वनप्लस ने पिछले हफ्ते एक ऑनलाइन इवेंट में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। वहीं, इस इवेंट के एन्ड में, कंपनी ने OnePlus 15R स्मार्टफोन को भी टीज कर दिया है। देखा जाए तो, इसी कड़ी में अब कंपनी ने अपकमिंग डिवाइस की पहली टीजर इमेज को भी साझा कर दी है।
ध्यान से देखें तो, इस नए टीजर में आपको पावर ऑन लिमिट्स ऑफ टैगलाइन लिखा हुआ दिखाई देगा। वहीं, इस फोन में आपको ब्लैक और ग्रीन कलर में मेटल फ्रेम भी देखने को मिलेंगे। इसी के साथ इस फोन की तस्वीर में आपको बाईं ओर प्लस बटन भी दिखाई देगा।
OnePlus 15R में मिलेगा डुअल रियर कैमरा
शेयर किए गए फोटो को अगर ध्यान से देखें तो इसमें आपको डुअल रियर कैमरे दिखाई दे रहा है, जबकि वनप्लस 13R में ट्रिपल कैमरे देखने को मिले थे। कैमरा के बगल में एक एलईडी फ्लैश भी दिख रही है। इसे लेकर OnePlus ने यह कन्फर्म कर दिया है कि, फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 16-बेस्ड ऑक्सीजनओएस 16 पर चलेगा।
वनप्लस 15R के खास फीचर्स
हालिया रिपोर्ट्स की माने तो, इस अपकमिंग OnePlus 15R में आपको 6.83-इंच का 1.5K 165Hz AMOLED डिस्प्ले मिलने वाला है। इसी के साथ इस फोन को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट या स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी
इतना ही नहीं, OnePlus 15R में आपको अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा देखने को मिल सकता है। वहीं, OnePlus 15R डिवाइस में आपको 100W या फिर 120W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाएगा। इसके साथ ही डिवाइस में 7800mAh या 8000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की संभावना जताई जा रही है।
दिसंबर में हो सकता है लॉन्च
रिपोर्ट्स की माने तो, कंपनी इस फोन को दिसंबर में कभी भी लॉन्च कर सकती है। वहीं, OnePlus 15R की सेल Amazon.in के अलावा वनप्लस इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर्स पर होने की सम्भावना जताई जा रही है। देखा जाए तो, आने वाले हफ्तों में कंपनी फोन की लॉन्च डेट और इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में जानकारी साझा कर सकती है।
लेखक की राय
OnePlus 15R इस बार परफॉर्मेंस और बैटरी सेगमेंट में बड़ा गेम-चेंजर साबित हो सकता है, खासकर 165Hz AMOLED डिस्प्ले और 8000mAh तक की बैटरी जैसी खूबियों के साथ। डुअल कैमरा सेटअप भले ही थोड़ा साधारण लगे, लेकिन प्रोसेसर और चार्जिंग स्पीड इसे दमदार बनाते हैं। डिजाइन में मेटल फ्रेम और नई टैगलाइन इसे और प्रीमियम फील देते हैं। कुल मिलाकर, यह फोन अपनी कीमत रेंज में काफी प्रतिस्पर्धा पैदा करेगा।
यह भी पढ़ें: Mobile Phones Under 20000: अगर आपको भी चाहिए 20,000 में सबसे दमदार फोन, तो यहां जानें कौन है नंबर 1?













