---Advertisement---

Nothing Phone 3a पर Amazon डील में ₹3000 की बड़ी छूट, जानें ऑफर डिटेल्स ?

By Priti Yadav

Updated On:

Follow Us
Nothing Phone 3a

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Nothing Phone 3a एक शानदार फोन है। इस फोन में आपको एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिलेंगे। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक शानदार मौका है। क्योंकि, Amazon के वेबसाइट पर Nothing Phone 3a पर बंपर छूट मिल रहा है।

खास बात यह है कि कम कीमत के साथ आपको और भी कई ऑफर मिलने वाले हैं। जिससे आप इस फोन को और भी कम कीमत के साथ अपने घर ले जा सकते हैं। चलिए जानते हैं Nothing Phone 3a की कीमत के बारे में…

Nothing Phone 3a Offers, Discount

Nothing Phone (3a) एक शानदार फोन है। यह फोन ग्राहकों को बेहद पसंद आता है। कम कीमत के साथ इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स और परफॉमेंस मिलने वाला है। Nothing Phone 3a में आपको 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाएगा । इस वेरिएंट की कीमत Amazon पर लगभग 22,985 रूपये है l खास बात यह है कि इस फोन को बीते मार्च 2025 में मार्केट में पेश किया गया था।

फीचरडिटेल्स
वेरिएंट8GB RAM + 128GB स्टोरेज
लॉन्च प्राइस (मार्च 2025)₹24,999
अमेजन लिस्टिंग प्राइस₹22,985
बैंक ऑफरएक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 7.5% (₹1000 तक) की छूट
डिस्काउंट के बाद कीमत₹21,985
एक्सचेंज ऑफरअधिकतम ₹21,600 तक की बचत
एक्सचेंज शर्तेंऑफर फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगा

तब इसकी कीमत 24,999 रुपए थी l लेकिन अभी आप इस फोन को खरीदते हैं तो आपको बैंक से डिस्काउंट भी मिल जाएगा। अगर आप Nothing Phone 3a फोन को एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 7.5% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। मतलब कि 1000 रूपए तक जिससे इस फोन की कीमत 21,985 रुपए हो जाएगी। हालांकि आपको यहां पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

जिससे आप अपना 21,600 रुपए आसानी से बचा सकते हैं। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर की कीमत आपको तब ज्यादा अच्छी मिलेगी। जब आपके फोन की कंडीशन बेहतरीन हो इसके साथ आपके फोन का मॉडल क्या है? अगर ये दोनों अच्छा होगा तो आपको कीमत भी दमदार मिलेगी

Nothing Phone 3a Specifications

Nothing Phone 3a फोन में आपको एक शानदार डिस्प्ले मिल जाएगी जो कि 6.77 इंच है। यह स्क्रीन FHD+ फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले के साथ तैयार किया गया है। इस फोन का रेजोल्यूशन 1080×2392 पिक्सल है। बात की जाए रिफ्रेश रेट की तो आपको 30-120Hz देखने को मिल जाएगा। इस फोन में सैंपलिंग रेट भी दिया गया है जो 240Hz है।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले साइज6.77 इंच FHD+ फ्लेक्सिबल AMOLED
रेजोल्यूशन1080 x 2392 पिक्सल
रिफ्रेश रेट30Hz – 120Hz एडेप्टिव
टच सैंपलिंग रेट240Hz
पीक ब्राइटनेस3000 निट्स
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 (4nm), ऑक्टा-कोर
GPUएड्रेनो 720
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 बेस्ड Nothing OS 3.1
बैटरी5000mAh
चार्जिंग सपोर्ट50W फास्ट चार्जिंग

Nothing Phone 3a में 3000 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस मिल जाएगा। जिससे आप धूप में भी अपने फोन को आसानी से चला पाएंगे। यह फोन तगड़ा प्रोसेसर के साथ तैयार किया गया है। जो कि एड्रेनो 720 जीपीयू के साथ ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 4nm प्रोसेसर है।

Nothing Phone 3a

खास बात यह है कि यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बनाया गया है। जो कि OS 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है इसके साथ ही इस फोन में आपको एक बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो 5000mAh है। जो 50 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Nothing Phone 3a कैमरा सेटअप

Nothing Phone 3a फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा और 8 MP KA अल्ट्रा वाइड लेंस जबकि 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिल जाएगा। वहीं अगर फ्रंट यानी सेल्फी कैमरे की बात करें तो 32MP का शानदार कैमरा मिल जाएगा।

कैमरा टाइपस्पेसिफिकेशन
प्राइमरी कैमरा50MP, f/1.88 अपर्चर, OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन)
अल्ट्रा वाइड कैमरा8MP, f/2.2 अपर्चर, 114° फील्ड ऑफ व्यू
टेलीफोटो कैमरा50MP, 2x ऑप्टिकल ज़ूम + 30x डिजिटल ज़ूम
फ्रंट कैमरा32MP सेल्फी कैमरा

जिससे आप अपने सभी पल को इस कैमरे में आसानी से कैद कर पाएंगे। इस फोन में अभी आपको कनेक्टिविटी के सारे ऑप्शन मिलेंगे। जैसे 5G, ड्यूल sim 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और एनएफसी इत्यादि।

यह भी पढ़ें:iPhone 17 Air का बेंड टेस्ट वायरल: Apple का सबसे पतला iPhone भी नहीं टूटा!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment