस

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि, इस स्मार्टफोन की बिक्री आज यानी 16 जुलाई दोपहर 12:00 से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और देश में मोटरोला की वेबसाइट पर शुरू कर दी जाएगी। Moto G96 5G मैं 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिल जाएगी जिसका कीमत 17,999 रुपए है।

VariantRAM + StoragePrice (INR)Available Offers
Base Model8GB + 128GB₹17,999– 5% Cashback on Flipkart Axis Bank Credit Card
– 5% Cashback on Flipkart Axis Bank Debit Card
Top Model8GB + 256GB₹19,999– 5% Cashback on Flipkart Axis Bank Credit Card
– 5% Cashback on Flipkart Axis Bank Debit Card

Available Colors:

  • Ashle Blue
  • Dresden Blue
  • Cattleya Orchid
  • Greener Pastures
Moto G96 5G

वही बात की जाए टॉप मॉडल की जिसमें 8GB रैम प्लस 256GB स्टोरेज है। तो इसका कीमत आपको 19,999 रुपए पड़ेगा। इसे आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीद कर 5% का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट डेबिट कार्ड के इस्तेमाल से इसे खरीदने पर आप 5% का कैशबैक पा सकते हैं।

इस फोन की खास बात यह है कि इसे कई रंगों में लॉन्च किया गया है जो की एश्ले ब्लू, ड्रेसडेन ब्लू, कैटेलिया ऑर्किड और ग्रीनर पेस्टर्स कलर्स है।

Moto G96 5G के स्पेसिफिकेशंस

Moto G96 5G स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच का फुल HD+ 10 बिट 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले मिल जाएगा। जो कि 2,400 x 1,080 पिक्सल्स है। स्क्रीन के रिफ्रेश रेट की बात करें तो 144Hz है। इसी के साथ आपको 1600 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल भी मिल जाएगा।

FeatureDetails
Display6.7-inch Full HD+ 10-bit 3D Curved pOLED
Resolution2400 x 1080 pixels
Refresh Rate144Hz
Peak Brightness1600 nits
ProtectionCorning Gorilla Glass 5
Operating SystemAndroid 15
Rear Camera50MP Primary + 8MP Ultra Wide
Front Camera32MP Selfie Camera
Battery5500mAh
Charging33W TurboPower Wired Charging
SecurityIn-Display Fingerprint Sensor
Dimensions161.86 x 73.26 x 7.93 mm

स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। यही नहीं यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है। बात की जाए कैमरा सेटअप की तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप मिल जाएगा।

इसी के साथ 8 मेगापिक्सल का आपको अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जा रहा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा मिल जाएगा।

Moto G96 5G मैं तगड़ा फीचर्स दिया गया है बात की जाए बैटरी बैकअप की तो इसमें आपको 5,500 mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो 33 वॉट वायर्ड टर्बोपावर चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया। इस स्मार्टफोन का साइज की बात करें तो 161.86 mm x 73.26 mm x 7.93 mm हैं।

यह भी पढ़ें: Mobile Phones Under 20000: अगर आपको भी चाहिए 20,000 में सबसे दमदार फोन, तो यहां जानें कौन है नंबर 1?

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment