Nubia का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nubia Z80 Ultra को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। वहीं, इस फ्लैगशिप हैंडसेट में आपको 144Hz रिफ्रेश रेट, अल्ट्रा फास्ट टच सैंपलिंग और आई प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएगा। वहीं, इस फोन में 6.85 इंच का बड़ा 2K AMOLED डिस्प्ले है और यह क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट को सपोर्ट करता है।
जो इसे काफी पावरफुल बनाता है। इस फोन की खास बात यह है कि, इसमें आपको 7,200mAh की बड़ी बैटरी, AI-असिस्टेड कैमरा सिस्टम और प्रोफेशनल गेमिंग के लिए खास फीचर्स भी हैं। तो चलिए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से…
Nubia Z80 Ultra की कीमत
कीमत की बात करें तो नूबिया Z80 अल्ट्रा के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 यानी लगभग 61,600 रुपये है जिसमें आपको 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है, जबकि 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,299 यानी लगभग 65,300 रुपये है। वहीं, 16GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,699 यानी लगभग 70,200 रुपये है। डिवाइस फैंटम ब्लैक और कंडेंस्ड लाइट व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है।
Nubia Z80 Ultra के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नूबिया के इस डिवाइस में 6.85-इंच 2K AMOLED डिस्प्ले मिलता है। डिवाइस में X10 अंडर-स्क्रीन ल्यूमिनस मटीरियल, 144Hz का रिफ्रेश रेट इसे और भी बेहतर बना देता है। डिवाइस SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन और AI ट्वाइलाइट आई प्रोटेक्शन से लैस है।
Nubia Z80 Ultra स्मार्टफोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही फोन में आपको 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल जाएगा। वहीं यह फोन एंड्रॉइड 16 के आधार पर बना है। जो MyOS 16 पर काम करेगा।
गेमिंग के लिए खास इंतजाम

इस फोन की खास बात यह है कि, इसे गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इसमें आपको रेड मैजिक क्यूब इंजन गेमिंग मिलेगा जो इसे और भी बेहतर बनाता है, जबकि सुपर-लार्ज 3D आइस स्टील VC वाला कंपोजिट लिक्विड मेटल कूलिंग सिस्टम गेमिंग के दौरान फोन की हीट को पहले की अपेक्षा काफी कम कर सकता है। यह हैंडसेट यूजर्स को Synopsys Touch IC और फिजिकल गेमिंग कीज के जरिए प्रोफेशनल लेवल का कंट्रोल देता है।
Nubia Z80 Ultra के कैमरा फीचर्स
कैमरा की बात करें तो, Nubia Z80 Ultra काफी शानदार है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इस डिवाइस में Neovision Taishan AI इमेजिंग 5.0 सिस्टम का उपयोग किया गया है। वहीं, इस डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का लाइट एंड शैडो मास्टर 990 फ्लैगशिप कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही डिवाइस में 64-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस का इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस में आपको 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी मिल रहा है।
सेल्फी के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके अलावा, डिवाइस में 7,200mAh की बैटरी और 90W वायर्ड और 80W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
लेखक की राय
Nubia Z80 Ultra अपने फ्लैगशिप सेगमेंट में एक दमदार और प्रीमियम स्मार्टफोन साबित हो सकता है। इसमें दिया गया Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, 144Hz 2K AMOLED डिस्प्ले और 7,200mAh की बैटरी इसे परफॉर्मेंस और गेमिंग दोनों के लिए बेहतरीन बनाते हैं। साथ ही, इसका AI-संचालित कैमरा सिस्टम और उन्नत कूलिंग टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल यूज़र्स को भी आकर्षित करती है। कुल मिलाकर यह डिवाइस हाई-परफॉर्मेंस और फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Meta ने WhatsApp और Messenger में नए अलर्ट जोड़े – स्कैम से सजग करने के लिए आसान उपाय