---Advertisement---

Motorola Edge 2025 नया फ्लैगशिप फोन लॉन्च, 5200mAh बैटरी और पावरफुल फीचर्स के साथ

By Priti Yadav

Updated On:

Follow Us
Motorola Edge 50 Pro

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Motorola Edge 2025 फोन का सभी को इंतजार था। आखिरकार वह आज लॉन्च हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की Motorola का यह फोन AI फीचर से लैस है। फोन में आपको सभी फीचर्स दमदार मिलने वाले हैं।

Motorola Edge 2025 फोन में आपको तगड़ा प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा। क्योंकि, Motorola Edge 2025 फोन में MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।

Motorola Edge 2025 की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Motorola Edge 2025 फोन को फिलहाल में अमेरिकी बाजार में पेश किया गया है। सूत्रों के अनुसार, अभी इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो कि 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला है। इस फोन की कीमत 549 डॉलर है।

Motorola Edge 2025

देखा जाए भारतीय कीमत के अनुसार 47000 हजार रुपए है। खास बात यह है कि इस फोन को 5 जून से सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। फिलहाल यह फोन केवल एक ही कलर में आया है जो कि डीप फॉरेस्ट कलर है।

Motorola Edge 2025 के फीचर्स

Motorola Edge 2025 में आपको शानदार स्क्रीन मिल जाएगा । जोकि 6.7 इंच है। इसके साथ आपको Super HD pOLED डिस्प्ले मिल जाएगा। और इस फोन में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का जबरदस्त प्रोटेक्शन दिया गया है।

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.7 इंच Super HD pOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
प्रोटेक्शनकॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i
ब्राइटनेस4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7400
रैम + स्टोरेज8GB RAM + 256GB स्टोरेज
रियर कैमरा50MP (Main) + 50MP (Ultra-Wide) + 10MP (Telephoto)
फ्रंट कैमरा50MP Selfie कैमरा
बैटरी5200mAh बैटरी + 68W फास्ट चार्जिंग
OSAndroid 15
कीमत\$549 (लगभग ₹47,000)
सेल शुरू5 जून से
कलरDeep Forest

डिस्प्ले में आपको 4,500 निट्स का ब्रिटनेश मिल जाएगा। फोन में आपको MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर मिल जाएगा। जो इस फोन को तगड़ा बनाता है। इसमें आपको 8GB रैम और 256gb का इंटरनल स्टोरेज आसानी से मिल जाएगा।

Motorola Edge 2025 कैमेरा

बात की जाए कैमरा सेटअप की तो Motorola Edge 2025 फोन के बैक में आपको ट्रिपल कैमरा और फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन यानी की रियर कैमरा मिलेगा। सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड कैमरा की बात करें तो इसमें भी आपको 50 मेगापिक्सल का शानदार लेंस मिलेगा।

वहीं 10MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। फ्रंट और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 50 MP का कैमरा दिया गया है। जिससे आप अपने सारे खूबसूरत पल को उस कैमरे में कैद कर सके। इस फोन को एंड्रॉयड 15 के आधार पर बनाया गया है। इसमें आपको 5200mAh का जबरदस्त बैटरी मिल जाएगा जो 68 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: 25,000 रुपये सस्ता हुआ AI फीचर्स वाला Samsung Galaxy S24 FE 5G प्रीमियम स्मार्टफोन – अभी देखें डिटेल्स!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment