---Advertisement---

OnePlus 15 कल होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और अनुमानित कीमत

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Oneplus 15

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

OnePlus कल यानी कि 13 नवंबर, 2025 को अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रहा है। वहीं, आगामी वनप्लस स्मार्टफोन Qualcomm के Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

बता दें कि, इस स्मार्टफोन में आपको 7,300mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो 120W वायर्ड और 50W वायरलेस फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। खास बात यह है कि, OnePlus 15 स्मार्टफोन गेमर्स और लवर्स के लिए G2 गेमिंग नेटवर्क चिप भी मिलेगी। तो चलिए जानते हैं OnePlus 15 के लॉन्च से पहले डिजाइन, स्पेसिफिकेशंस से लेकर अनुमानित कीमत आदि के बारे में विस्तार से…

OnePlus 15 Price (Expected)

OnePlus 15 अभी तक लीक्स के तहत बहुत अच्छा स्मार्टफोन है। वहीं, इस फोन के आधिकारिक कीमत का खुलासा कल किया जाएगा। लेकिन अब तक लीक्स और अफवाहों से यह पता चला है कि यह बाजार में 65,000 से 75,000 रुपये के बीच पेश किया जा सकता है।

विवरणजानकारी
स्मार्टफोन का नामOnePlus 15
लॉन्च समयशाम 7 बजे (भारत में)
सेल शुरू होने का समयरात 8 बजे (उसी दिन)
संभावित कीमत (लीक्स के अनुसार)₹65,000 – ₹75,000
स्थितिआधिकारिक कीमत का खुलासा कल होगा
मुख्य जानकारीअभी तक लीक्स के मुताबिक OnePlus 15 एक प्रीमियम और शानदार स्मार्टफोन माना जा रहा है

जानकारी के लिए बता दें कि, OnePlus भारत में 7 बजे OnePlus 15 को लॉन्च करेगा। वहीं यह स्मार्टफोन उसी दिन 8 बजे बिक्री के लिए मौजूद हो जाएगा।

OnePlus 15 Specifications (Expected)

OnePlus ने अभी तक भारत में आने वाले OnePlus 15 के स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, भारतीय मॉडल में कई फीचर्स चीनी वेरिएंट जैसे होने की संभावना जताई जा रही है।

OnePlus 15

जानकारी के लिए बता दें कि, OnePlus 15 में आपको 6.78 इंच की BOE फ्लेक्सिबल ओरिएंटल OLED डिस्प्ले मिल जाएगी। जिसका 1.5K रेजोल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट है। इसी के साथ कंपनी ने यह भी खुलासा कर दिया है कि भारत में यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस होगा। वहीं, इस स्मार्टफोन में आपको 7,300mAh की बैटरी मिल जाएगी जो कि 120W वायर्ड और 50W वायरलेस फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

स्पेसिफिकेशनविवरण
मॉडल नामOnePlus 15
डिस्प्ले6.78 इंच BOE फ्लेक्सिबल ओरिएंटल OLED डिस्प्ले
रेजोल्यूशन1.5K
रिफ्रेश रेट165Hz
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट
बैटरी क्षमता7,300mAh
चार्जिंग सपोर्ट120W वायर्ड और 50W वायरलेस फ्लैश चार्जिंग
गेमिंग फीचरG2 गेमिंग नेटवर्क चिप — बेहतर कनेक्टिविटी और स्मूद फ्रेम रेट के लिए
टच फीचरटच डिस्प्ले सिंक टेक्नोलॉजी — तेज टच रिस्पॉन्स के लिए
कूलिंग सिस्टमग्लेशियर कूलिंग सिस्टम (एरोजेल इंसुलेशन + अल्ट्रा-थिन वेपर चैंबर)
अन्य विशेषताएंचीनी वेरिएंट जैसे फीचर्स भारतीय मॉडल में भी मिलने की उम्मीद

खास बात यह है कि, गेमिंग लवर्स के लिए इसमें G2 गेमिंग नेटवर्क चिप मिलेगी, जिसे कनेक्टिविटी स्टेबिलिटी बढ़ाने और हाई-फ्रीक्वेंसी वाले गेमप्ले के दौरान भी एक फ्लैट फ्रेम रेट बनाए रखने के लिए डिजाइन किया गया है।

वहीं, टच डिस्प्ले सिंक फीचर के साथ यह तुरंत टच रिस्पॉन्स भी करता है। वहीं, इस बार थर्मल्स में एक बड़ा अपग्रेड भी देखने को मिल रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि, इस बार OnePlus 15 में ग्लेशियर कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है, जो एरोजेल इंसुलेशन को अल्ट्रा-थिन वेपर चैंबर के साथ जोड़ता है जिससे लगातार प्रेशर में भी परफॉर्मेंस बेहतर रहे।

कैमरा

बात करें कैमरा सेटअप की तो OnePlus का फ्लैगशिप स्मार्टफोन स्क्वाअर शेप ट्रिपल लेंस होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड है। जो OxygenOS 16 पर काम करता है।

लेखक की राय

OnePlus 15 अपने शानदार डिजाइन, पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और बड़े 7,300mAh बैटरी पैक के साथ फ्लैगशिप सेगमेंट में मजबूत एंट्री करने जा रहा है। गेमर्स के लिए इसमें G2 गेमिंग नेटवर्क चिप और ग्लेशियर कूलिंग सिस्टम जैसे फीचर्स इसे खास बनाते हैं। कैमरा और चार्जिंग क्षमताओं में भी यह फोन काफी दमदार साबित हो सकता है। कुल मिलाकर, OnePlus 15 एक संतुलित और हाई-परफॉर्मेंस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के रूप में उम्मीदों पर खरा उतर सकता है।

यह भी पढ़ें: Apple का नया iPad Pro होगा और भी पावरफुल, मिलेगी नई M6 चिप और कूलिंग टेक्नोलॉजी

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment