---Advertisement---

Moto X70 Air: पतले फोन की रेस में उतरा Motorola, देगा Samsung और Apple को कड़ी टक्कर!

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Moto X70 Air

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

फेस्टिव सीजन के ठीक पहले Motorola ने अपने नए अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन Moto X70 Air से पर्दा उठा दिया है। बता दें कि, Lenovo के इस नए डिवाइस के साथ कंपनी ने भी उन ब्रांड्स की लिस्ट में धमाकेदार एंट्री मार ली है जो हाल में थिन स्मार्टफोन की रेस में उतरे हैं।

Moto X70 Air एक जबरदस्त फोन होने वाला है। इसका मुकाबला कई फोन से होगा। इसी के साथ इसमें आपको 4800mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

फोन की एक खासियत इसका डिस्प्ले भी है, जिसमें 4500nits की पीक ब्राइटनेस देने वाला Pantone-वैलिडेटिड डिस्प्ले पैनल मिलता है। इन सब के बाद भी फोन की मोटाई को 5.99mm रखा गया है और वजन भी 159 ग्राम है। तो चलिए जानते हैं Moto X70 Air स्मार्टफोन के बारे में…

Moto X70 Air कब होगा लॉन्च ?

आप सभी को बता दें कि, Moto X70 Air फिलहाल Lenovo की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। लेकिन कीमत के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिली है। इसे 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिल जाएगा। इसी के साथ यह फोन कई कलर में देखने को मिल जाएगा।

जो कि, Gadget Grey, Lily Pad और Bronze Green इत्यादि है। Moto X70 Air का लॉन्च चीन में 31 अक्टूबर को होगा, जबकि यूरोप में यह 5 नवंबर को Motorola Edge 70 नाम से लॉन्च किया जाएगा।

सबसे भी जानकारी यह है कि, इंडियन में लॉन्च को लेकर अभी तक कोई भी अपडेट नहीं मिली है। लेकिन माना जा रहा है कि यह फोन भारत में जल्द ही Motorola Edge 70 Air नाम से एंट्री ले सकता है।

Moto X70 Air के स्पेसिफिकेशन्स

Moto X70 Air स्मार्टफोन में आपको 6.7-इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा। जिसका रिजॉल्यूशन 1220×2712 पिक्सल है। बात करें स्क्रीन रिफ्रेश रेट की तो वह 120Hz है। लेकिन इस फोन में आपको पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक मिल जाएगा।

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.7-इंच 1.5K pOLED डिस्प्ले
रिजॉल्यूशन1220 × 2712 पिक्सल
रिफ्रेश रेट120Hz
पीक ब्राइटनेस4500 निट्स
डिस्प्ले फीचर्सPantone-validated, SGS Eye Care Protection
बॉडी मोटाई5.99mm
वजन159 ग्राम
बिल्ड क्वालिटीIP68 + IP69 रेटेड
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7 Gen 4
GPUAdreno GPU
RAM12GB तक LPDDR5X
स्टोरेज512GB तक UFS 3.1
कूलिंग सिस्टम3D वेस्ट वेट वेस्पर चैंबर सिस्टम
मुख्य हाइलाइट्ससुपर स्लिम डिजाइन, हाई ब्राइटनेस डिस्प्ले, बेहतर हीट मैनेजमेंट

जिससे आप धूप में भी फोन को आसानी से चला सकते हैं। इसी के साथ कंपनी का यह भी दावा है कि, यह पैनल Pantone-validated है और SGS eye care प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन की मोटाई सिर्फ 5.99mm है और वजन 159 ग्राम है। इसके अलावा, यह IP68 + IP69 रेटेड बिल्ड से लैस है।

Moto X70 Air

Motorola डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट दिया है, जो Adreno GPU के साथ आता है। खास बात यह है कि, इस फोन में आपको 12GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिल जाएगा। इसी के साथ Motorola का यह भी कहना है कि, इसमें एक 3D वेस्ट वेट वेस्पर चैंबर सिस्टम भी दिया गया है जिससे हीट कंट्रोल बेहतर हो जाता है।

Moto X70 Air कैमरा & कनेक्टिविटी

फोटोग्राफी के लिए कैमरे की बात करें तो, इसमें आपको 50MP का प्राइमरी Samsung सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस मिल जाएगा। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में आपको 50MP का फ्रंट कैमरा मिल जाएगा।

फीचरविवरण
रियर कैमरा सेटअपड्युअल कैमरा
प्राइमरी कैमरा50MP Samsung सेंसर
अल्ट्रा-वाइड कैमरा50MP लेंस
फ्रंट कैमरा50MP सेल्फी कैमरा
बैटरी क्षमता4800mAh
चार्जिंग68W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग
कनेक्टिविटी5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, NFC, GPS, OTG, USB Type-C
सिक्योरिटी फीचरइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
अन्य हाइलाइट्सस्लिम डिजाइन, प्रीमियम कैमरा सेटअप, फास्ट और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट

जानकारी के लिए बता दें कि, Moto X70 Air में आपको 4800mAh की बैटरी मिल जाएगी। जो 68W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। बात करें कनेक्टिविटी की तो, इस फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, NFC, GPS, OTG और USB Type-C सपोर्ट मिलता है। साथ ही, सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

लेखक की राय

Moto X70 Air अपने अल्ट्रा-स्लिम डिज़ाइन और 4500nits ब्राइट Pantone-validated डिस्प्ले के साथ शानदार प्रभाव छोड़ता है। इसे बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि, इसमें Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जो इसे और भी पावरफुल बनाता है। बता दें कि, 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कैमरा सेटअप भी इस सेगमेंट में प्रभावी है। कुल मिलाकर, यह फोन डिजाइन, परफॉर्मेंस और प्रीमियम फीचर्स का बेहतरीन संतुलन पेश करता है।

यह भी पढ़ें: IMC 2025: Vodafone Idea ने पेश किया Vi Protect, AI के जरिए फ्रॉड कॉल, SMS और साइबर खतरे से सुरक्षा

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment