---Advertisement---

Nothing Phone 3 का डिजाइन हुआ लीक: इस बार नहीं मिलेगा फैंस का पसंदीदा फीचर

By Priti Yadav

Updated On:

Follow Us
Nothing Phone 3

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Nothing इस वक्त सभी की मनपसंद स्मार्टफोन कंपनी बन गई है। वहीं अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए Nothing अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone 3 को बहुत जल्द मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इस फोन को लेकर ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि, यह फोन बाकी फोन से काफी अलग होने वाला है।

वहीं इस बार कंपनी Glyph LED लाइट्स को हटा दी है। क्योंकि, इस जगह आपको डॉट मैट्रिक्स डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा। चलिए जानते हैं Nothing Phone 3 स्मार्टफोन के बारें में विस्तार से…

Nothing Phone 3 होगा सबसे अलग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Max Jambor ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें इस डिवाइस के डिजाइन को देखा गया। यह देखकर लोग यह उम्मीद लगा रहे हैं कि,यह फोन बाकी फोन से काफी अलग होने वाला है। कैमरा सेटअप को तीन लेयर में रियर पैनल पर रखा गया है।

डिज़ाइन एलिमेंटविवरण
कैमरा सेटअपतीन लेयर में रियर पैनल पर कैमरा, पहले के मॉडल से एकदम अलग
बैक पैनलट्रांसपेरेंट (पारदर्शी) डिज़ाइन
एज डिज़ाइनस्क्वेयर एज, जो इंडस्ट्रियल लुक देता है
बॉडी कलरवाइट बैक पैनल
बटन कलरब्लैक बटन
ओवरऑल लुकपारदर्शिता बरकरार, लेकिन ज्यादा रॉ और इंडस्ट्रियल फिनिश
लीक स्रोतMax Jambor द्वारा साझा की गई फोटो
Nothing Phone 3

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, फोन का बाकी डिवाइस ट्रांसपेरेंट ही रहने वाला है। लेकिन इतना कहा जा सकता है कि, यह फोन Nothing के बाकी फोन से बेहद अलग दिखने वाला है।

Nothing Phone 3 फीचर

बात की जाए Nothing Phone 3 स्मार्टफोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में तो कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि, Nothing Phone 3 में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

इस फोन में आपको 6.77 इंच का LTPO AMOLED पैनल डिसप्ले देखने को मिलेगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा।

डिज़ाइन एलिमेंटविवरण
कैमरा सेटअपतीन लेयर में रियर पैनल पर कैमरा, पहले के मॉडल से एकदम अलग
बैक पैनलट्रांसपेरेंट (पारदर्शी) डिज़ाइन
एज डिज़ाइनस्क्वेयर एज, जो इंडस्ट्रियल लुक देता है
बॉडी कलरवाइट बैक पैनल
बटन कलरब्लैक बटन
ओवरऑल लुकपारदर्शिता बरकरार, लेकिन ज्यादा रॉ और इंडस्ट्रियल फिनिश
लीक स्रोतMax Jambor द्वारा साझा की गई फोटो

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Nothing का यह फोन पहला होगा जो Android 16 पर बना है। Nothing Phone 3 को देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि, 12/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 68,355 रुपए हो सकता है और दूसरे 16/512GB वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 76,910 रुपये हो सकती है। यह फोन OnePlus 13 को ज़ोरदार टक्कर देगा।

यह भी पढ़े: Top 5 Antivirus Apps: Quick Fabulous जो आपके फ़ोन को virus से बचाएं, वह भी फ्री अभी करे इनस्टॉल

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment