---Advertisement---

Motorola Edge 70 Ultra जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Moto X70 Air Pro

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Motorola Edge 70 Ultra: बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Motorola का नया हैंडसेट बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा। ह Motorola Edge 70 Ultra के डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। यह Motorola Edge 50 Ultra की जगह ले सकता है।

Motorola Edge 70 Ultra Features

चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर पोस्ट में एक टिप्सटर ने आने वाले स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में जानकारी लीक कर दिया है। वहीं, Motorola Edge 70 Ultra में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 5 का इस्तेमाल किया जा सकता है। जबकि, Motorola Edge 50 Ultra में Snapdragon 8s Gen 3 का उपयोग किया गया था।

फीचरविवरण
लीक स्रोतWeibo (चीन का माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म)
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 5
पिछला मॉडल प्रोसेसरMotorola Edge 50 Ultra – Snapdragon 8s Gen 3
डिस्प्ले साइज6.7 इंच फ्लैट OLED
डिस्प्ले रेजोल्यूशन1.5K
रिफ्रेश रेट120Hz
पिछला मॉडल डिस्प्ले6.7″ LTPS pOLED, 1.5K, 144Hz
रियर कैमरा सेटअप50MP प्राइमरी + 50MP अल्ट्रा-वाइड + 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो
कैमरा यूनिटट्रिपल रियर कैमरा

देखा जाए तो इस आगामी स्मार्टफोन में 6.7 इंच फ्लैट OLED डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है। Motorola Edge 50 Ultra में 6.7 इंच LTPS pOLED डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है।

Motorola Edge 70 Ultraस्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलने की उम्मीद है। जिसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल किया जा सकता है।

Motorola Edge 50 Ultra Specifications

जबकि, Motorola Edge 50 Ultra में 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं, हाल ही में Motorola Edge 70 Ultra का डिजाइन लीक हुआ था। यह टेक्सचर्ड रियर पैनल के साथ है। इसमें बाएं कोने पर ऊपर स्क्वेयर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। इसमें दायीं ओर पावर बटन और वॉल्यूम कंट्रोल हैं।

फीचरविवरण
Edge 50 Ultra टेलीफोटो कैमरा64MP टेलीफोटो
Edge 70 Ultra रियर डिजाइनटेक्सचर्ड रियर पैनल
कैमरा मॉड्यूल पोज़िशनऊपर बाएं कोने में स्क्वेयर कैमरा मॉड्यूल
बटन प्लेसमेंटदाईं ओर पावर बटन और वॉल्यूम कंट्रोल
भारत में लॉन्च संकेतअगले सप्ताह एक Motorola स्मार्टफोन पेश किया जा सकता है
Motorola Edge 70 रियर कैमरा50MP ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
Edge 70 कलर ऑप्शनPantone Gadget Grey, Pantone Lily Pad, Pantone Bronze Green

बता दें कि, भारत में मोटोरोला के एक स्मार्टफोन को अगले सप्ताह पेश करने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि, Motorola Edge 70 में आपको 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिल जाएगा। खासियत यह है कि, इसे कई कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा रहा है। जैसे कि, Pantone Gadget Grey, Pantone Lily Pad और Pantone Bronze Green

Motorola Edge 70 Battery & Camera

Motorola Edge 70

Motorola Edge 70 में आपको 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगा। जो कि, 1.5K रिजॉल्यूशन और 4,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 68 W वायर्ड और 15 W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.7 इंच AMOLED
रेजोल्यूशन1.5K
पीक ब्राइटनेस4,500 निट्स
बैटरी5,000mAh
चार्जिंग (वायर्ड)68W फास्ट चार्जिंग
चार्जिंग (वायरलेस)15W वायरलेस चार्जिंग
रियर कैमरा50MP प्राइमरी + 50MP अल्ट्रा-वाइड (Macro Vision)
फ्रंट कैमरा50MP
थर्मल मैनेजमेंटवेपर कूलिंग चैंबर
लॉन्च स्टेटसचुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में लॉन्च

Motorola Edge 70 के रियर कैमरा सेटअप में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और Macro Vision के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल जाएगा। जबकि, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। खास बात यह है कि, इसमें थर्मल मैनेजमेंट के लिए वेपर कूलिंग चैंबर दिया गया है। हाल ही में इस स्मार्टफोन को चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में पेश किया गया था।

लेखक की राय

Motorola Edge 70 Ultra प्रीमियम सेगमेंट में एक दमदार स्मार्टफोन साबित हो सकता है। Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर, 1.5K OLED डिस्प्ले और 50MP ट्रिपल कैमरा इसे फ्लैगशिप फील देते हैं। अगर कीमत संतुलित रही, तो यह Samsung और OnePlus को कड़ी टक्कर दे सकता है।

यह भी पढ़ें: एलन मस्क के X पर आया नया ‘Banger Badge’: जानिए क्या है यह फीचर और कैसे मिलेगा

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment