---Advertisement---

OnePlus 13s की कीमत हुई 52,000 से भी कम! Amazon Great Freedom Sale में शानदार ऑफर

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
OnePlus 15

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 का आज आखिरी दिन है। वहीं अगर आप OnePlus 13s स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए शानदार मौका हो सकता है। क्योंकि, इस वक्त इस फोन पर बंपर डिस्काउंट चल रहा है।

यहां आपको एक नहीं कई ऑफर देखने को मिल सकता है। वहीं इस फोन का परफॉमेंस काफी तगड़ा है। तो चलिए जानते हैं OnePlus 13s स्मार्टफोन के ऑफर के बारे में…

OnePlus 13s Price & Offers

OnePlus 13s स्मार्टफोन एक बेहतरीन फोन है। जिसमें आपको कई शानदार फीचर्स मिल जाएंगे। बता दें कि, अगर आप 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीदते हैं तो इसकी कीमत आपको 54,998 रुपए पड़ेगी।

वेरिएंटकीमत (₹)बैंक ऑफर (SBI क्रेडिट कार्ड)डिस्काउंट के बाद कीमत (₹)एक्सचेंज ऑफर (₹)
12GB RAM + 256GB54,998₹3,00051,99847,250 (मॉडल और कंडीशन के अनुसार)

बात की जाए बैंक ऑफर की तो, अगर आप इस फोन का ट्रांजैक्शन एसबीआई क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो ₹3000 का डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके बाद इस फोन की कीमत 51,988 रुपए हो जाएगी।

oneplus 13s

सबसे ज्यादा बजट आपको एक्सचेंज ऑफर पर मिलेगा। जो कि 47,250 रुपए है। लेकिन यह कीमत दिए गए एक्सचेंज फोन के मॉडल और कंडीशन के आधार पर मिलेगा।

OnePlus 13s Features & Specifications

OnePlus 13s में आपको 6.32 इंच की LTPO डिस्प्ले मिल जाएगी। जिसका रेजोल्यूशन 2640×1216 पिक्सल है। जबकि रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन का परफॉमेंस बेहतरीन है। क्योंकि, इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.32 इंच LTPO AMOLED
रेजोल्यूशन2640 x 1216 पिक्सल
रिफ्रेश रेट120Hz
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Elite
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15, OxygenOS 15
बैटरी5850mAh
चार्जिंग80W SUPER VOOC फास्ट चार्जिंग
प्राइमरी कैमरा50 मेगापिक्सल
सेकेंडरी कैमरा50 मेगापिक्सल टेलीफोटो
फ्रंट कैमरा32 मेगापिक्सल
कनेक्टिविटीDual SIM, Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0, NFC, GPS, USB Type-C
डाइमेंशन्स (LxWxT)150.8 x 71.7 x 8.2 मिमी
वजन185 ग्राम

यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है। जो OxygenOS 15 पर काम करता है। इस फोन में आपको 5,850mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो 80 वॉट SUPER VOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा। वहीं 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया जा रहा है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाएगा। जिससे दमदार फोटो आप अपने फोन में ले सकते हैं।

इसमें आपको कनेक्टिविटी के सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। जैसे कि सिम, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6.0, एनएफसी, जीपीएस और टाइप सी पोर्ट शामिल है। 13s की लंबाई 150.8 मिमी, चौड़ाई 71.7 मिमी, मोटाई 8.2 मिमी और वजन 185 ग्राम है।

यह भी पढ़ें: सऊदी के टेक प्रेमियों के लिए बड़ी खबर: Apple लेकर आ रहा है अपना स्टोर ऑनलाइन! जाने क्या कुछ कहा?

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment