---Advertisement---

OnePlus 15R जल्द लॉन्च होने वाला है भारत में, जानें क्या होंगी खास खूबियां

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
OnePlus 15R

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

OnePlus अब अपना नेक्स्ट-जेनरेशन फ्लैगशिप किलर, OnePlus 15R स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में इंट्रोड्यूस करने वाला है। इसी के साथ में OnePlus Pad Go 2 टैबलेट को भी लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है।

देखा जाए तो, इस डिवाइस की माइक्रोसाइट Amazon और ऑफिशियल ई-स्टोर पर पहले से ही लाइव है। खास बात यह है कि, कंपनी ने कुछ स्पेसिफिकेशन्स को कन्फर्म कर दिया है। जिसमें परफॉर्मेंस, सॉफ्टवेयर और ड्यूरेबिलिटी शामिल है। तो चलिए जानते हैं OnePlus 15R इंडिया की लॉन्च डेट, स्पेसिफिकेशन्स, प्राइस रेंज और दूसरी डिटेल्स के बारे में विस्तार से…

OnePlus 15R इंडिया लॉन्च डेट

OnePlus 15R स्मार्टफोन को भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने यह कन्फर्म किया है कि इसमें OnePlus Pad Go 2 को भी इंट्रोड्यूस किया जाएगा। डिवाइस Amazon, OnePlus ई-स्टोर, रिटेल चैनल पार्टनर्स और OnePlus स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

OnePlus 15R स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 15R स्मार्टफोन में आपको 6.83-इंच का AMOLED पैनल डिसप्ले मिल सकता है। जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट होगा। खास बात यह है कि, इस डिवाइस में Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। जो कि, तगड़ा प्रोसेसर है।

ये 16GB RAM और 1TB स्टोरेज तक के साथ पेयर किया जा सकता है। यह डिवाइस Android 16 पर आधारित है। जो ColorOS 6 पर काम करेगा। डिवाइस में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ इंडस्ट्री-फर्स्ट 8,300mAh बैटरी आ सकती।

OnePlus 15R

बात करें कैमरा सेटअप की तो, इस फोन में OIS के साथ 50MP मेन सेंसर और 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर देखने को मिल सकता है। लेकिन जब बात आती है सेल्फी कैमरा की तो, उत्साह सबका बढ़ जाता है। उम्मीद है कि, इस फोन में सेल्फी के लिए, 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.83-इंच AMOLED
रिफ्रेश रेट165Hz
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 5
RAM (संभावित)16GB तक
स्टोरेज (संभावित)1TB तक
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16 आधारित ColorOS 6
बैटरी8,300mAh (इंडस्ट्री-फर्स्ट)
चार्जिंग100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग
रियर कैमरा50MP (OIS) + 8MP अल्ट्रावाइड
फ्रंट कैमरा16MP सेल्फी कैमरा
डस्ट/वॉटर प्रूफ रेटिंगIP66 / IP68 / IP69K (संभावित)
स्थितिअभी केवल लीक और अनुमानित डिटेल्स

खास बात यह है कि, इस डिवाइस को पानी और धूल से बचाव के लिए IP66, IP68, या IP69k रेटिंग मिल सकती है। मैं आपको फिर से बताना चाहूंगी कि,ये डिटेल्स अभी तक कन्फर्म नहीं हुई है।

OnePlus 15R इंडिया प्राइस रेंज

OnePlus 15R की कीमत लगभग 45,000 होने की संभावना जताई जा रही है। जो कि, OnePlus 13R की इनिशियल लॉन्च से लगभग 3,000 रुपये ज्यादा हो सकती है। हालांकि, एक्जैक्ट प्राइसिंग अलग हो सकती है और लॉन्च पर रिवील होगी।

लेखक की राय

OnePlus 15R अपने दमदार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी की वजह से इस बार सच में फ्लैगशिप किलर साबित हो सकता है। डिज़ाइन और ड्यूरेबिलिटी में भी कंपनी ने बेहतर काम किया है, जिससे फोन प्रीमियम कैटेगरी में टिक सकता है। कैमरा सेटअप ठीक-ठाक है, लेकिन असली गेम परफॉर्मेंस और बैटरी ही खेलने वाली है।
अगर कीमत 45,000 के आसपास रहती है, तो यह फोन value-for-money ऑप्शन बन सकता है।

यह भी पढ़ें: एलन मस्क के X पर आया नया ‘Banger Badge’: जानिए क्या है यह फीचर और कैसे मिलेगा

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment