---Advertisement---

OnePlus 13s पर मिल रही है बड़ी छूट! कॉम्पैक्ट साइज में दमदार परफॉर्मेंस और प्रीमियम फीचर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
OnePlus 13s

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

वैसे Flipkart की दिवाली सेल समाप्त हो चुकी है। लेकिन खास बात यह है कि, फेस्टिव ऑफर्स अभी भी चल रहा हैं। आप सोच रहें होंगे कि कैसे ? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Flipkart इस समय कुछ पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर शानदार और धमाकेदार डिस्काउंट दे रहा है। बता दें कि, अभी तक की सबसे खास डील OnePlus 13s पर चल रही है।

OnePlus 13s उन यूजर्स के लिए एक शानदार ऑप्शन है जो कॉम्पैक्ट डिजाइन पसंद करते हैं लेकिन परफॉर्मेंस से कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं।

लेकिन, ध्यान देने वाली बात यह है कि, ऐसे ऑफर्स ज्यादा समय तक एक्टिव नहीं रहते हैं। इसका मतलब यह है कि, अगर आप दिलचस्पी रखते हैं तो जल्दी इस ऑफर का फायदा उठा लें वरना पछताना पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं इस ऑफर के बारे में विस्तार से…

OnePlus 13s पर ये है डील

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि, OnePlus 13s एक शानदार स्मार्टफोन है। वहीं इस फोन को भारत में 54,999 रुपये कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि, Flipkart पर इस फोन के (Green Silk, 256 GB, 12 GB RAM) वेरिएंट पर 5,010 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत घटकर 49,989 रुपये हो गई है।

डिटेल्सजानकारी
स्मार्टफोन का नामOnePlus 13s
लॉन्च कीमत (भारत)₹54,999
वेरिएंटGreen Silk (256GB स्टोरेज, 12GB RAM)
वर्तमान ऑफर कीमत (Flipkart)₹49,989
डिस्काउंट₹5,010 (फ्लैट डिस्काउंट)
एक्सचेंज ऑफरपुराने फोन पर अधिकतम ₹38,850 की बचत
मुख्य ऑफर्सफ्लैट डिस्काउंट + एक्सचेंज बेनिफिट्स
उपलब्धता प्लेटफॉर्मFlipkart
फोन की खासियतप्रीमियम डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस, 5,850mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग

खास बात यह है कि, यहां ग्राहक को एक नहीं कई ऑफर मिलने वाले हैं। साथ ही, अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आप अपना काफी पैसा बचा सकते हैं। मतलब कि 38,850 रुपये की बचत कर सकते हैं।

OnePlus 13s स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

OnePlus 13s स्मार्टफोन में आपको 6.32-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसमें आपको 120Hz का डायनामिक रिफ्रेश रेट, 460ppi और 1,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिल जाएगा। इतना ही नहीं, इस फोन में आपको डिस्प्ले Dolby Vision, HDR10+ और HDR Vivid को भी सपोर्ट मिलेगा।

OnePlus 13s
स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
डिस्प्ले6.32-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट
पिक्सेल डेंसिटी460ppi
पीक ब्राइटनेस1,600 निट्स
डिस्प्ले सपोर्टDolby Vision, HDR10+, HDR Vivid
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Elite
रैम12GB LPDDR5X
स्टोरेज ऑप्शंस256GB / 512GB UFS 4.0
बैटरी5,850mAh
चार्जिंग सपोर्ट80W फास्ट चार्जिंग
रियर कैमरा50MP Sony LYT-700 (OIS) + 50MP (2X टेलीफोटो)
फ्रंट कैमरा32MP
कनेक्टिविटीWi-Fi 7, Bluetooth 6.0, NFC, USB Type-C, डुअल सिम
सेंसरइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, जायरोस्कोप, e-कंपास, IR रिमोट
अन्य फीचर्सकॉम्पैक्ट डिजाइन, प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी

इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 12GB LPDDR5X RAM और 256GB/512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। खास बात यह है कि, ये कॉम्पैक्ट फोन 5,850mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट में उपलब्ध है।

बहुत करें कैमरा सेटअप की तो, OnePlus 13s में आपको OIS के साथ 50MP Sony LYT-700 सेंसर और 50MP (2X ऑप्टिकल जूम) टेलीफोटो लेंस मिल जाएगा। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा मिल जाएगा। इसके अलावा फोन में Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0, NFC, डुअल सिम, USB Type-C, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, IR रिमोट, जायरोस्कोप और e-कंपास जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

लेखक की राय

OnePlus 13s उन यूजर्स के लिए बेहतरीन डिवाइस है जो एक कॉम्पैक्ट लेकिन पावरफुल स्मार्टफोन की तलाश में हैं। शानदार डिस्प्ले, प्रीमियम डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस इसे अपने सेगमेंट में खास बनाते हैं। कैमरा क्वालिटी भी फ्लैगशिप लेवल की है। अगर आप OnePlus का फैन हैं तो यह डील मिस नहीं करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: OpenAI ने किया Sora ऐप का बड़ा अपडेट – एडिटिंग, कैमियोज़ और अब Android यूज़र्स के लिए भी!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment