---Advertisement---

Motorola G06 में मिल सकता है MediaTek Helio G81 Extreme चिपसेट, जानें संभावित स्पेसिफिकेशंस

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Motorola G06

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Motorola का Motorola G06 स्मार्टफोन जल्द लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि, कुछ लीक्स के मुताबिक, इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिली है। वहीं इस साल की शुरुवात में कंपनी ने Motorola G05 को लॉन्च किया था। बता दें कि, Motorola G06 स्मार्टफोन में बेहतरीन चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जो कि, MediaTek Helio G81 Extreme है।

Motorola G06 मिल सकता है बेहतरीन फीचर्स?

XpertPick ने एक रिपोर्ट में बताया है कि इस स्मार्टफोन में आपको 6.88 इंच HD+ (720 × 1,640 पिक्सल्स) LCD स्क्रीन देखने को मिल सकती है। जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz होगा और260 ppi की पिक्सल डेंसिटी के साथ हो सकती है।

बता दें कि, स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इस फोन में Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन दिया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि Motorola के हर स्मार्टफोन में यह प्रोटेक्शन देखने को मिलता है।

इस स्मार्टफोन में आपको डुअल रियर कैमरा यूनिट में ऑटोफोकस के लिए सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी मिल सकता है। जबकि, इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। बता दें कि, यह फोन Android 15 के आधार पर बना है जो Hello UI पर काम करेगा।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले6.88 इंच HD+ (720 × 1,640 पिक्सल्स) LCD, 120Hz रिफ्रेश रेट, 260 ppi
स्क्रीन प्रोटेक्शनGorilla Glass 3
प्रोसेसरMediaTek Helio G81 Extreme
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 आधारित Hello UI
रियर कैमरा50MP प्राइमरी कैमरा (ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ), डुअल रियर सेटअप
फ्रंट कैमरा8MP सेल्फी कैमरा
बैटरी5,100mAh, 10W फास्ट चार्जिंग
RAM4GB (न्यूनतम)
कनेक्टिविटीWi-Fi, Bluetooth, LTE
अन्य जानकारीGeekbench, Demko और TÜV पर लिस्टिंग; IMEI डेटाबेस में कोडनेम “Lagos”

इस स्मार्टफोन को Geekbench, Demko और TÜV जैसी सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है। इससे Moto G06 की बैटरी कैपेसिटी, चिपसेट और ऑपरटिंग सिस्टम जैसे प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी मिली है। वहीं इसमें कनेक्टिविटी के लिए आपको कई शानदार ऑप्शन मिलेंगे। जैसे Wi-Fi, Bluetooth और LTE इत्यादि।

Motorola G06

Motorola G06 स्मार्टफोन में 5,100 mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है जो 10 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। IMEI के डेटाबेस से Moto G06 का कोडनेम Lagos होने का संकेत मिला है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G81 Extreme दिया जा सकता है। इसमें न्यूनतम 4 GB का RAM हो सकता है।

Moto G96 5G Specifications

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कंपनी हाल ही में Moto G96 5G को लॉन्च किया गया है। बता दें कि, इस फोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट दिया गया है। जिसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा। जबकि, इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

खास बात यह है कि, इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7s Gen 2 का उपयोग किया गया है। इस स्मार्टफोन को कई कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। जो कि, एश्ले ब्लू, ड्रेसडेन ब्लू, कैटेलिया ऑर्किड और ग्रीनर पेस्टर्स कलर्स है। इसमें 6.67 इंच का फुल HD+ 10 बिट 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले (2,400 x 1,080 पिक्सल्स) मिल जाएगा। जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है।

यह भी पढ़ें: Smart TV भी हो सकता है हैक, जानें कैसे करें पहचान और बचाव

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment