Lenovo ने शानदार फोन Moto X70 Air Pro का लॉन्च कंफर्म कर दिया है। जी हां, बता दें कि, कंपनी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए स्मार्टफोन लॉन्च की पुष्टि की और इसके बारे में कुछ जानकारी साझा की। बता दें कि, अपकमिंग मोटोरोला स्मार्टफोन Moto X70 Air का हाई-स्पेक्स मॉडल होगा, जिसे इसी साल अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया था।
Moto X70 Air Pro स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि, इसका स्लिम और हल्का डिजाइन सबको बहुत पसंद आने वाला है। ऐसा माना भी जा रहा है कि Pro वेरिएंट भी इसी खासियत को लेकर मार्केट में आने वाला है। हालांकि, अभी तक Motorola ने इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है।
Moto X70 Air Pro लॉन्च
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में Motorola ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि, जल्द ही Moto X70 Air Pro को मार्केट में पेश किया जा सकता है। हालांकि, आधिकारिक लॉन्च डेट की पुष्टि होनी अभी बाकी है, लेकिन उम्मीद यह है कि अपकमिंग मोटो फोन का लॉन्च डेट काफी नजदीक है। रिपोर्ट्स का कहना है कि इस फोन में तियानक्सी पर्सनल सुपर इंटेलिजेंट एजेंट (AI) होगा और उम्मीद की जा रही है कि यह अपने स्लिम व हल्के डिजाइन और AI फंक्शन्स पर फोकस करेगा।
इसका प्रमोशनल स्लोगन ‘This Pro looks AI no matter how you look at it’, जिसका हिंदी में अर्थ यह है कि ‘यह Pro हर तरह से AI जैसा दिखता है।’ Lenovo ने अभी तक इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स या लॉन्च डेट के बारे में कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन अब पहली घोषणा के बाद यह तय है कि इसका लॉन्च अब बहुत पास है। हम आने वाले दिनों में इसके अन्य टीजर्स जारी किए जाने की भी उम्मीद करते हैं।
Moto X70 Air Features

बात करें मार्केट में पहले से उपलब्ध स्मार्टफोन Moto X70 Air की, तो इसे अक्टूबर 2025 में लॉन्च किया गया है। जानकारी के अनुसार, इस फोन की मोटाई मात्र 5.99mm और वजन 159 ग्राम है। खास बात यह है कि, इस फोन को पावर देने के लिए Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
वहीं, इस फोन में 4800mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो 68W आउटपुट के साथ चार्ज हो सकती है। वायरलेस चार्जिंग भी मौजूद है। फोन में 6.67-inch 1.5K OLED डिस्प्ले मिलता है और रियर में AI सिस्टम से लैस 50MP प्राइमरी कैमरा है। वहीं, फ्रंट में भी 50MP कैमरा दिया गया है।
लेखक की राय
Moto X70 Air Pro का कंफर्म लॉन्च Lenovo की प्रीमियम और इनोवेशन-फोकस्ड रणनीति को दिखाता है। स्लिम और हल्का डिजाइन, AI फीचर्स पर जोर और Pro ब्रांडिंग इसे फ्लैगशिप-लवर यूज़र्स के लिए खास बना सकती है। अगर कीमत और स्पेसिफिकेशन्स संतुलित रहे, तो यह स्मार्टफोन मार्केट में मजबूत हलचल पैदा कर सकता है।
यह भी पढ़ें: एलन मस्क के X पर आया नया ‘Banger Badge’: जानिए क्या है यह फीचर और कैसे मिलेगा














