OnePlus अगले हफ्ते ऑफिशियल स्तर पर OnePlus 15 को चीनी बाजार में लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन को लेकर लोगों का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि, 27 अक्टूबर को चीन में वनप्लस 15 लॉन्च होगा जो कि वनप्लस 13 का अपग्रेड वर्जन है, जिसके बाद नवंबर में यह बड़े स्तर पर लॉन्च होगा।
भारत में आधिकारिक साइट पर वनप्लस 15 की माइक्रोसाइट भी लाइव की जा चुकी है। लेकिन, वनप्लस ने वनप्लस 14 नाम को फिलहाल के लिए स्किप किया है जो कि चीन में 4 नंबर को अपशकुन माना जाता है। अब लॉन्च से पहले ही हम आपको वनप्लस 15 के बारे में खास 10 बातों के बारे में बता रह हैं।
OnePlus 15 की 10 खासियतें
वनप्लस 15 डिस्प्ले
वनप्लस 15 में आपको 6.78 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz होगा जो कि ऐसा करने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा।
OnePlus 15 डिजाइन
वनप्लस 15 के रियर में स्क्वाअर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा। जो कि पिछले मॉडल OnePlus 13s के जैसा ही होगा। वहीं, इसके अलावा कंपनी धूल पर बेस्ड सैंडस्ट्रॉम कलर भी लॉन्च कर सकती है।
OnePlus 15 का बिल्ड
वनप्लस 15 मेंएयरोस्पेस ग्रेड नैनो सिरेमिक मेटल फ्रेम देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं, इस फोन को पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग मिल गई है।
OnePlus 15 प्रोसेसर
वनप्लस 15 फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
OnePlus 15 कैमरा
वनप्लस 15 इस बार OnePlus के पहले इन हाउस कैमरा इंजन DetailMax के साथ देखने को मिलेगा। जिसे चीन में Lumo ने नाम से कहा जाएगा। OnePlus इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देगा। जिसमें आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP टेलीफोटो कैमरा होगा। यह स्मार्टफोन 120fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट करेगा।

OnePlus 15 की बैटरी
वनप्लस 15 में इस साल कंपनी 7,300mAh की बड़ी बैटरी का उपयोग की है। जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
OnePlus 15 में गेमिंग
वनप्लस 15 गेमर्स के लिए शानदार ऑप्शन है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इस फोन में गेमिंग के दौरान बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एक अलग G2 गेमिंग नेटवर्क चिप का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसमें तेज टच रिस्पॉन्स के लिए एंड्रॉइड का पहला टच डिस्प्ले सिंक भी है।
OnePlus 15 में कूलिंग
OnePlus 15 में ग्लेशियर कूलिंग सिस्टम और बड़ा वेपर चैंबर देखने को मिलेगा। वहीं, OnePlus 15 में थर्मल इंसुलेशन के लिए नया ग्लेशियर सुपरक्रिटिकल एरोजेल भी दिया गया है।
OnePlus 15 का डाइमेंशन
फोन के डाइमेंशन की बात करें तो OnePlus 15 की मोटाई सिर्फ 8.1 मिमी और वजन करीबन 211 ग्राम होगा। जो कि यूजर्स को एक बेहतरीन अनुभव देगा।
OnePlus 15 की कीमत
वनप्लस ने अभी तक अपने नए स्मार्टफोन वनप्लस 15 की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन, अफवाहों और लीक्स की माने तो, कीमत OnePlus 13 जैसी हो सकती है जो कि भारत में 72,999 में लॉन्च हुआ था।
लेखक की राय
वनप्लस 15 अपने प्रीमियम डिज़ाइन, दमदार Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और 7,300mAh की विशाल बैटरी के साथ फ्लैगशिप सेगमेंट में एक नया मानक स्थापित कर सकता है। 165Hz डिस्प्ले और DetailMax कैमरा इंजन इसे खास बनाते हैं। अगर कंपनी कीमत को प्रतिस्पर्धी रखती है, तो वनप्लस 15 इस साल का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Google Photos का धमाकेदार फीचर: ‘Meme’ बनाएं एक क्लिक में!












