---Advertisement---

OnePlus 13s भारत में जल्द होगा लॉन्च: कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और दमदार फीचर्स

By Priti Yadav

Updated On:

Follow Us
oneplus 13s
---Advertisement---

अगर आप भी OnePlus ब्रांड को पसंद करते हैं और एक नए एंड्रॉयड फोन की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। OnePlus अपने नए फ्लैगशिप कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन OnePlus 13s को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि चीन में इसी फोन को OnePlus 13T के नाम से जाना जाता है। लेकिन भारत में इसे ‘कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप’ के तौर पर पेश किया जाएगा।

वनप्लस 13s में सबसे दमदार चीज़ है इसका Snapdragon 8 Gen 3 Elite चिपसेट, जिसे अभी तक का सबसे तेज एंड्रॉयड प्रोसेसर माना जा रहा है। इसके साथ ही, इस फोन में मिलेगा एक 6.32 इंच का कॉम्पैक्ट AMOLED डिस्प्ले, जो हाई ब्राइटनेस और पावर एफिशिएंसी के साथ आता है। इस स्क्रीन साइज़ के चलते यह फोन OnePlus के बाकी बड़े मॉडल्स से अलग और हैंडी होगा।

भारत में नहीं होगा कौन सा रंग लॉन्च?

पहले बताया गया था कि फोन दो रंगों ब्लैक वेलवेट और पिंक स्टेन में आएगा। लेकिन हाल ही में जारी एक टीज़र से पता चला है कि इसमें एक तीसरा रंग भी शामिल होगा, एलिगेंट ग्रीन। हालांकि, चीन में यह फोन एक और रंग ‘ग्रे’ में भी पेश किया गया है, लेकिन भारत में उस वेरिएंट की लॉन्चिंग की संभावना काफी कम है।

‘Plus Key’: वनप्लस का नया मास्टरस्ट्रोक

OnePlus 13s में एक बिल्कुल नया फिजिकल कंट्रोल बटन भी होगा, जिसे कंपनी ने नाम दिया है ‘Plus Key’। यह बटन पूरी तरह से कस्टमाइजेबल होगा और यूजर्स इसे अपने हिसाब से शॉर्टकट्स के लिए सेट कर सकेंगे। यह फीचर iPhone के एक्शन बटन की तरह काम करेगा, जिससे फोन की परफॉर्मेंस और एक्सपीरियंस दोनों अपग्रेड हो जाएंगे।

image 76

इस फोन की बिक्री Amazon India, OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट, और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए की जाएगी। वनप्लस की डिवाइसेज़ अमेजन पर खासा पॉपुलर रहती हैं, इसलिए यहां पर डिवाइस के लॉन्च ऑफर्स की भी उम्मीद की जा सकती है।

प्राइस को लेकर क्यों हैं ख़ामोशी?

जहां एक ओर OnePlus ने स्पेसिफिकेशंस और कलर ऑप्शंस को टीज़ कर दिया है, वहीं कीमत को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह फोन ₹45,000 से ₹70,000 की प्राइस रेंज में आ सकता है। कुछ रिपोर्ट्स इसकी शुरुआती कीमत ₹50,000 के आसपास बताती हैं।

अगर ऐसा होता है, तो OnePlus 13s का सीधा मुकाबला Google Pixel 9a और iPhone 16e जैसे पॉपुलर स्मार्टफोनों से होगा।

गौरतलब है कि मार्केट में कॉम्पैक्ट स्मार्टफोनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। जहां Google और Apple पहले ही इस कैटेगरी में सक्रिय हैं, वहीं अब OnePlus भी इस रेस में अपनी मजबूत एंट्री कर रहा है। OnePlus 13s उन यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है जो एक छोटा लेकिन पावरफुल एंड्रॉयड स्मार्टफोन चाहते हैं, और Pixel जैसे ब्रांड्स से हटकर कुछ नया आज़माना चाहते हैं।

यह भी पढ़े: मैंने Apple के CEO से कहा है कि भारत में प्लांट मत लगाना” ट्रंप की चेतावनी और भारत की भूमिका

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment