---Advertisement---

OnePlus 15R लॉन्च कन्फर्म: 50MP कैमरा और 7800mAh बैटरी वाला बजट फोन

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
OnePlus 15R

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

OnePlus 15R स्मार्टफोन बहुत जल्द ही भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। वहीं, वनप्लस ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को OnePlus 15 स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च के दौरान इसे टीज किया है। जहां इस अपकमिंग OnePlus 15R स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले इसके शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कुछ जानकारी मिली है।

हालांकि, OnePlus 15R स्मार्टफोन के बारे में ऐसा बताया जा रहा है कि यह फोन OnePlus Ace 6 का रिब्रांड वर्जन होने वाला है। वहीं, वनप्लस का यह फोन Qualcomm के Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 16GB तक रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus 15R लॉन्च टाइमलाइन

OnePlus 15 के ग्लोबल लॉन्च के दौरान कंपनी ने अपकमिंग OnePlus 15R स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज कर दिया है। इसी के साथ टिपस्टर योगेश बरार ने यह दावा किया है कि, यह फोन दिसंबर के मध्य तक कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत इस साल जनवरी में लॉन्च हुए OnePlus 13R जितनी ही होंगी। यह फोन 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

OnePlus 15R के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Ace 6 स्मार्टफोन चीन में पेश हो चुका है। वहीं, इस फोन को लेकर यह जानकारी दी गई है कि, भारत और ग्लोबल मार्केट में यही फोन OnePlus 15R के नाम से लॉन्च करेगा। खास बात यह है कि, वनप्लस का यह फोन एंड्रॉयड 16 पर आधारित है।

OnePlus 15R

जिसमें OxygenOS 16 का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, वनप्लस के इस फोन में 6.83-इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K (1,272×2,800 पिक्सल), 165Hz तक रिफ्रेश रेट और 5,000 तक निट्स ब्राइटनेस है। इस फोन में 7,800mAh की बैटरी, 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलेगा।

फीचरडिटेल्स
चीन मॉडलOnePlus Ace 6
भारत/ग्लोबल नामOnePlus 15R
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16 आधारित OxygenOS 16
डिस्प्ले6.83-इंच फ्लैट AMOLED
रेजोल्यूशन1.5K (1272×2800 पिक्सल)
रिफ्रेश रेट165Hz
ब्राइटनेस5,000 निट्स पीक
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Elite
Wi-Fi चिपG2 Wi-Fi चिप
रैम16GB तक LPDDR5X Ultra RAM
स्टोरेज1TB तक UFS 4.1
बैटरी7,800mAh
चार्जिंग120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग
फिंगरप्रिंट सेंसर3D अंडर-डिस्प्ले
रियर कैमरा50MP प्राइमरी + 8MP अल्ट्रावाइड
फ्रंट कैमरा16MP सेल्फी कैमरा

OnePlus 15R स्मार्टफोन में आपको Qualcomm का Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिल जाएगा। इतना ही नहीं, इसके साथ ही इस फोन में आपको G2 Wi-Fi चिप, 16GB तक की LPDDR5X Ultra रैम और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज मिल जाएगा।

खास बात यह है कि, वनप्लस के इस फोन में आपको 3डी अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाएगा। बात करें कैमरा की तो, इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

लेखक की राय

OnePlus 15R अपने शक्तिशाली Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 165Hz AMOLED डिस्प्ले के कारण प्रीमियम परफॉर्मेंस देने वाला स्मार्टफोन साबित हो सकता है। 7,800mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग इसे लंबे समय तक चलने वाला और तेज़ी से चार्ज होने वाला फोन बनाते हैं। कैमरा सेटअप संतुलित है, हालांकि इसका फोकस परफॉर्मेंस और बैटरी पर अधिक दिखाई देता है। कुल मिलाकर, यह फोन OnePlus 13R का दमदार अपग्रेड बनकर मिड-प्रीमियम सेगमेंट में बड़ी चुनौती पेश करेगा।

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Xbox Cloud Gaming – अब बिना कंसोल भी खेलिए हाई-क्वालिटी गेम!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment