---Advertisement---

Motorola Edge 60 Fusion में हुआ बड़ा Price Cut, सस्ते में घर लाएं 5500mAh बैटरी वाला फोन

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Moto G86 Power

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Motorola इसी साल अपना बजट फ्रेंडली फोन Motorola Edge 60 Fusion को लॉन्च किया था। जो कि, एक शानदार स्मार्टफोन है। इसमें कई तगड़े फीचर भी मिलेंगे। खास बात यह है कि, फिलहाल इस फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। जी हां अगर आप इस फोन को अभी खरीदते हैं तो आप अपने हजारों रुपए बचा सकते हैं।

इतना ही नहीं इस फोन को आप नो कॉस्ट EMI ऑफर के साथ भी ले सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 12 जुलाई से 17 जुलाई के बीच चलने वाले GOAT सेल में यह ऑफर मिल रहा है। तो इस ऑफर को अपने हाथ से न जाने दे और कम कीमत में इस फोन को अपने घर ले जाए। तो चलिए जानते हैं Motorola Edge 60 Fusion फोन के बारे में…

Motorola Edge 60 Fusion पर ऑफर

जानकारी के लिए बता दें कि, मोटरोला का यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। जो 8GB रैम प्लस 256GB स्टोरेज और 12GB रैम प्लस 256GB स्टोरेज के अंतर्गत आता है। बात की जाए इसके बेस वेरिएंट की कीमत की तो वह आपको 22,999 रुपए पड़ेगा।

वेरिएंटपुरानी कीमतनई कीमतप्राइस कटकैशबैक ऑफरएक्सचेंज बेनिफिट
8GB RAM + 256GB Storage₹25,999₹22,999₹3,0005% कैशबैक₹17,650 तक
12GB RAM + 256GB StorageNot RevealedNot Revealedअनुमानित कटौती5% कैशबैक₹17,650 तक

फोन की कीमत में ₹3000 का प्राइस कट किया गया है। जी हां और इतना ही नहीं इसके अलावा फोन की खरीद पर आपको 5% का कैशबैक भी मिलेगा। वही पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर आप अपना 17,650 रुपए आसानी से बचा सकते हैं।

Motorola Edge 60 Fusion के फीचर्स

Motorola Edge 60 Fusion एक प्रीमियम फोन है। जिसमें वीगन लेदर बैक पैनल का इस्तेमाल किया गया है। फोन के फ्रंट में आपको 6.6 इंच का pOLED डिस्प्ले भी मिलेगा। वहीं फोन के डिस्प्ले में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट भी दिया जा रहा है। स्क्रीन का रेजलूशन 1.5K है।

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.6 इंच pOLED, 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट
डिस्प्ले डिजाइन3D कर्व्ड, स्मार्ट वॉटर टच 3.0, एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग
डिस्प्ले प्रोटेक्शनगोरिल्ला ग्लास 7i
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7400
रैम और स्टोरेज12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 आधारित Hello UI
AI सपोर्टGoogle Gemini बेस्ड AI फीचर्स
रियर कैमरा50MP प्राइमरी + 13MP सेकेंडरी
फ्रंट कैमरा32MP सेल्फी कैमरा
बैटरी5,500mAh
ऑडियोDolby Atmos
प्रोटेक्शन रेटिंगIP68 और IP69 (डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट)

इसी के साथ फोन के डिस्प्ले में 3D कर्व्ड डिजाइन भी देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं, फोन का डिस्प्ले स्मार्ट वाटर टच 3.0 और एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग को सपोर्ट करता है। यही रही फोन के स्क्रीन के लिए गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन दिया गया है।

Motorola Edge 60 Fusion

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Motorola Edge 60 Fusion फोन में शानदार प्रोसेसर का इस्तमाल किया गया है। जो कि Mediatek Dimensity 7400 है। किसी के साथ इस फोन में आपको 12GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज भी मिल जाएगा।

इस फोन में कंपनी एक शानदार बैटरी बैकअप भी दे रही है जो 5,500mAh है। यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है जो Hello UI पर काम करता है। इसी के साथ इसमें गूगल gemini पर बेस्ड AI के कई शानदार फीचर्स भी मिलेंगे।

बात की जाए फोन के कैमरा सेटअप की तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरे की बात की जाए तो 32 मेगापिक्सल का शानदार फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इतना ही नहीं फोन में डॉल्बी एटमस IP68 IP69 रेटिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं जिससे आपका फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा।

यह भी पढ़ें: Samsung Tri-Fold Phone की पहली झलक आई सामने, लॉन्च डेट भी हुई लीक

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment