---Advertisement---

OnePlus 15: 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा नया फ्लैगशिप, IECEE लिस्टिंग में खुलासा

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
OnePlus 15

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में से एक OnePlus का OnePlus 15 जल्द लॉन्च किया जा सकता है। वहीं फोन की लिस्टिंग भी हो चुकी है। कमाल की बात यह है कि, OnePlus 15 में Qualcomm के आगामी चिप का उपयोग किया गया है।

OnePlus 15 फीचर्स

सर्टिफिकेशन साइट IECEE पर OnePlus के एक स्मार्टफोन की मॉडल नंबर – CPH2747 के साथ लिस्टिंग किया गया है। XpertPick की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यह मॉडल नंबर आगामी OnePlus 15 का है। इतना ही नहीं यह स्मार्टफोन 121 W के एडैप्टर के साथ दिखाई दे सकता है।

वहीं वनप्लस 15 में 120 W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाएगा। वनप्लस 13 में 100 W वायर्ड और 50 W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट था। इससे पहले कुछ लीक में बताया गया था कि इस स्मार्टफोन में 7,000 mAh या इससे अधिक कैपेसिटी वाली बैटरी हो सकती है। OnePlus 13 में 6,000 mAh की बैटरी थी।

OnePlus 15 कलर

हाल ही में एक टिप्सटर ने वनप्लस 15 के डिजाइन को लीक किया था और इसके साथ ही इस स्मार्टफोन के RAM और स्टोरेज के विकल्पों की जानकारी दी है। यह स्मार्टफोन स्क्वेयर रियर कैमरा मॉड्यूल और राउंडेड ऐजेज के साथ दिख रहा है।

image 27

इसे 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज के अलावा 12 GB + 512 GB, 16 GB + 256 GB और 16 GB + 512 GB के विकल्पों में उपलब्ध कराया जा सकता है। जबकि 16 GB के RAM और 1 TB की स्टोरेज का एक और वेरिएंट देखने को मिल जाएगा। बता दें कि, OnePlus 15 को पर्पल, टाइटेनियम और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध हो सकता है।

OnePlus 15 चिपसेट

SmartPrix की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस स्मार्टफोन में कंपनी का खुद डिवेलप किया हुआ कैमरा इंजन पहली बार इस्तेमाल किया जाएगा। इससे इस स्मार्टफोन की फोटो और वीडियो प्रोसेसिंग कैपेबिलिटी बेहतर हो सकती है। OnePlus का कथित कैमरा इंजन एडवांस्ड एल्गोरिद्म्स को इंटीग्रेट कर लो लाइट की स्थिति में परफॉर्मेंस में बढ़ोतरी कर सकता है।

बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर OnePlus के एक स्मार्टफोन की मॉडल नंबर – PLK110 के साथ लिस्टिंग हुई है। यह OnePlus 15 हो सकता है। इसमें ऑक्टाकोर Qualcomm का Armv8 चिपसेट दिख रहा है। यह आगामी Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Jio यूज़र्स को मिला तोहफ़ा: 3 महीने का JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त!

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment