---Advertisement---

OnePlus 15: Snapdragon प्रोसेसर और 7,300mAh बैटरी वाला दमदार 5G स्मार्टफोन

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Oneplus 15

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

वनप्लस ने आखिरकार चीन में अपना शानदार Oneplus 15 के लॉन्च की लॉन्च डेट पर मुहर लगा दी है। बता दें कि, यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन इस हफ्ते के एन्ड में OnePlus ऐस 6 के साथ चीन में पेश किया जाएगा। डिवाइस में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, कंपनी ने आगामी हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा आखिरकार कर दिया है।

इतना ही नहीं इस डिवाइस में एंड्रॉइड 16 पर बेस्ड कलरओएस 16 मिलने वाला है। वनप्लस ऐस 6 केवल चीनी मार्केट ही नहीं बल्कि भारत सहित अन्य बाजारों में भी जल्द ही लॉन्च हो सकता है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

वेबसाइट पर लॉन्च से पहले हुए लिस्ट

वनप्लस ने गुरुवार को वीबो पर एक पोस्ट में यह कन्फर्म कर दिया है कि Oneplus 15 और वनप्लस ऐस 6 कल यानी 17 अक्टूबर को चीन में पेश कर दिया जाएगा। जबकि, वनप्लस ऐस 6 अभी के लिए कंपनी की चीनी वेबसाइट पर ‘Coming Soon’ टैग के साथ लिस्ट किया गया है, जबकि वनप्लस 15 प्री-रिजर्वेशन के लिए अभी से ही मौजूद है।

OnePlus 15 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 15 काफी शानदार और दमदार स्मार्टफोन है। वहीं, स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 165Hz दिया है। जबकि, 1.5K रेजोल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि, कंपनी इस फ्लैगशिप डिवाइस में 3rd Gen की BOE ओरिएंटल स्क्रीन का इस्तेमाल की है। जिसके चारों तरफ आपको 1.15mm बेजल मिल जाएगा।

 Oneplus 15
फीचरविवरण
डिस्प्ले टाइपOLED (3rd Gen BOE ओरिएंटल स्क्रीन)
रेजोल्यूशन1.5K
रिफ्रेश रेट165Hz
बेजल साइज1.15mm
ब्राइटनेसपिछली जनरेशन (OnePlus 13) से 30% अधिक
पावर एफिशिएंसीOnePlus 13 की तुलना में 10% कम बिजली खपत
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite Gen 5
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16 बेस्ड ColorOS 16
डिज़ाइनफ्लैगशिप लेवल प्रीमियम बिल्ड

इसे लेकर कंपनी का यह दावा है कि, डिस्प्ले वनप्लस 13 की तुलना में 10 परसेंट कम बिजली की खपत करेगी और 30 परसेंट ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले भी देगी। यह फोन Android 16 के आधार पर बना है। जो ColorOS 16 पर काम करेगा। साथ ही फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट मिलेगा।

OnePlus 15 के कैमरा स्पेक्स

Oneplus 15 के कैमरा सेटअप की बात करें तो, इसमें ट्रिपल रियर देखने को मिल जाएगा। जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। खास बात यह है कि, इसमें आपको 73,00mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

लेखक की राय

वनप्लस 15 अपने लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट और बेहतरीन डिस्प्ले क्वालिटी के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।
इसका 165Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K OLED स्क्रीन गेमिंग व मल्टीमीडिया अनुभव को बेहद स्मूद बनाएंगे।
ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप और 7,300mAh बैटरी इसे पावर व परफॉर्मेंस दोनों का बेहतरीन कॉम्बो बनाते हैं।
अगर इसकी कीमत प्रतिस्पर्धी रखी गई, तो यह फोन फ्लैगशिप मार्केट में नए रिकॉर्ड बना सकता है।

यह भी पढ़ें: Honor Power 2: दमदार बैटरी और नए डिस्प्ले फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment