---Advertisement---

OnePlus 13s की सेल शुरू, iPhone को टक्कर देने वाला फोन; जानें खास ऑफर

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
OnePlus 13s

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

OnePlus 13s फोन की बिक्री आज से शुरू हो चुकी है। इस सेल की शुरुवात 12 जून दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। अभी इस फोन को आप Amazon और कम्पनी के आधिकारिक वेबसाइट या किसी भी ऑनलाइन ऑफलाइन वेबसाइट से खरीद सकते है।

OnePlus 13s में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस सेल के दौरान आपको एक नहीं कई फीचर्स मिलने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं OnePlus 13s की कीमत के बारे में…

पहली बिक्री में मिलेंगे खास कीमत

OnePlus 13s फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध हैं। जो 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में उपलब्ध है। स्कूल की शुरुआती कीमत 54,999 रुपए है। जबकि टॉप मॉडल वेरिएंट की कीमत के बारे में बात करें तो वह आपको 59,999 में मिलेगा। लेकिन पहले सेल में अगर आप इस फोन को खरीदने हैं तो ₹5000 का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। जिसे इस फोन को आप कीमत के साथ अपने घर ले जा सकते हैं।

OnePlus 13s

OnePlus 13s आपको 3 रंगों में मिल जाएगा। जैसे पिंक सैटिन, ब्लैक वॉलवेट और ग्रीन सिल्क। इसके साथ अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं तो आपको ₹5000 का बोनस मिलेगा। जिससे इस फोन की कीमत और भी कम हो जाएगी।

OnePlus 13s कीमत ऑफर प्राइस

  • 12GB RAM + 256GB 54,999 रुपये 49,999 रुपये
  • 12GB RAM + 512GB 59,999 रुपये 54,999 रुपये

कंपनी अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए एक और ऑफर लेकर आई है जिसमें आपको 180 दिन का फ्री रिप्लेसमेंट प्लान मिलेगा। लेकिन अगर आप अपने फोन को 1 जुलाई से पहले खरीदते हैं तो यह ऑफर आपको मिलेगा। इसके साथ अगर आपके स्क्रीन पर ग्रीन लाइन कभी भी दिखेगा तो कंपनी उसे फ्री में रिप्लेस करेगी।

OnePlus 13s के फीचर्स

  • इस शानदार फ्लैगशिप फोन में आपको एक तगड़ा प्रोसेसर मिलेगा। जोकि Qualcomm Snapdragon 8 Elite है। इसमें आपको 12GB रैम और 512 GB तक का स्टोरेज मिल जाएगा और फोन की रैम को आप 24GB तक आसानी से अधिक बढ़ा सकते हैं।
  • यह फोन गेमिंग के लिए काफी शानदार है क्योंकि इसमें आपको 4400 MM2 का ग्लेशियर वेपर चैंबर कूलिंग फीचर मिल जाएगा। जिससे की गेम खेलते वक्त आपका फोन गर्म नहीं होगा।
  • फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है जो OxygenOS 15 पर काम करता है। इस फोन का परफॉर्मेंस और भी बेहतरीन हो जाता है।
  • इसमें आपको कई सारे फीचर्स मिल जाएंगे जैसे इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP65 रेटिंग, वाईफाई, ब्लूटूथ इत्यादि।
  • फोन में आपको एक बड़ी बैटरी मिल जाएगी जो 5850mAh की है जो की 80 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन में आपको iPhone 16 की तरह मल्टीफंक्शन बटन मिल जाएगा। जिससे फोन चलाना और भी आसान हो जाएगा।
कैटेगरीस्पेसिफिकेशन विवरण
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Elite
रैम12GB (24GB तक एक्सपेंडेबल)
स्टोरेज512GB तक
कूलिंग सिस्टम4400mm² ग्लेशियर वेपर चेंबर (VC)
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 आधारित OxygenOS 15
AI फीचरपहला OnePlus फोन OnePlus AI के साथ
वाई-फाई चिपडेडिकेटेड W1 Wi-Fi चिप
डिस्प्ले6.32 इंच FHD+ AMOLED ProXDR डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट120Hz
ब्राइटनेस1600 निट्स (पीक)
डिस्प्ले प्रोटेक्शनक्रिस्टल शील्ड ग्लास
सर्टिफिकेशनIP65 रेटिंग
फिंगरप्रिंटइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
कनेक्टिविटीWi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, GPS, 5.5G
बैटरी5,850mAh
चार्जिंग80W फास्ट चार्जिंग
फिजिकल बटनमल्टी-फंक्शन बटन (iPhone 16 जैसा)
रियर कैमरा50MP OIS मेन कैमरा + 50MP टेलीफोटो
जूम सपोर्ट2x ऑप्टिकल + 20x डिजिटल जूम
फ्रंट कैमरा32MP सेल्फी कैमरा
ऑडियोडॉल्बी विजन, HDR10+ सपोर्ट
  • इस कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन में आपको 6.32 इंच का स्क्रीन मिल जाएगा। जोकि FHD+ AMOLED ProXDR डिस्प्ले है। वहीं दूसरी तरफ इस फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट है।
  • इस फोन में आपको 1600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस भी मिल जाएगा। जिससे इस फोन को आप धूप में भी आसानी से चला सकते हैं।
  • इस फोन आपको डॉल्वी विजन भी मिल जाएगा। खास बात यह है कि यह फोन HDR10+ जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।
  • इस फोन के डिस्प्ले में आपको क्रिस्टल शील्ड ग्लास का प्रोटेक्शन भी मिलेगा। जिससे फोन का स्क्रीन लंबे समय तक चलेगा। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ बना है।
  • OnePlus 13s के बैक में आपको डुअल कैमरा का सेटअप मिल जाएगा। इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा जबकि 50 मेगापिक्सल का आपको टेलीफोटो कैमरा भी मिल जाएगा।
  • बात की जाए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की तो आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। जिससे आप अपने शानदार पल को इस फोन में कैद कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3: क्या यह फोन 2025 का सबसे बड़ा धमाका बनने वाला है?

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment