---Advertisement---

Nothing Phone 3 लॉन्च कंफर्म, OnePlus 13 को देगा कड़ी टक्कर

By Priti Yadav

Updated On:

Follow Us
Nothing Phone 3

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

क्या आपको भी Nothing Phone 3 को लेकर काफी क्रेज है। तो यह खबर आपके लिए हैं क्योंकि Nothing Phone 3 की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया गया है। मतलब कि बहुत जल्द अब ये मार्केट में पेश होने वाला है। सूचना अभी मिली है कि नथिंग का यह फोन Nothing Phone 2 का अपग्रेड हो सकता है।

इस फोन में आपको तगड़ा कैमरा और बेहतरीन डिजाइन देखने को मिलेगा। इस फोन की कीमत को लेकर कंपनी के CEO ने खुलासा कर दिया है। चलिए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में…

Nothing Phone 3 कब होगा लॉन्च?

लॉन्च डेट को लेकर नथिंग ने अपने आधिकारिक X हैडल पर लॉन्च डेट को लेकर जानकारी दी। जिसमें लिखा था कि यह फोन 1 जुलाई 2025 शाम 6 बजे पेश किया जाएगा। खास बात यह है कि फोन को भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में लॉन्च किया जाएगा।

यह फोन Nothing Phone 2 अपग्रेड होगा। जिसमें आपको बहुत कुछ मिलने वाला है। इस फोन की कीमत लगभग 90,000 रुपए है यानी कि 800 पाउंड। भारत में कीमत थोड़ी कम होगी। जो कि 65000 से 70000 के बीच में हो सकती हैं।

Nothing Phone 3

Notning Phone 3 में मिलेगा बड़ा अपग्रेड

आप Notning Phone के दीवाने हैं और इस कंपनी का फोन लेने के बारे में सोच रहे हैं। तो यह आपके लिए अच्छी खबर है क्योंकि इस नथिंग के इस नए Nothing Phone 3 फोन में आपको एक धमाकेदार अपग्रेड देखने को मिलेगा।

वहीं दूसरी तरफ कंपनी अपने इस नए फोन यानी कि फोन के बैक से Glyph इंटरफेस हटाने वाली है।इस बात की पुष्टि खुद कंपनी की तरफ से आया है। इस फोन में आपको OnePlus 13 की तरह सर्कुलर रिंग वाला कैमरा देखने को मिलेगा।

Notning Phone 3 फीचर

इस Notning Phone 3 के फीचर्स कि बात करें तो इसमें आपको कई शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। बात कि जाए स्क्रीन की तो इसमें आपको 6.77 इंच का AMOLED LTPO डिस्प्ले मिल जाएगा। यह शानदार फोन 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिलेगा। इसमें आपको 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल जाएगी। जिससे आप धूप में भी अपने फोन को आसानी से चला सकते हैं।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले6.77 इंच AMOLED LTPO डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट120Hz हाई रिफ्रेश रेट
पीक ब्राइटनेस3,000 निट्स
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
रैम और स्टोरेज12GB रैम, 512GB तक स्टोरेज
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid (Google Gemini AI फीचर्स के साथ)
AI फीचर्सCircle-to-Search, Smart Drawer, Voice Transcription, Built-in AI Assistant
बैटरी5,500mAh बैटरी
चार्जिंग50W वायर्ड, 20W वायरलेस चार्जिंग
कैमरा (रियर)ट्रिपल कैमरा – 50MP + 50MP + 50MP
कैमरा (फ्रंट)32MP सेल्फी कैमरा
डिज़ाइनसर्कुलर रिंग कैमरा, Glyph इंटरफेस नहीं
अन्य फीचर्सAI इंटीग्रेशन, स्टाइलिश डिज़ाइन

प्रोसेसर की बात करें तो एक दम जबरदस्त हैं क्योंकि आपको इस Nothing Phone 3 फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का तगड़ा प्रोफेसर मिलने वाला है। इसमें आपको 12GB का रैम और 512GB का स्टोरेज आसानी से मिल जाए।

Notning Phone 3 में मिलेगा शानदार कैमरा

Nothing Phone 3 के इस फोन में आपको एक बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जो कि 5,500mAh की है। यह फोन 50वॉट के चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और इसकी के साथ 20वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। Notning Phone 3 में आपको Google का Gemini AI फीचर भी मिलेगा साथ ही इसमें आपको AI से रिलेटेड कई सारे फीचर मिलेंगे।

इसी के साथ इस Nothing Phone 3 फोन का कैमरा ट्रिपल होगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल के तीन कमरे आपको मिलेंगे और वही बात की जाए फ्रंट कैमरे की तो इसमें भी आपको 32 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा मिलने जा रहा है।

यह भी पढ़ें: अब दिमाग से चलेगा iPhone? Apple की Brain Control तकनीक चौंका देगी!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment