---Advertisement---

Nothing Phone (3a) Lite आज होगा लॉन्च: 8 GB RAM और बड़ी बैटरी के साथ धांसू फीचर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Nothing Phone (3a) Lite

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Nothing Phone (3a) Lite की प्राइसिंग और स्पेसिफिकेशंस एक बार फिर से लीक हो गई हैं। देखा जाए तो, यह फोन पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है। इतना ही नहीं, इस डिवाइस को इससे पहले गीकबेंच पर भी देखा गया है। लॉन्च से पहले अब इस फोन को लेकर एक और लीक सामने आ चुकी है।

जिसमें आपको इस फोन की रैम, स्टोरेज कंफीग्रेशन, कलर वेरिएंट्स समेत कई महत्वपूर्ण चीजों के बारे में जाकारी हासिल हुई है। तो चलिए जानते हैं विस्तार से Nothing Phone (3a) Lite के बारे में..

Nothing Phone (3a) Lite रैम और स्टोरेज

Nothing Phone (3a) Lite का लॉन्च 29 अक्टूबर यानी आज के दिन होने वाला है। बता दें कि, लॉन्च से पहले फोन को लेकर कई लेटेस्ट लीक सामने आई है जो इसकी प्राइसिंग और स्पेसिफिकेशंस के बारे में खुलासा करता है। इसी के साथ टिप्स्टर पारस गुगलानी ने फोन को लेकर यह कहा है कि इसमें आपको 8 जीबी रैम, और 128 जीबी स्टोरेज देखने को मिलने वाली है।

हालांकि यह सिंगल वेरिएंट होगा या अन्य कंफिग्रेशन मॉडल भी आएंगे, इस बारे में टिप्स्टर ने विस्तार से नहीं बताया है। फोन दो कलर वेरिएंट्स- ब्लैक और व्हाइट में पेश किया जा सकता है।

Nothing Phone (3a) Lite स्पेसिफिकेशन

Nothing Phone (3a) Lite भारत में Rs 20000 के सेग्मेंट को कहीं न कहीं टारगेट जरूर करने वाला है। वहीं, अभी तक जितने भी लीक समाने आए हैं जिसमें स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाएगा।

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
फोन का नामNothing Phone (3a) Lite
अनुमानित कीमत (भारत)लगभग ₹20,000
डिस्प्ले साइज6.77-इंच फुल HD+ AMOLED
रिफ्रेश रेट120Hz
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300
GPUMali-G615 MC2
रैम8GB
स्टोरेज128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 (Nothing OS पर आधारित, अनुमानित)
डिज़ाइनट्रांसपेरेंट बैक पैनल, सिंगल Glyph लाइट
सेग्मेंट टारगेटबजट मिड-रेंज (₹20,000 सेगमेंट)
मुख्य हाइलाइट्स120Hz AMOLED डिस्प्ले, Dimensity 7300 चिपसेट, प्रीमियम डिजाइन

वहीं, इसी के साथ इस फोन में आपको 6.77-इंच फुल HD+ AMOLED स्क्रीन देखने को मिल जाएगी। वहीं, इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इसमें Mali-G615 MC2 GPU, 8GB रैम और 128GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज होने की बात कही गई है।

Nothing Phone (3a) Lite कैमरा सेटअप

Nothing Phone (3a) Lite

फोन ने गीकबेंच पर सिंगल-कोर टेस्ट में 1,003 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,925 पॉइंट स्कोर देखने को मिला है। वहीं, इस फोन को Android 15 के साथ लॉन्च किया जाएगा। बात करें कैमरा सेटअप की तो, इसमें आपको डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलेगी।

स्पेसिफिकेशनजानकारी
फोन का नामNothing Phone (3a) Lite
अनुमानित कीमत (भारत)₹20,000 (सेगमेंट टारगेट)
डिस्प्ले6.77-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट120Hz
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300
GPUMali-G615 MC2
रैम8GB
स्टोरेज128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 (Nothing OS के साथ)
गीकबेंच स्कोर (सिंगल-कोर)1,003 पॉइंट
गीकबेंच स्कोर (मल्टी-कोर)2,925 पॉइंट
रियर कैमरा सेटअप50MP प्राइमरी + 50MP टेलीफोटो लेंस
फ्रंट कैमरा32MP सेल्फी कैमरा
बैटरीअनुमानित बड़ी बैटरी (संभावित 5000mAh+)
चार्जिंग सपोर्टफास्ट चार्जिंग सपोर्ट (विवरण लॉन्च के समय स्पष्ट होगा)
डिज़ाइनट्रांसपेरेंट बैक, सिंगल Glyph लाइट
लॉन्च डेट4 नवंबर 2025
मुख्य हाइलाइट्स120Hz AMOLED डिस्प्ले, Android 15, Dimensity 7300 चिपसेट, डुअल 50MP कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा

जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस देखने को मिल सकता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है। बात दें कि, इस फोन को 4 नवंबर से सेल के लिए तैयार कर दिया जाएगा।

लेखक की राय

Nothing Phone (3a) Lite अपने सेग्मेंट में एक आकर्षक विकल्प बन सकता है। कंपनी ने डिजाइन और डिस्प्ले क्वालिटी पर पहले की तरह खास ध्यान दिया है। मीडियाटेक Dimensity 7300 चिपसेट और Android 15 का सपोर्ट इसे और भी प्रतिस्पर्धी बनाता है। अगर कीमत वाकई ₹20,000 के आसपास रहती है, तो यह फोन बजट रेंज में एक मजबूत दावेदार साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Internet स्पीड में जापान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड – Netflix की सभी मूवीज सेकंड में होंगी डाउनलोड

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment