---Advertisement---

OnePlus 15 5G अक्टूबर में होगा लॉन्च, जानें कीमत और धांसू स्पेसिफिकेशन्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
OnePlus 15 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

OnePlus ने अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लॉन्च की डेट से पर्दा आखिरकार उठा दिया है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी अक्टूबर में OnePlus 15 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। वही इस फोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा।

इसके बाद वनप्लस का यह फोन ग्लोबल मार्केट के लिए तैयार किया जाएगा। आपको बता दें कि, वनप्लस ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन को टीज करते हुए इसका Sand Storm कलर वेरिएंट को दिखा दिया है। यह रंग फोन को प्रीमियम लुक दे रहा रहा है।

OnePlus 15 5G भारत में कब लॉन्च होगा?

OnePlus 15 5G स्मार्टफोन को चीन में 27 अक्टूबर को लॉन्च कर दिया जाएगा। वहीं उम्मीद यह लगाई जा रही है कि, वनप्लस इस फोन को भारत और ग्लोबल मार्केट में जनवरी 2026 तक लॉन्च कर सकता है। OnePlus पहले ही इस ग्लोबल लॉन्च को लेकर जानकारी शेयर कर चुका है। लेकिन, कंपनी ने अभी तक ऑफिशियल डेट कन्फर्म नहीं की है।

OnePlus 15 5G Features

जानकारी के लिए बता दें कि, OnePlus 15 के बारे में यह बताया जा रहा है कि, यह फोन एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ नजर आएगा। इसी के साथ यह इंडस्ट्री का पहला फोन होने वाला है जो माइक्रो-आर्क ऑक्सीडेंट ट्रीटमेंट के साथ देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि, इस ट्रीटमेंट का प्रयोग मैटल में सिरेमिक कोटिंग के लिए हाई-वोल्टेज प्लाज्मा प्रोसेस के लिए किया जाता है।

वनप्लस ने इस फोन को लेकर यह दावा है कि, इस ट्रीटमेंट से यह फोन के फ्रेम को टाइटेनियम के मुकाबले डेढ गुना और एल्यूमिनियम के मुकाबले 3.4 गुना मजबूत बना देगा। वहीं, इस फोन का रियर पैनल फाइबर ग्लास का बना हुआ है। इसके साथ ही कंपनी ने रियर कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन भी पहले को अपेक्षा चेंज कर दिया है।

फीचर/स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
बॉडी फ्रेमएल्यूमिनियम फ्रेम, माइक्रो-आर्क ऑक्सीडेंट ट्रीटमेंट के साथ
फ्रेम स्ट्रेंथटाइटेनियम से 1.5x और एल्यूमिनियम से 3.4x मजबूत
रियर पैनलफाइबर ग्लास
रियर कैमरा मॉड्यूलडिजाइन अपडेटेड, पुराने मॉडल से अलग
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5
कूलिंग सिस्टमनया, परफॉर्मेंस बेहतर बनाने वाला
मजबूती तकनीकसिरेमिक कोटिंग के लिए हाई-वोल्टेज प्लाज्मा प्रोसेस
लॉन्चसबसे पहले चीन में, भारत में बाद में उपलब्ध
अन्य फीचर्सहाई-एंड परफॉर्मेंस, बेहतर थर्मल मैनेजमेंट, नया डिजाइन रियर कैमरा

स्पेक्स की बात करें तो OnePlus 15 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही फोन में नया कूलिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाएगा।

OnePlus 15 5G

जो इस फोन के परफॉर्मेंस को और भी तगड़ा यानी कि, कई गुना बेहतर बनाएगा। रिपोर्ट्स से यह पता चला है कि, इस फोन लिए इंडियन फैन्स को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। जैसे कि आप सभी को पता है कि, कंपनी सबसे पहले इसे चीन में लॉन्च करेगी।

OnePlus 15 5G की संभावित कीमत

वहीं उम्मीद यह भी लगाई जा रही है कि, OnePlus 15 5G को भारत में 70 हजार से 75 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। देखा जाए तो, कंपनी इस फोन की कीमत वनप्लस 13 के बराबर रख सकती है। लेकिन कंपनी ने कीमत में बढ़ोतरी को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है।

लेखक की राय

OnePlus 15 5G अपने दमदार Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, नए कूलिंग सिस्टम और बेहद मजबूत फ्रेम टेक्नोलॉजी के कारण प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लिस्ट में सबसे ऊपर रहने वाला है। इसका Sand Storm कलर और नया कैमरा डिज़ाइन लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है।

हालांकि, कीमत 70–75 हज़ार के बीच होने से यह iPhone 16 और Samsung Galaxy S25 Ultra जैसे फ्लैगशिप फोन्स को सीधी टक्कर देगा। कुल मिलाकर, यह फोन परफॉर्मेंस और डिजाइन दोनों ही मामलों में OnePlus के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Amazon Fire टैबलेट्स अब चलेंगे Android पर, रिपोर्ट में खुलासा!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment