---Advertisement---

Nothing Phone 3 गीकबेंच पर स्पॉट, लॉन्च से पहले फीचर्स लीक

By Priti Yadav

Updated On:

Follow Us
Nothing Phone 3

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Nothing अपने आने वाले नए स्मार्टफोन Nothing Phone 3 को सबसे ज्यादा शक्तिशाली बनाने जा रहा है। इसे लेकर कंपनी ने यह दावा कर दिया है की शानदार फोन को 1 जुलाई 2025 को लॉन्च किया जाएगा।

वही पेश होने से पहले ही एक गीकबेंच लिस्टिंग सामने आई है जिसमें फोन के बेहतर परफॉर्मेंस और फीचर्स के बारे में जानकारी मिली है। चलिए जानते हैं Nothing Phone 3 के बारे में विस्तार से…

मिलेगा जबरदस्त फीचर

रिपोर्ट्स के अनुसार, Nothing Phone 3 में तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिलेगा। जो कि,स्नैपड्रैगन 8एस जनरेशन 4 ने सिंगल कोर टेस्ट में 2,076 और मल्टी कोर में 6,577 है। जबकि, Nothing Phone 2 में स्नैपड्रैगन 8+ का प्रयोग किया गया है।

 Nothing Phone 3

खास बात यह है कि, सीईओ कार्ल पेई का कहना है कि, इस फोन में जो नया प्रोसेसर सीपीयू का इस्तमाल किया गया है जिससे परफॉर्मेंस में 36 प्रतिशत, GPU में 88 प्रतिशत और NPU में 60 प्रतिशत ग्रोथ मिलेगा। जिसके कारण फोन का परफॉमेंस और भी शानदार हो जाएगा।

Nothing Phone 3 Features, Specifications

Nothing Phone 3 एक शानदार फोन है। जिसमें आपको 16GB LPDDR5X RAM मिलेगा। जानकारी यह भी मिली है कि, यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है। जो Nothing OS 3.5 के साथ काम करता है।

वहीं दूसरी तरफ, Nothing अपने सॉफ्टवेयर का विस्तार करने में लगा हुआ है।कंपनी ने दावा किया है कि, इसमें 5 साल तक का अपडेट देखने को मिलेगा और इसी के साथ 7 साल का सिक्योरिटी पैच मिलेगा।

फीचरस्पेसिफिकेशन
रैम16GB LPDDR5X
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 बेस्ड Nothing OS 3.5
सॉफ्टवेयर अपडेट5 साल के OS अपडेट, 7 साल का सिक्योरिटी पैच
डिस्प्ले6.7 इंच LTPO AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
पीक ब्राइटनेस3000 निट्स
बैटरी5150mAh, 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग
प्राइमरी कैमरा50MP
प्रतिद्वंद्वीOnePlus 13

लीक में यह भी पता चला है कि, Nothing Phone 3 में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिल जाएगा। जो कि, LTPO AMOLED डिस्पले है। इस फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन का पीक ब्राइटनेस 3,000 निट्स है। जबकि पिछले मॉडल में 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस था।

इस फोन में आपको 5150mAh की बैटरी मिल जाएगी जो 100 वॉट वायर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देगा। इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। कैमरा और डिस्प्ले को लेकर Nothing Phone 3 का टक्कर वनप्लस 13 से हो सकता है।

यह भी पढ़ें: POCO F7 भारत में 24 जून को लॉन्च: 7550mAh बैटरी के साथ धमाकेदार एंट्री

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment