---Advertisement---

Motorola Edge 70 5G ग्लोबल मार्केट्स में जल्द लॉन्च, लीक में सामने आई संभावित कीमत

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Motorola Edge 70 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Motorola Edge 70 5G स्मार्टफोन को बहुत जल्द ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, Lenovo के स्वामित्व वाले ब्रांड ने इस फोन की मौजूदगी को कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन Motorola Edge 60 के सक्सेसर की कथित प्राइसिंग और कलर ऑप्शन्स ऑनलाइन लीक हुए हैं।

Edge लाइनअप में आने वाला ये नया एडिशन 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आने की बात कही जा रही है। Motorola Edge 70 5G को Moto X70 Air का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है, जो जल्द ही चीन में डेब्यू करेगा।

Motorola Edge 70 5G की संभावित कीमत

टिप्स्टर पारस गुगलानी (@passionategeekz) ने अनअनाउंस्ड Motorola Edge 70 5G की कथित कीमत और कलर ऑप्शन्स X (पहले Twitter) पर लीक किए हैं। Guglani ने इसे लेकर कहा है कि, अपकमिंग Motorola Edge 70 5G EUR 690 (लगभग 70,000 रुपये) में मिलेगा और पैनटोन ब्रॉन्ज़ ग्रीन, पैनटोन गैजेट ग्रे और पैनटोन लिली पैड शेड्स में लॉन्च किया जाएगा।

Motorola Edge 70 कई वेरिएंट में होगा लॉन्च ?

टिप्स्टर ने यह भी कहा कि, Motorola Edge 70 5G 12GB + 512GB RAM और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में मिलेगा। हालांकि, ऐसी संभावना है कि, Motorola फोन जब भी पेश किया जाएगा। उस समय इसे और भी वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल Motorola की तरफ से इस फोन की मौजूदगी, इसके स्पेसिफिकेशन्स या लॉन्च टाइमलाइन को लेकर कोई भी जाकारी साझा नहीं की गई है।

फीचरडिटेल्स
स्मार्टफोनMotorola Edge 70 5G
रैम + स्टोरेज12GB RAM + 512GB स्टोरेज (अन्य वेरिएंट्स की संभावना)
डिस्प्लेफ्लैट डिस्प्ले, होल पंच कटआउट (सेल्फी कैमरा के लिए)
कैमरा सेटअपट्रिपल रियर कैमरा (3 सेंसर), कैमरा सेंसर रिंग्स पर कलर एक्सेंट्स
डिज़ाइनहल्का उठा हुआ कैमरा ऐरे, Moto AI बटन
लॉन्च जानकारीकंपनी की ओर से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं
हालिया लीककथित रेंडर्स ऑनलाइन लीक हुए

नई लीक कुछ दिन बाद आई है जब Motorola Edge 70 5G के कथित रेंडर्स ऑनलाइन सामने आए थे, जिसमें फ्लैट डिस्प्ले और हल्का उठा हुआ कैमरा ऐरे दिख रहा था, जिसमें तीन सेंसर शामिल थे। फोन के डिस्प्ले में सेल्फी शूटर के लिए होल पंच कटआउट नजर आ रहा था। रेंडर्स में कैमरा सेंसर रिंग्स के लिए कलर एक्सेंट्स और Moto AI बटन भी दिखा था।

Motorola Edge 70 कहां होगा लॉन्च ?

सूत्रों के अनुसार, Motorola Edge 70 को Moto X70 Air का ग्लोबल वेरिएंट माना जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, Moto X70 Air को इसी महीने के आखिर में चीनी मार्केट्स में लॉन्च किया जा सकता है।

Motorola Edge 70 5G

जिसमें थिन प्रोफाइल और AI कैपेबिलिटीज होंगी। इसे लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि ये Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट पर काम करेगा।

Motorola Edge 70 किसका है अपग्रेड वर्जन?

उम्मीद लगाई जा रही है कि, Motorola Edge 70 से Motorola Edge 60 का अपग्रेड वर्जन हो सकता है। वहीं, Motorola Edge 60 स्मार्टफोन को इसी साल जून माह इंडिया में लॉन्च किया गया था।

जिसकी कीमत 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट के लिए 25,999 रुपये थी। इस फोन में आपको 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 6.67-इंच डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा।

जिसमें दमदार MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट का उपयोग किया गया है। इतना ही नहीं, इसमें 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और 5,500mAh की बैटरी दी गई है।

लेखक की राय

Motorola Edge 70 5G एक प्रीमियम स्मार्टफोन के रूप में सामने आने वाल है, जो कि, 12GB RAM और 512GB स्टोरेज जैसे हाई-एंड कॉन्फिगरेशन के साथ। इसका डिजाइन, पैंटोन कलर ऑप्शन्स और AI फीचर्स इसे और शानदारी बनाता है।

लेकिन इसकी संभावित कीमत (लगभग ₹70,000) भारतीय मार्केट के माध्यम से देखा जाए तो काफी ज्यादा हो सकती है। अगर Motorola इसमें पावरफुल कैमरा और लेटेस्ट Snapdragon चिपसेट देता है, तो यह फ्लैगशिप कैटेगरी में मजबूत विकल्प साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Oppo Find X9 Pro: कैमरा डीटेल्स और दमदार फीचर्स लीक!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment