---Advertisement---

Motorola Edge 50 Fusion की कीमत Flipkart Sale में धड़ाम, सस्ता मिल रहा 12GB रैम वाला फोन

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Motorola Edge 50 Fusion

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Flipkart पर चल रहे GOAT Sale का आज यानी 17 जुलाई 2025 को आखिरी दिन है। इस सेल के दौरान कई चीजों पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं Motorola Edge 50 Fusion पर भी जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन को पिछले साल ही लॉन्च किया गया था। इसमें आपके कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। तो चलिए जानते हैं Motorola Edge 50 Fusion ऑफर के बारे में…

Motorola Edge 50 Fusion price

जानकारी के लिए बता दें कि, Motorola Edge 50 Fusion दो स्टोरेज वेरिएंट् में उपलब्ध है। जिसमें से अगर आप 8GB RAM +128GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीदते हैं तो इसकी कीमत आपको 25,999 रुपए पड़ेगी। खास बात यह है कि, डिस्काउंट मिलने पर इस फोन की कीमत 18,999 रुपए हो जाएगी। वहीं अगर आप 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीदते है।

वेरिएंटलॉन्च प्राइसडिस्काउंटेड प्राइसकितनी बचत?एक्सचेंज ऑफर
8GB RAM + 128GB स्टोरेज₹25,999₹18,999₹7,000 की छूट₹16,100 तक (फोन पर निर्भर)
12GB RAM + 256GB स्टोरेज₹27,999₹20,999₹7,000 की छूट₹16,100 तक (फोन पर निर्भर)

तो इसकी कीमत इस सेल के दौरान 20,999 रुपए पड़ेगी। जब कि इसे 27,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। यहां आपको एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। जो कि 16,100 है। लेकिन यह कीमत आपके फोन के मॉडल और क्वॉलिटी पर निर्भर करेगा।

Motorola Edge 50 Fusion के फीचर्स

Motorola Edge 50 Fusion फोन में आपको 6.67 इंच के 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिल जाएगा। जो AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट भी मिल जाएगा। ग्लास की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

Motorola Edge 50 Fusion

साथी इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया जिससे आपकी सुरक्षा और सिक्योरिटी बनी रहे। फोन के डिस्प्ले में स्मार्ट वॉटर टच प्रोटेक्शन के साथ-साथ IP68 की रेटिंग भी मिली हुई है। फोन के बैक में वीगन लेदर की फिनिशिंग देखने को मिल जाएगी।

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
डिस्प्ले6.67 इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट144Hz
स्क्रीन प्रोटेक्शनकॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5
फिंगरप्रिंट सेंसरइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
सुरक्षा रेटिंगIP68 + स्मार्ट वॉटर टच प्रोटेक्शन
बॉडी फिनिशिंगवीगन लेदर बैक फिनिश
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7s Gen 2
रैम12GB
स्टोरेज256GB इंटरनल (एक्सपेंडेबल via माइक्रो SD कार्ड)
बैटरी5000mAh
चार्जिंग68W फास्ट चार्जिंग
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 बेस्ड  Hello OS
रियर कैमरा (ड्यूल)50MP (प्राइमरी) + 13MP (सेकेंडरी)
फ्रंट कैमरा32MP सेल्फी कैमरा

इस फोन का परफॉर्मेंस बहुत शानदार है क्योंकि इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर का इस्तमाल किया गया है। इसमें आपको 12GB रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिल जाएगा। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए आप आसानी से एक्सपेंड कर सकते हैं। फोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो 68 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

यह फोन एंड्रॉयड 14 के आधार पर बना है जो Hello OS पर काम करता है इसके बैक में आपको ड्यूल कैमरा का सेटअप भी मिल जाएगा। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया जा रहा है। बात की जाए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरे की तो 32 मेगापिक्सल का शानदार फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air का बेंड टेस्ट वायरल: Apple का सबसे पतला iPhone भी नहीं टूटा!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment